16 C
Ranchi
Tuesday, February 25, 2025 | 03:55 am
16 C
Ranchi
No videos found

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गोड्डा : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से, परीक्षा केंद्रों के 500 गज की दूरी पर लगा धारा 144

Advertisement

परीक्षा केंद्र पर छह फरवरी से 26 फरवरी तक दोनों पालियों में प्रथम पाली 09.45 बजे पूर्वाह्न से 01.00 बजे तथा द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोड्डा जिले में आज से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2024 एवं इंटरमीडिएट (कला/विज्ञान/वाणिज्य) की परीक्षा को लेकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैट्रिक की जिले के कुल 44 व इंटर के लिए 15 परीक्षा केंद्र में परीक्षा संचालित की जा रही है. मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष परीक्षा में 16234 एवं इंटर की परीक्षा में 11817 परीक्षार्थी परीक्षा में देंगे. इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले कला संकाय के सर्वाधिक 7528 व सांइस के 4142 छात्र-छात्राएं तथा सबसे कम मात्र 147 परीक्षार्थी हैं. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर एसडीओ गोड्डा बैजनाथ उरांव एवं महागामा के राजीव कुमार ने आवश्यक निर्देश जारी करते हुए दोनों अनुमंडल क्षेत्र के संबंधित परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज की परिधि में धारा 144 लगा दी है.

जिले में कहां कहां है परीक्षा केंद्र

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2024 एवं इंटरमीडिएट (कला/विज्ञान/वाणिज्य) परीक्षा को लेकर गोड्डा अनुमंडल अंतर्गत एमएके आजाद इंटर कॉलेज बसंतराय, मध्य विद्यालय बसंतराय, यूपीजी 2 उच्च विद्यालय, बसंतराय, डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओइ (गोड्डा), महिला महाविद्यालय (गोड्डा), एसआर पब्लिक स्कूल (सरकंडा, गोड्डा), यूपीजी हाइ स्कूल गुम्मा, खीस्त राजा मिशन स्कूल (गोड्डा), बाल विकास विद्यालय (गोड्डा), वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज (गोड्डा), मध्य विद्यालय गोड्डा (बालक), मध्य विद्यालय (गोढीघाट, गोड्डा), एनजी 2 उच्च विद्यालय (पथरगामा), संत जोसेफ उच्च विद्यालय (बरमसिया, पथरगामा), मध्य विद्यालय पथरगामा (बालक), जनजातीय इंटर महाविद्यालय (पथरगामा), बालिका उच्च विद्यालय (पथरगामा), मध्य विद्यालय,, पोड़ैयाहाट (बालक), सूरज मंगल इंटर महाविद्यालय (पोड़ैयाहाट), 2 उच्च विद्यालय (पोड़ैयाहाट), हॉली फैमिली गर्ल्स उच्च विद्यालय (पोड़ैयाहाट), संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय (पोड़ैयाहाट), प्रभात तारा मिशन स्कूल (चंदना), आइटीआइ कॉलेज (सुंदरपहाड़ी), यूपीजी 2 उच्च विद्यालय (सुंदरपहाड़ी), ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल (गोड्डा), भारत भारती पब्लिक स्कूल (गोड्डा) के अलावा महागामा अनुमंडल अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर (ललमटिया), संत योहन उच्च विद्यालय (डकैता), 2 उच्च विद्यालय (ललमटिया), गांधी मेमोरियल मिशन स्कूल (मंगरा, बोआरीजोर), उत्क्रमित 2 उच्च विद्यालय (हनवारा), संत थॉमस स्कूल (गोविंदपुर, महागामा), इंटर महाविद्यालय (महागामा), जय नारायण 2 उच्च विद्यालय (महागामा), मध्य विद्यालय, महागामा (बालक), बीडीप्रोबा उच्च विद्यालय (महागामा), सिन्हा इंटरनेशनल विद्यालय (मेहरमा), एसआरटी महाविद्यालय (धमड़ी), उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मेहरमा (कन्या),उत्क्रमित उच्च विद्यालय (पिरोजपुर, मेहरमा), 2 उच्च विद्यालय (बलबड्डा), एसआरटीजे कॉलेज (भतखोरिया), उत्क्रमित उच्च विद्यालय (ठाकुरगंगटी), उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भतखोरिया (कन्या), एसडीएन बालिका उच्च विद्यालय, (ठाकुरगंगटी) के नाम शामिल है.

दो पालियों में कब से कब परीक्षा

परीक्षा केंद्र पर छह फरवरी से 26 फरवरी तक दोनों पालियों में प्रथम पाली 09.45 बजे पूर्वाह्न से 01.00 बजे तथा द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी.

क्या है परीक्षा में एसडीओ का निर्देश

परीक्षा को लेकर गोड्डा व महागामा एसडीओ ने क्षेत्र में आवश्यक निर्देश जारी किया है. परीक्षा को किसी भी तरह से प्रभावित किये जाने की आशंका, कदाचार एवं शांति पूर्ण परीक्षा को लेकर विधि-व्यवस्था संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि के अंतर्गत 6 फरवरी से परीक्षा समाप्ति तक धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया है. पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे. इसके साथ ही नाजायज मजमा नहीं लगेगा. कोई भी घातक हथियार, लाठी, माला-गड़ासा तथा तीर-कमान, किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेंगे. परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर रोक, केंद्र के 500 गज की परिधि के अंदर बेवजह आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. आदेशों का उल्लंघन करने पर दंड संहिता की धारा-188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा को लेकर क्या कहते है एक्सपर्ट

तनाव व दबाव में बिलकुल न रहें परीक्षार्थी : डॉ. मौसम

परीक्षा को लेकर स्कूल के शिक्षक डॉ मौसम ठाकुर ने बताया कि आधुनिक प्रतिस्पर्धा के युग में लगभग सभी बच्चे पूरी तैयारी के बाद ही परीक्षाओं का सामना करते हैं. इन दिनों बच्चों पर परीक्षा के बेहतर नतीजे लाने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. अभिभावक बच्चों से शत-प्रतिशत चाहते हैं. इसमें वे बच्चों पर दबाव डालते हैं, जिसका परिणाम विपरीत ही होता है. जीवनशैली में परिवर्तन कर लें, तो निश्चित ही परीक्षा के दिन तनाव से मुक्त होकर कठिन से कठिन सवालों का सामना कर सकेंगे. दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से शक्तिशाली होना बहुत आवश्यक है. परीक्षार्थी तनाव व दबाव बिलकुल न लें. अभिभावक और बच्चों को समझना इस बात पर ध्यान देना है कि परीक्षा में नतीजे के तौर पर प्राप्त हुए नंबर बुद्धि का पैमाना नहीं होता है. जितनी अच्छी तैयारी होगी, बच्चों में उतना ही अधिक आत्मविश्वास बढ़ेगा. बच्चे को एक अच्छा टाइम टेबल बनाने में मदद करें. बच्चों को कहें कि वे सख्ती से टाइम टेबल का पालन करें. कम अंक का भय हमेशा तनाव बढ़ाता है. यह याद रखें कि दुनिया में 100 प्रतिशत कुछ नहीं होता. मानवीय भूलों के लिए हमेशा गुंजाइश रखें. इसके बाद ही सुधार की सबसे ज्यादा संभावना होती है. सकारात्मक नजरिया रखें और चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर रहें. बच्चों को बतायें कि उन्हें परीक्षा में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना है. परीक्षा में किसी खास दिन मूड खराब होने की स्थिति में सकारात्मक पहल और निपटने की कार्ययोजना भी तैयार रखें. इससे निपटने के लिए छोटे-छोटे अंतराल में पढ़ाई करें. समय निकालकर ब्रेक लें. केवल चाय या कॉफी से पेट भरने की कोशिश न करें. पौष्टिक भोजन लें. इससे पढ़ने के लिए पर्याप्त ऊर्जा भी मिलती रहेगी. पूरे पाठ्यक्रम को एक साथ हाथ में लेने की बजाये टुकड़ों में पढ़ाई करें. जी चुराने की अपेक्षा चुनौतियों का एक-एककर सामना करें, नींद को टालने से बात कभी नहीं बनती. परीक्षार्थी केंद्र समय से पहले पहुंचे. परीक्षा कक्ष में सहज और शांत रहें. मस्तिष्क पर अनावश्यक दबाव न डालें. प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़ें, कर उनका उत्तर यथासंभव अपने शब्दों में दें.

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की समय सारिणी

गोड्डा

दिन             माध्यमिक                         दूसरी पाली इंटरमीडिएट

मंगलवार वोकेशनल पेपर                                    वोकेशनल विषय

बुधवार कॉमर्स, होम साईंस                                    कंपलसरी कोर भाषा हिंदी व इंग्लिश

गुरुवार खडिया, खोरठा, कुरमाली,नागपूरी             कंपलसरी कोर आइएससी व आइए के लिए

शुक्रवार अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली             इफैक्टिव लैंग्वेज व एडिशनल भाषा

शनिवार उर्दू, उड़िया, बंगला                                    अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान

सोमवार सामाजिक विज्ञान                                    भूगोल, कंप्यूटर साईंस

मंगलवार संगीत                                                 इतिहास

शुक्रवार गणित                                                 भौतिकी, एकाउंटेंसी

शनिवार कुछ नहीं                                                 अर्थशास्त्र

सोमवार हिंदी ए और हिंदी बी                         जीव विज्ञान, बिजनेस गणित, सामाजिक विज्ञान

मंगलवार कुछ नहीं                                     ज्यूलॉजी, बिजनेस स्टडीज, साइकोलॉजी

बुधवार विज्ञान                                     गणित, स्टेटिक्स

गुरुवार                           दर्शन शास्त्र

शुक्रवार संस्कृत                                     रसायन, होम साईंस,

सोमवार अंग्रेजी                                     राजनीति विज्ञान

Also Read: गोड्डा में हल्की बुंदाबांदी, पश्चिमी विक्षोभ व पछुआ हवा के कारण आज भी बारिश के आसार

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर