19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 10:09 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लखनऊ के किसान समूह ने फ्लिपकार्ट पर तीन महीने में किया दो लाख किलो आटे का कारोबार, ई कॉमर्स से ऐसे आई खुशहाली

Advertisement

एफपीओ निराला हर्बल यूपी के हजारों किसानों का प्रतिनिधित्व करता है. इसे ई-कॉमर्स पर अपने उत्पाद बेचने के लिए फ्लिपकार्ट की ओर से प्रशिक्षित किया गया. मई 2023 में फ्लिपकार्ट किराने पर इस एफपीओ के नए स्थापित ब्रांड को शामिल किया गया और केवल तीन महीनों में दो लाख किलोग्राम गेहूं के आटे के पैकेट बेचे गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक किसान समूह अपने कारोबार को लेकर सुर्खियों में गया है. इस किसान समूह ने फ्लिपकार्ट से जुड़कर खेती और ऑनलाइन मार्केटिंग का ऐसा मेला बैठाया कि आज इसका कारोबार चंद सालों में ही कई गुना बढ़ गया है. अन्नदाताओं के इस समूह ने महज तीन महीने में फ्लिपकार्ट पर दो लाख किलोग्राम आटे का कारोबार किया है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी से सोमवार को फ्लिपकार्ट समर्थ कृषि कार्यक्रम के तहत निराला हर्बल एफपीओ के इन प्रतिनिधियों तथा फ्लिपकार्ट के एसोसिएट डायरेक्टर हसन याकूब ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अपर मुख्य सचिव कृषि को बताया कि केवल तीन महीनों में फ्लिपकार्ट के माध्यम से दो लाख किलोग्राम गेहूं के आटे के पैकेट बेचे हैं, जिसके परिणामस्वरूप 50 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.

यूपी के दूसरे किसानों के लिए बने प्रेरणा

इस दौरान अपर मुख्य सचिव कृषि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए किसानों की हौसला अफजायी की और कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह एक प्रेरणादायक सफलता साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी अपनी खेती और ऑनलाइन मार्किटिंग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स प्रौद्योगिकी माध्यमों को अपनाना चाहिए.

Also Read: गोरखपुर विश्वविद्यालय में पेड सीट पर दाखिले को लेकर असमंजस, पूर्व कुलपति के फैसले के बाद चक्कर लगा रहे छात्र
मई में फ्लिपकार्ट से जुड़ा किसानों का समूह

दरअसल एफपीओ निराला हर्बल उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों का प्रतिनिधित्व करता है. इसे देशभर में ई-कॉमर्स पर अपने उत्पाद बेचने के लिए फ्लिपकार्ट की ओर से प्रशिक्षित और सुसज्जित किया गया था. मई 2023 में फ्लिपकार्ट किराने पर इस एफपीओ के नए स्थापित ब्रांड को शामिल किया गया.

किसानों ने तकनीक से मिलाया हाथ तो बढ़ने लगा कारोबार

दरअसल कृषि क्षेत्र में बढ़ रहे तकनीकी समावेश के चलते किसानों का मुनाफा भी बढ़ने लगा है. वहीं किसानों के सहयोग से बने किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से अब किसानों की तकदीर बदलने लगी है. उत्तर प्रदेश में अभी तक 1000 से ज्यादा एफपीओ का संचालन किया जा रहा है. एफपीओ के माध्यम से किसान अपनी खेती से प्राप्त उपज का कैसे अच्छा मूल्य हासिल करें, इसके लिए सरकार की तरफ से मशीनरी, नई तकनीकी और तो और किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

लखनऊ में बीज उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रहे निराला हर्बल बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से 1000 से ज्यादा किसानों का फायदा हो रहा है.अब किसानों की फसल की लागत जहां कम हुई है तो वहीं उनका मुनाफा भी अब बढ़ने लगा है.

बीज उत्पादन में अपार संभावनाएं

उन्नत किस्म के बीजों का उत्पादन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रयासरत है. कृषि क्षेत्र में अभी भी बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा अच्छी गुणवत्ता के बीजों का उपयोग नहीं किया जाता है, जिसके चलते उत्पादन भी प्रभावित होता है. वहीं अब फार्मर उत्पादक संगठन बीज उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं.

एक हजार से ज्यादा किसान एफपीओ से जुड़े

लखनऊ के सरोजनी नगर में संचालित निराला हर्बल बॉयो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा बीज उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इस एफपीओ से 1089 किसान जुड़े हुए हैं, जिनमें 600 महिलाएं शामिल हैं. यह किसान उन्नत किस्में की फसलों को उगाते ही नहीं है, बल्कि बीज उत्पादन के क्षेत्र में यूपी सरकार को बड़ा सहयोग दे रहे हैं. रबी सीजन के अंतर्गत जहां गेहूं की फसल को बेमौसम बारिश से नुकसान पहुंचा है तो वहीं निराला हर्बल बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े किसानों को फायदा हुआ है. किसानों ने डीबीडब्ल्यू 187 किस्म के गेहूं की खेती की थी, जिसका परिणाम काफी उत्साहजनक रहा है.

ग्रेडिंग मशीन से मिलता है किसानों को अच्छा दाम

निराला हर्बल बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने प्रदेश सरकार के सहयोग से एक ग्रेडिंग मशीन को लगाया है. इस मशीन के जरिए हर टन गेहूं और धान की सफाई हो सकती है. उनकी एफपीओ से जुड़े किसान इस मशीन भरपूर फायदा उठा रहे हैं. वह उन्नत बीजों खेती करके यहां से ग्रेडिंग करने के बाद अच्छी गुणवत्ता के बीजों को अलग कर लेते हैं. वहीं ए, बी, सी, डी कैटेगरी के उपज को बाजार में अच्छे दामों पर बेच देते हैं जिससे उनका मुनाफा पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें