15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IAS Cadre Rules में संशोधन पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दी आंदोलन की ‘धमकी’, तो भाजपा ने किया पलटवार

Advertisement

IAS Cadre Rules Latest News: पीएम मोदी को IAS Cadre Rules में संशोधन पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दी धमकी, तो भाजपा ने किया पलटवार...

Audio Book

ऑडियो सुनें

IAS Cadre Rules: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर आईएएस कैडर रूल्स में संशोधन (Draft Amendment of IAS Cadre Rules) के केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के प्रस्ताव का विरोध किया है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को इस संबंध में एक बार फिर से चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि आईएएस कैडर रूल्स (IAS Cadre Rules 1954) में संशोधन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को वापस ले लेना चाहिए.

- Advertisement -

ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और कहा कि इससे अधिकारियों में ‘भय का माहौल’ पैदा होगा. उनका कामकाज प्रभावित होगा. एक सप्ताह के भीतर इस विषय पर दूसरी बार मोदी को लिखे पत्र में बनर्जी ने कहा कि संशोधन से संघीय तानाबाना एवं संविधान का मूलभूत ढांचा ‘नष्ट’ हो जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने अपने इस फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया, तो उसके खिलाफ ‘बड़ा आंदोलन’ किया जायेगा.

बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ने अपनी चिट्ठी में कहा है, ‘मुझे संशोधित संशोधन प्रस्ताव पहले की तुलना में अधिक कठोर लगता है. मेरे हिसाब से यह हमारे संघीय ढांचे की मूल भावनाओं के खिलाफ है. इसलिए मैं मांग करती हूं कि मोदी सरकार इस संशोधन प्रस्ताव को वापस ले.’ उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया, तो केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सामंजस्य बिगड़ेगा.

Also Read: फिर आमने-सामने पीएम मोदी-ममता बनर्जी, IAS कैडर के नियमों में बदलाव पर बंगाल की CM को आपत्ति

ज्ञात हो कि केंद्र की मोदी सरकार ने आइएएस कैडर के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है, जिसका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कड़ा विरोध किया है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि आइएएस कैडर नियमों में बदलाव अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने के लिए राज्यों को बाध्य करेगा. इससे राज्यों में प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र का आइएएस कैडर नियम, 1954 में प्रस्तावित संशोधन, सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ है, जो केंद्र व राज्यों के बीच लंबे समय से बने सामंजस्यपूर्ण समझौते को बिगाड़ देगी. इस मुद्दे पर दो पेज की चिट्ठी में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आइएएस कैडर नियमों में बदलाव को लेकर जो रुख अपनाया है, मैं उसका विरोध करती हूं.

ममता बनर्जी ने कहा है कि यह नियम एकतरफा तौर पर अनिवार्य रूप से राज्यों को निश्चित संख्या में आइएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए उपलब्ध कराने के लिए बाध्य करेगा. आइएएस कैडर के नियमों में बदलाव के प्रस्ताव के साथ केंद्र ने राज्यों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अधिकारियों की सूची भेजने को कहा है.

Also Read: गणतंत्र दिवस परेड: बंगाल का टैब्लो हुआ रिजेक्ट, तो ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच जो परामर्शकारी भावना है, उसके खिलाफ कोई कदम न उठाया जाये. संवैधानिक व्यवस्था और परंपरा को अपने तरीके से बदलने का प्रयास केंद्र सरकार न करे. कैडर रूल्स को लेकर संघवाद की भावना को आगे भी कायम रखा जाये. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से प्रस्तावित संशोधनों को तुरंत वापस लेने की मांग की है.

देश के लिए हानिकारक है टीएमसी चीफ ममता बनर्जी का रुख

भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता पर पलटवार करते हुए कहा कि यह केंद्र के हर फैसले का विरोध करने की ‘प्रवृत्ति’ है, जो देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है. भाजपा ने ममता बनर्जी के अनुरोध पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मामले पर तृणमूल का रुख ‘देश के संघीय ढांचे के लिए हानिकारक’ है. बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के मनमाने रवैये के कारण आईएएस अधिकारियों को नुकसान हुआ है. अधिकारियों के करियर की प्रगति को ध्यान में रखते हुए नियमों में संशोधन किया जा रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें