![Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/dde918d5-d002-40f6-befa-d3193935bb05/gadar_2.jpg)
गदर: एक प्रेम कथा को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो गए हों, लेकिन आज भी यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आती है. अब जल्द ही गदर 2 रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.
![Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/0e10d1fd-722e-49b2-95d9-5d199014b633/gadar_2.jpg)
टीजर में तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी सामने आई. जहां तारा सिंग दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं लास्ट में एक्टर किसी की कब्र के पास रो रहे हैं. बैकग्राउंड में घर आजा परदेसी बज रहा है.
![Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/ffc040b3-81d5-493e-80ef-d102c1ede60d/gadar_2.jpg)
गदर 2 की कहानी में सभी पुराने किरदार हैं, सिर्फ सकीना के पिता अशरफ अली उर्फ अमरीश पुरी को छोड़कर. दरअसल एक्टर का निधन हो गया है. जिसके बाद अब उनकी जगह मनीष वाधवा ले रहे है.
![Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/958428da-8d51-4bb5-9eaa-7e697cdbb748/gadar_2.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में मनीष वाधवा ने खुलासा किया कि वह फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. वाधवा ने ये भी कहा है कि अमरीश पुरी के किरदार की कोई तुलना नहीं है. इसलिए उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है.’
![Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/a912310c-d9ea-44aa-b1b7-549f72b9236c/gadar_film.jpg)
बता दें कि मनीष वाधवा ने ‘पठान’ में जनरल कादिर की भूमिका निभाई है. दूसरी ओर, मनीष ने लोकप्रिय टीवी शो चंद्रगुप्त मौर्य में चाणक्य की भूमिका भी निभाई है. एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
![Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/86ab959a-4161-4f7a-9ed6-80262219a99a/gadar_2.jpg)
इस बीच फिल्म के मेन लीड सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं. इस बार कई नये किरदार की भी एंट्री हुई है, जिसमें सिमरत कौर, लव सिन्हा जैसों का नाम शामिल है.
![Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/5197b14a-99d3-4695-9dbf-a32fa14406f7/gadar_2.jpg)
गदर भारत-पाकिस्तान विभाजन और भारत की आजादी के बाद की कहानी है. तारा सिंह और सकीना, जो दो अलग-अलग धर्मों के पति-पत्नी हैं, अलग हो जाते हैं. जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे और पत्नी को लेने के लिए पाकिस्तान जाता है और पूरे पाकिस्तान को प्यार की ताकत से हिला देता है. गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.