![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/09ea95e4-c5c8-48b4-b3c7-9d0ab62ae2a4/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_37_31.jpeg)
Nepal Prime Minister in Varanasi: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. अपने दौरे के आखिरी दिन दोनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे, जहां खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/2b810d58-ae8d-4088-9b44-223bae5cf20d/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_37_32.jpeg)
वाराणसी में नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम और उनकी पत्नी ने सीएम योगी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. पीएम की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की है.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/b591d551-f823-46e7-8650-a26187f41a00/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_37_31__1_.jpeg)
पीएम शेर बहादुर देउबा की पत्नी ने कहा, हम पीएम मोदी और सीएम योगी का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहते हैं. यहां की जनता ने हमारा भव्य रूप से स्वागत किया है. भारत और नेपाल के बीच बहुत नजदीक का संबंध है. मुझे नहीं लगता कि कोई दो देशों के बीच इतना गहरा संबंध हो सकता है.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/e2093cf3-3409-47f3-8419-701c70c9caea/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_37_32__1_.jpeg)
पीएम शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू राणा देउबा ने कहा, मैं पहली बार वाराणसी 1990 मे आयी थी. इसके बाद 2017 में अपनी भतीजी के मुंडन के वक्त आना हुआ था. अब पांच साल बाद फिर से काशी आना हुआ. मुझे पांच साल बाद काशी आने पर इतना बदलाव दिखा कि ऐसा लग रहा है मैं किसी अन्य शहर में आई हूं. खासकर काशी विश्वनाथ मंदिर में तो तब और अब में जमीन आसमान का अंतर हो गया है.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/8f4c571f-d7fe-47a5-ab45-ce78064a12fd/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_37_33.jpeg)
आरजू राणा देउबा ने कहा, जब मैं पहले आती थी तो छोटी- छोटी गलियां दिखती थी. बहुत ज्यादा लंबा पैदल रास्ता होने के साथ ही गलियों में घूमकर दर्शन करने के लिए आना पड़ता था. अब इतना घूमकर नहीं आना पड़ता है. आसपास के बिल्डिंग भी काफी भव्य नजर आ रहे हैं. बहुत सुंदर काशी नजर आ रही है.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/107e82d8-41d1-454e-bff1-a89f62d410d3/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_47.jpeg)
नेपाल के पीएम की पत्नी ने कहा कि गंगा का दृश्य यहां से देखने पर काफी अच्छा दिख रहा है. गंगा पहले से काफी साफ सुथरी भी दिख रही है. काशी विश्वनाथ जी से गंगा का दृश्य दिखना अति रमणीय है और हमारे पशुपतिनाथ जी के मंदिर से भी गंगा प्रत्यक्ष दिखती है. 200 वर्ष पूर्व जैसे पशुपतिनाथ के मंदिर दृश्य की परिकल्पना हमारे राजा ने की थी, मुझे लगता है, अब बिल्कुल वैसा ही दिखता है.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/36bd6a6e-fe36-4805-8701-8b14c7d22254/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_48.jpeg)
उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा- दर्शन करने के बाद हमारा जीवन सफल हो गया है. बाबा विश्वनाथ से यही कामना की है कि पूरे देश- विश्व में शांति- सुख- समृद्धि- प्रगति का आशीर्वाद मिले.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/8a18268d-ee1c-4865-af09-811e4cc0c0e9/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_48__1_.jpeg)
भारत और नेपाल के सम्बन्धों को लेकर आरजू राणा देउबा ने कहा कि भारत और नेपाल एक ही सभ्यता के अंग हैं. पशुपतिनाथ और काशी विश्वनाथ हमारे लिए एक समान पूजनीय हैं. हम भी भारत के धर्म- सभ्यता से जुड़े हुए हैं. रामायण- महाभारत ग्रन्थ से हम भी जुड़े हैं. हमारी संस्कृति, धर्म, रहन-सहन, खान- पान सब कुछ एक ही है. सिर्फ राजनीतिक दायरा हमारा सीमित है. हम एक ही संस्कृति का पालन करते हैं. पशुपतिनाथ और काशी विश्वनाथ का वर्णन तो पुराणों में भी किया गया है. हमारे पुराणों में सबकुछ वर्णित है कि क्यों इन जगहों पर जाकर हमे दर्शन करना चाहिए. इसका अतुलनीय इतिहास है, मैं तो बहुत संक्षिप्त में बता रही.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/734dc276-69a2-451b-955e-e9160ed99558/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_49.jpeg)
उन्होंने कहा कि नेपाल के लोग काशी के लिए यही भाव रखते हैं कि यदि काशी में मृत्यु हो जाये तो सीधे स्वर्ग मिलता है. अभी इसमे थोड़ा परिवर्तन आ गया है. पहले लोग यहां गृहस्थ जीवन के बाद जब वृद्धावस्था की तरफ बढ़ते थे तो काशी आ जाते थे कि अंतिम समय में यहीं प्राण त्यागें और मोक्ष मिले, मगर अब लोग सांसारिक मोह जाल में जकड़े हुए हैं. इसलिए अब संस्कृति थोड़ी अलग हो गई है. अब पहले जैसे लोग यहां अन्तिम समय के वक्त नहीं आते. मगर लोगों का विश्वास अभी भी यही है. ये नहीं बदला है.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/512c4bda-08fb-4070-a9a1-dc5f0e85c2f7/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_50.jpeg)
नेपाल के प्रधानमंत्री की पत्नी आरजू राणा देउबा ने कहा कि जिस तरह से काशी में हमारा स्वागत हुआ, उससे मैं और मेरे पति बहुत खुश हुए हैं. जबकि आज सन्डे है. इसके बावजूद लोकनृत्य हमारे लिए प्रस्तुत किया गया. इसके लिए हम पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे लिए इतना भव्य स्वागत किया.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 11 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/817a47d8-0bde-4a3b-8cc2-1959ac8e988c/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_50__1_.jpeg)
उन्होंने कहा कि नेपाल- भारत का सम्बंध बहुत नजदीक का है. यहां से जुड़ाव सदा के लिए यूं ही चलता रहेगा क्योंकि नेपाल के लोग इधर आते हैं पूजा- पाठ के लिए और इधर के लोग भी पशुपतिनाथ, मुक्तिनाथ और लुम्बिनी के दर्शन के लिए आते हैं. हमारे यहां के लोग भारत में हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ चार धाम करने आते हैं. हमारा जो सम्बंध है वह इतना नजदीक है कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी दो देश के बीच में प्रगाढ़ सम्बन्ध होगा.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 12 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/03b2cb00-4d6f-47e4-8123-f6ab3da0f93f/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_50__2_.jpeg)
आरजू राणा देउबा ने कहा कि हमारा देश छोटा है और भारत बहुत बड़ा देश है. फिर भी भारत हमारे देश के लिए इतना सोच रहा है. अपने पड़ोसी देश के विकास को लेकर सोचना बहुत बड़ी बात है. इससे भारत-नेपाल के आंतरिक सम्बंध और मजबूत होंगे. हम नेपाली परिश्रमी – स्वाभिमानी हैं. हमारे पास बहुत अच्छा जल स्रोत है, जो हम इंडिया में बेच सकते हैं तो मुझे लगता है कि इन क्षमताओं के साथ हम भारत से अपने सम्बंध और मजबूत कर सकते हैं.
![Varanasi News: नेपाल के Pm की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे... 13 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/eff5c088-786b-4143-b7ed-c3ed41253b3a/WhatsApp_Image_2022_04_03_at_17_41_51.jpeg)
उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत कुछ तो नहीं है, मगर भारतीयों के लिए सद्भाव है. नेपाली इंडियन टीवी चैनल भी देखते हैं, हिंदी भी बोलते हैं और मैं भी हिंदी बोलती हूं. इस लिहाज से भारत और नेपाल का सम्बंध बहुत ही प्रगाढ़ है और हमेशा और भी प्रगाढ़ होते रहने चाहिए.
(फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)