13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:19 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

यहां है देश का एक मात्र तक्षक नाग मंदिर, Nag Panchmi 2023 के दिन ऐसे पहुंचे यहां

Advertisement

Nag Panchmi 2023, Country Only Takshak Snake Temple: मध्यप्रदेश राज्य के खरगोन जिले में खंडवा रोड पर ग्राम बिलाली से कुंछ ही दूरी पर स्थित नागराज का अतिप्राचीन तक्षक नाग का मंदिर स्थापित है. यहां पर्व विशेष के अतिरिक्त वर्षभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Nag Devta Takshak snake temple: सनातन परंपरा में नागपूजा का विशेष महत्व है.श्रावण शुक्ल पंचमी का दिन नागपंचमी पर्व के रूप में मनाया जाता है.इस साल 21 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से उनकी कृपा मिलती और सर्प से किसी भी प्रकार की हानि का भय दूर हो जाता है. मध्यप्रदेश राज्य के खरगोन जिले में खंडवा रोड पर ग्राम बिलाली से कुंछ ही दूरी पर स्थित नागराज का अतिप्राचीन तक्षक नाग का मंदिर स्थापित है.यहां पर्व विशेष के अतिरिक्त वर्षभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.

- Advertisement -

जानें तक्षक नाग मंदिर के बारे में

नाग को निमाड़वासी अपना रक्षक मानते हैं इसलिए खेत, खलिहान, गांव, शहर आदि स्थानों पर इनकी स्थापना की गई है.जिले में ही एक पौराणिक नाग मंदिर भी है.तक्षक नाग का यह मंदिर देश में एकमात्र होकर पौराणिक व धार्मिक महत्व भी रखता है. जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर दसनावल में आज भी वट वृक्ष मौजूद है जिसके साथ मान्यता जुड़ी है.इसी के पास तक्षक नाग के मंदिर में श्रद्घालुओं का तांता लगा रहता है.यहां के पुजारी घनश्याम भारद्वाज ने बताया कि यही वह स्थल है जहां तक्षक नाग ने धनवंतरी को डसा था.

नाग ने यह उस चमत्कार के बाद किया जब यहां मौजूद एक वृक्ष को फूंफकार कर सुखा दिया गया था.इस सूखे प़ेड को ऋषि धनवंतरी ने पुनः हरा भरा कर दिया था.तक्षक नाग को आशंका थी कि वे राजा परीक्षित को पुनः जीवित कर सकते है.

समरसता के प्रतीक है भीलटदेव

जिले में लगभग साढ़े 3 हजार भीलटदेव व नाग मंदिर हैं.प्रमुख मंदिरों में से एक बीटीआई रोड स्थित मोठा भीलट मंदिर है.यहां समरसता देखी जा सकती है.कई वर्षों से यहां दलित परिवार इस मंदिर की देखभाल कर रहा है.वर्तमान में देखभाल करने वाली गंगाबाई को फख्र है कि उनकी कई पीढ़ियों ने इस मंदिर की सेवा की.अभी भी श्रद्घालुओं की आस्था इस मंदिर पर है.वे चाहती हैं कि इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्घालुओं की मनोकामना पूरी हो.

कैसे पहुंचे खरगोन

वायु मार्ग द्वारा

सबसे पास का विमानपत्तन देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानपत्तन इंदौर है.यह विमानपत्तन खरगौन से 150 कि.मी. दूरी पर स्थित है.

रेल मार्ग द्वारा

खरगौन के निकटस्थ रेल्वे स्टेशन खंडवा जंक्शन है.यह खरगौन से 87 कि.मी. कि दूरी पर स्थित है.साथ ही इंदौर जंक्शन खरगौन से 150 कि.मी. कि दूरी पर स्थित है.मीटर गेज़ रेल्वे स्टेशन मे निकटस्थ रेल्वे स्टेशन सनावद है जो खरगौन से 70 कि.मी. कि दूरी पर स्थित है.

सड़क मार्ग द्वारा

यह शहर इंदौर से 150 कि.मी., बड़वानी से 90 कि.मी. (यदि आप गुजरात से आ रहे हैं – राज्य महामार्ग 26), सेंधवा से 70 कि.मी. (यदि आप महाराष्ट्र से आ रहे हैं – आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 3), धामनोद से 65 कि.मी. (यदि आप इंदौर से आ रहे हैं – आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 3), धार से 130 कि.मी., खण्डवा से 90 कि.मी., बुरहानपुर से 130 कि.मी. तथा भुसावल से 150 कि.मी. दूरी पर है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें