15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कटिहार रेलवे स्टेशन से आज से खुलेगी महानंदा, कर्मभूमि व अन्य ट्रेनें

Advertisement

एक जून से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए चार तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से कुल छह स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जिसकी जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसपंर्क पदाधिकारी शुभानंन चंद्रा ने दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नीरज, कटिहार : एक जून से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेलवे स्टेशन से दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए चार तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से कुल छह स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जिसकी जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसपंर्क पदाधिकारी शुभानंन चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश में लॉक डाउन- 5 लगा हुआ है. लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार लॉक डाउन में छूट दी है. जिसे लेकर भारतीय रेलवे एक सौ जोड़ा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

- Advertisement -

मुख्य बातें : 

  • कटिहार रेलवे स्टेशन से आज से खुलेगी महानंदा, कर्मभूमि व अन्य ट्रेनें

  • यात्रा के लिए मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप होनी चाहिए डाउनलोड

  • वृद्ध एवं बीमार रेल यात्रियों के यात्रा पर रहेगी पाबंद

  • डेढ़ घंटे पूर्व पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन पर

  • होगी थर्मल स्कीनिंग जांच

  • मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

  • आरक्षित टिकट वाले रेल यात्री ही कर सकते है अपनी यात्रा शुरू

हालांकि रेल यात्रियों के यात्रा से पूर्व रेल यात्रियों की थर्मल स्कीनिंग जांच, मास्क लगाना अनिवार्य तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक है इसके अतिरिक्त रेलयात्री के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप्प अपलोड होना चाहिये. अन्यथा आपको ट्रेंन में सफर करने की अनुमति नही मिलेगी. इसके अलावे वृद्ध सहित बीमार ग्रस्त मरीजों को ट्रेन में सफर करने की पूर्ण रूपेण मनाही रहेगी. अगर कोई बीमार यात्री अपनी टिकट बुकिंग कर यात्रा करने स्टेशन पर पहुंचता है तो उसे यात्रा की अनुमति नही रहेगी. श्री चंद्रा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को लेकर देश में बीते सत्तर दिनों से लॉक डाउन लगा हुआ है.

लॉक डाउन को लेकर देश की सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद थी. लॉक डाउन में राज्य के बाहर काम करने वाले प्रवासी मजदूर शिक्षा अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं सहित इस लॉक डाउन अवधि में बाहर राज्यों में फंसे होने के कारण लोगों को खासी कठिनाई हो रही थी. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय रेलवे ने 1 मई से देश के विभिन्न राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन तथा 12 मई से 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेन देश के विभिन्न राज्यों से चलाया, जिस कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लाखों प्रवासी मजदूर, छात्र छात्रायें, पर्यटक सहित अन्य लोगों की अपने घर वापसी हुई.

लॉक डाउन- 4 की समाप्ती 31 मई को हो गयी. जिसे देखते हुए रेलवे ने एक जून से 200 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया. कोविड-19 के संक्रमण काल में 230 स्पेशल ट्रेनों की अग्रिम बुकिंग 30 दिनों की ही थी. लेकिन रेलवे ने इस आरक्षण अवधि विस्तारित कर उसे 120 दिनों का कर दिया है. श्री चंदा ने बताया कि. सभी 230 ट्रेनों में पार्सल एवं सामानों की बुकिंग भी होनी है. 31 मई से ही ट्रेन बुकिंग तारीख को सुबह 08.00 बजे से प्रभावी होगा. रेल यात्रियों के लिए चलाने जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित दोनों श्रेणियां उपलब्ध रहेंगी इसके अलावे साधारण श्रेणी के कोच भी रहेंगे.

लेकिन उन कोचों में भी टिकट का आरक्षण आवश्यक है. ताकि सीट से अधिक यात्री ट्रेनों में सफर न कर पाये और यात्री सोशल डिस्टेंस में रहें.आइआरसीटीसी, पीआरएस काउंटर व अन्य एजेंसियों से होगी टिकट बुकिंगट्रेन में चादर व कंबल नहीं करायी जायेगी उपलब्ध—————श्री चंद्रा ने बताया कि स्पेशल 230 ट्रेनों के लिए सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर पीआरएस काउंटर तथा आइआरसीटीसी से ऑनलाइन अपनी टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावे आइआरसीटीसी की प्रदत्त एजेंसियां से भी रेल यात्री अपना टिकट आरक्षित करा सकते है. ट्रेन के भीतर चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराये जाएंगे.

इन विशेष ट्रेनों में दिव्यांगों के लिए चार केटेगरियां और रोगियों के लिए केटेगरियों में छूट की अनुमति दी गयी है. भाड़े में आहार शुल्क शामिल नहीं होगा. यात्रियों को अपना खुद का भोजन और पेयजल लेकर चलेंगे. आइआरसीटीसी केवल उन ट्रेनों, जिनमें रसोइयान होंगे, इन ट्रेनों में भुगतान के आधार पर सीमित खाने का सामान और पैकेज्ड पेयजल का उपलब्ध होगा.बीमार मरीज ट्रेनों में नहीं करेंगे सफर, 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा यात्रियों को, आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य भारतीय रेलवे ने वृद्ध, बच्चे सहित बीमार यात्रियों से ट्रेन में सफर नही करने की अपील की है.

श्री चंद्रा ने बताया कि रेलवे उन्हीं यात्रियों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश और ट्रेन में चढ़ने की अनुमति देगी जिसका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सांस सहित अन्य किसी प्रकार की संक्रमण बीमारी होने पर उसकी यात्रा पर पूर्ण रूपेण पाबंदी रहेगी. स्टेशन में प्रवेश और ट्रेन यात्रा के दौरान सभी यात्री अपना मुहं ढके रखें/मास्क पहने रहेंगे. यात्रियों के स्टेशन पर प्री-बोर्डिंग थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कम-से-कम 90 मिनट पहले पहुंचना होगा. यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में दोनों जगह सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.

यात्रा के बाद अपने गंतव्य पर पहुंचे यात्रियों को उक्त राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित हेल्‍थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके अलावे उन रेल यात्रियों के मोबाइल पर आरोग्य सेतू एप्प निश्चित तौर पर होनी चाहिये, अन्यथा उनकी यात्रा पर रोक रहेगी. क्योंकि ट्रेनों में इस एप्प के माध्यम से तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आप सुरक्षित रह सकते है.

पूर्वोत्तर सीमा के कटिहार रेल मंडल सहित अन्य रेल मंडलों से चलेंगी ये ट्रेनें 02377 / 02378 सियालदह – अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 02407 / 02408 अमृतसर – न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस05484 / 05483 दिल्‍ली – अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस .05955 / 05966 दिल्‍ली – डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल 05645 / 05646 गुवाहाटी – एलटीटी एक्सप्रेस 02067 / 02068 गुवाहाटी – जोरहाट टाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस

Posted by Pritish Sahay

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें