बॉलीवुड में आज को दौर की नंबर वन सिंगर मानी जाने वाली नेहा कक्कड़ हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. आपको बता दें सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रोहनप्रीत की साथ में एक तसवीर पोस्ट की है. इसमें दोनों साथ में बेहद खुश दिख रहे है. तसवीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में नेहा ने लिखा, तुम मेरे हो। वहीं उन्होंने दोनों के नाम को मिलाकर हैशटैग भी दिया है #NehuPreet. वहीं, ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एक बार फिर ने नेहा ने पिंक कलर के आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. इन फोटोज में नेहा कक्कड़ कभी खेत में खड़ी हुई नजर आ रही हैं तो कभी ट्रेक्टर पर चढ़कर पोज दे रही हैं. नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, ‘आजा चल व्याह करवाइए, लॉकडाउन विच कट होने खर्चे। यह मेरी ‘डायमंद दा छल्ला’ गाने की पसंदीदा लाइन है। आपकी कौन सी है?’
![नेहा कक्कड़ ने ट्रैक्टर पर करवाया Glamorous Photoshoot, मंगेतर रोहनप्रीत ने कह डाला चलो चलो करवाइये . . . 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/773bd4e8-5a1c-403b-97ce-12489babf0da/neha_kakkar_5.jpg)
नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर मंगेतर रोहनप्रीत सिंह ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “चलो चलो करवाइये व्याह।” बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने एक-दूसरे संग फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप की बात कबूल की थी.
![नेहा कक्कड़ ने ट्रैक्टर पर करवाया Glamorous Photoshoot, मंगेतर रोहनप्रीत ने कह डाला चलो चलो करवाइये . . . 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/a0e07830-5587-4f97-9658-23275fa9c433/neha_kakkar_3.jpg)
जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं नेहा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिंगर रोहनप्रीत सिंह के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहनप्रीत और नेहा इसी महीने के आखिर तक शादी कर सकते हैं. दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी फाइनल हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि यह शादी दिल्ली में होगी और पैन्डेमिक के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे.
![नेहा कक्कड़ ने ट्रैक्टर पर करवाया Glamorous Photoshoot, मंगेतर रोहनप्रीत ने कह डाला चलो चलो करवाइये . . . 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/0151954c-46b0-4bea-bdd7-ee39e1af13bc/neha_kakkar.jpg)
कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)
रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.
![नेहा कक्कड़ ने ट्रैक्टर पर करवाया Glamorous Photoshoot, मंगेतर रोहनप्रीत ने कह डाला चलो चलो करवाइये . . . 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/6432fd6e-354f-461a-b30c-cbbc3b9bc004/neha_kakkar_2.jpg)