![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/2d6cb01c-55e4-4ad8-b018-642bdb3b5073/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_28_PM.jpeg)
धनबाद में दिन दहाड़े एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हथियार के साथ हमलावरों की तस्वीर सामने आ गयी है. पुलिस ने दोनों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है. धनबाद में दिन दहाड़े हुई इस हत्या से लोगों में दहशत का माहौल है.
धनबाद में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या. सीसीटीवी में दिखी हमलावरों की तस्वीर.#Jharkhand #dhanbad pic.twitter.com/2fjhiYG3p3
— Mithilesh Jha (@Mithilesh_Jha1) June 14, 2023
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c395cbd6-2b8a-40d5-857e-e5b992d3c7e3/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_31_PM.jpeg)
हत्या की यह घटना धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई. चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित सेल कांटा घर के निकट निजी कार्यालय में कोयला ट्रांसपोर्टर व बनियाहीर पेट्रोल पंप के मालिक प्रवीण राय पर अपराधियों ने गोली चलायी.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/859a24d0-651f-4d94-96f3-fe5be04adb27/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_29_PM.jpeg)
गोली की आवाज सुनकर आपसपास के दुकान उस ओर दौरे. दुकानदारों को इधर आता देख, आसपास के दुकानदारों को जुटते देख अपराधी वहां से भागे. भागने के क्रम में ही उन्होंने एक होटल संचालक को भी गोली मार दी.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/331272bc-630a-43c4-9ffb-407f3c3ac535/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_32_PM__1_.jpeg)
होटल संचालक का नाम राजकिशोर है. गोली लगने से वह घायल हो गया. आनन-फानन में खून से लथपथ प्रवीण को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया गया. बाद में उसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर दिया.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1fe17a91-2ddc-406d-8563-75f62f2ed38b/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_32_PM.jpeg)
अपराध की इस वारदात के बाद मृतक के शव को चासनाला सीएचसी केंद्र के समीप रखकर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दी. लोगों ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क को आधे घंटे के लिए जाम कर दिया.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/c59e9fed-b320-4324-a8b5-e4ad133ea873/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_34_PM.jpeg)
दिन दहाड़े गोली चलने की सूचना मिली, तो पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और जाम खथ्म करवाया. जाम खत्म करवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/1437cc9e-d8a5-46bc-93c2-f6ab70cbefa5/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_36_PM.jpeg)
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दो लोग दिखे, जिनके हाथ में हथियार है. शायद यह देशी कट्टा है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों का चेहरा सामने आ गया है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/e7d0d50a-0a7b-4fe2-8237-ad9da0097452/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_41_PM.jpeg)
उधर, लोगों ने बताया कि अपराधी प्रवीण राय के कार्यालय के पास पहुंचे. उन्होंने गेट को जोर से धक्का दिया और सीधे ऑफिस में दाखिल हो गये. इसके बाद प्रवीण राय पर गोली चला दी.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/ef55857b-11ac-415d-8e31-41ade3d8bfc7/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_42_PM.jpeg)
एक गोली प्रवीण राय के माथे पर लगी और दूसरी गोली उसकी दाहिनी आंख के नीचे लगी. प्रवीण राय वहीं गिर गया. सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हुई घटना के बाद कई थानों की पुलिस को वहां बुलाया गया.
![Photo: धनबाद में दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले अपराधियों का हथियार के साथ सामने आया फोटो 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/92885dcf-f7ad-43c8-b671-22e2ee5fd06c/WhatsApp_Image_2023_06_14_at_10_38_27_PM.jpeg)
झरिया सीओ प्रमेश कुहवाहा, सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, शमशेर आलम, योगेंद्र यादव, निताई महतो, सुंदर लाल महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे.