अरवल में नाबालिग छात्रा से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा दसवीं कक्षा की छात्रा है. वो अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली. इस बीच उसके ट्यूशन में पढ़ने वाले दो छात्रों ने उसका ऑटो से अपहरण कर लिया. इसमें उसका सहयोग पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले दूसरे छात्र ने भी किया. छात्रा का अपहरण कर तीनों उसे नहर के किनारे एक सुनसान स्थान पर लेकर गए उसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरा आरोपी फरार है.
छात्रा ने बताया कि रेप करने के बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले. वह किसी तरह से वहां से निकलकर घर तक पहुंची और घटना की जानकारी परिवार को दी. इसके बाद परिवार के लोग छात्रा को लेकर थाने गए और तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज करके साथ पढ़ने वाले दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार की रात का है.
बताया जा रहा है कि पटना जिले के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए अरवल आती थी। जहां उसके कोचिंग के 2 छात्र कई दिनों से उसके पीछे लग हुए थे। ऐसे में सोमवार को जब छात्रा कोचिंग के बाद ऑटो से अपने घर लौट रही थी, तभी दो लड़के उसके ऑटो में बैठ गए और उसे बहला-फुसलाकर ऑटो से उतार लिया। इसके बाद दोनों लड़कों ने एक तीसरे व्यक्ति की मदद से उसे नहर किनारे सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया. मेडिकल टेस्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है. मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि लड़की के साथ 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया गया जिसमें दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद दो नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक बालिग आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।