Most Haunted Places in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों का शहर लखनऊ बेहद सुंदर जगह है. यहां एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र से लेकर इमामबाड़ा, रेजीडेंसी, भूलभुलैया आदि कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं लखनऊ में कुछ ऐसी भूतिया जगहें हैं जिसका नाम तक लोग नहीं लेते हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है. चलिए जानते हैं लखनऊ की इन डरावनी जगहों के बारे में.
![राजधानी लखनऊ की ये हैं सबसे भूतिया जगहें, जहां जाना तो दूर नाम लेने से भी डरते हैं लोग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/55cb9a26-d972-449b-b59c-568e85391e56/n__1_.jpg)
लखनऊ की सबसे डरावनी जगहों में से एक बेगम कोठी है. इस स्थान के बारे में बताया जाता है कि1857 में सैकड़ों क्रांतिकारियों की यहां हत्या की गई थी. दावा किया जाता है कि उन सभी लोगों की आत्मा बेगम कोठी में भटकती है.
![राजधानी लखनऊ की ये हैं सबसे भूतिया जगहें, जहां जाना तो दूर नाम लेने से भी डरते हैं लोग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/5e0f81a1-ea59-4eed-9ebc-013b40bbcccd/jj__1_.jpg)
लखनऊ में स्थित सिकंदराबाग को भी डरावनी जगह माना जाता है. कुछ लोगों ने इसका दावा भी किया है कि उन्हें देर रात इस बाग से किसी की रोने की आवाज सुनाई देती है. हालांकि 10 बजे के बाद लोग यहां से कम गुजरते हैं.
Also Read: अंडमान एंड निकोबार घूमने कब जाएं, जब भी करें विजिट तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें![राजधानी लखनऊ की ये हैं सबसे भूतिया जगहें, जहां जाना तो दूर नाम लेने से भी डरते हैं लोग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/514ca27e-283c-432e-b07f-6ae793711edc/o__1_.jpg)
भूत को देखना है तो ओइल हाउस जा सकते हैं. ऐसे हम नहीं कह रहे बल्कि इसे लेकर लोगों के बीच कई तरह की कहानियां सुनने को मिलती हैं. कई सालों तक यह जगह बंद पड़ा रहा, जिसके कारण अब यह जगह बेहद डरावनी लगती है. शाम के बाद लोग यहां जाने से भी डरते हैं.
![राजधानी लखनऊ की ये हैं सबसे भूतिया जगहें, जहां जाना तो दूर नाम लेने से भी डरते हैं लोग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/aa8e9025-05a3-4c9e-9825-afbe794160f2/g__1_.jpg)
लखनऊ का रेलवे क्वाटर की कहानी काफी मशहूर है. इसे लेकर लोगों के बीच अलग-अलग कहानियां सुनने को मिल जाएंगी. यह भी डरावनी जगह है. जहां दिन में भी लोग जाने से खौफ खाते हैं.
Also Read: झारखंड में भी है एक लक्षद्वीप, अगर अभी तक नहीं गए हैं घूमने तो जल्द बना लें प्लान, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें