बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड के फेमस कपल में से हैं. दोनों ने 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. 26 जून को अर्जुन कपूर का जन्मदिन है. ऐसे में अपने ब्वॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करवाने के लिए ये कपल पेरिस में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं. लव बर्ड्स को पिछले दिनों मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब दोनों वेकेशन से अपनी रोमाटिंक फोटोज शेयर कर रहे हैं.
दरअसल मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए फोटोग्राफर बनी दिखाई दे रही हैं. मलाइका ने अर्जुन की एक डैसिंग सी फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा, “स्किनी”. अर्जुन अपने कैजुअल अवतार में कूल लग रहे थे. वहीं अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मजेदार कैप्शन के साथ गर्लफ्रेंड की पोस्ट को फिर से शेयर किया. उन्होंने लिखा, “उसे आखिरकार अच्छी तस्वीरें लेने की कला में महारत हासिल है.” अर्जुन ने ग्रे हुडी पहनी थी और इसे ब्लैक जॉगर्स के साथ ग्रे स्नीकर्स को पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक शेड्स भी पहना था.
मलाइका अरोड़ और अर्जुन कपूर पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों लव बर्ड्स को अक्सर उनके ऐज गैप के लिए ट्रोल किया जाता है. हालांकि इन ट्रोलिंग का दोनों पर कोई असर नहीं पड़ता और ये अपनी लाइफ को एंजॉय करते हैं. पिछले दिनों बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अर्जुन और मलाइका ने नवंबर या दिसंबर में शादी करने का फैसला किया है. ये कपल सबसे ज्यादा विंटर वेडिंग मुंबई में करेगा. दोनों कपल ने दोस्तों और परिवार के बीच शादी करने का फैसला लिया है.
मलाइका अरोड़ा ने कई भारतीय रियलिटी शो में जज के रूप में काम किया है. वह फिटनेस के लिए योगा क्लास लेती हैं और अक्सर वर्कआउट के बाद उन्हें स्पॉट किया जाता है. इस बीच, अभिनेत्री अर्जुन कपूर के साथ अपने संबंधों के लिए सुर्खियों में रही है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कपल करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में दिखाई देंगे.