![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/86ab959a-4161-4f7a-9ed6-80262219a99a/gadar_2.jpg)
सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 2023 में गदर 2 से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. तारा सिंह के रूप में फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा पंसद किया था.
![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/765f6c8d-1a35-484b-8acb-f7aa916a47c6/sunny1__1_.jpg)
गदर 2 की सफलता के बाद, दर्शक बड़े पर्दे पर एक बार फिर सनी देओल का जादू बिखेरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. काफी अटकलों के बाद आखिरकार सनी देओल ने लाहौर 1947 फाइनल कर ली है, जिसका निर्माण आमिर खान करेंगे. अभिनेता राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैंय
![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5f19e615-e122-431e-9cc2-ec9cb2abad2d/sunny.jpg)
लाहौर 1947 निश्चित रूप से एक मेगा फिल्म होने जा रही है, क्योंकि हाल ही में एआर रहमान और गीतकार जावेद अख्तर इस फिल्म से जुड़े हैंय आमिर खान निर्माता की भूमिका निभाएंगे, जबकि राजकुमार संतोषी फिल्म का निर्देशन करेंगे.
![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/49e958e2-4790-4cc4-b632-9582865eab60/sunny__1_.jpg)
सनी देओल मुख्य भूमिका निभाएंगे और ऐसी अटकलें हैं कि दिल से अभिनेत्री प्रीति जिंटा इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगी. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल 12 फरवरी से मुंबई में लाहौर 1947 की शूटिंग शुरू करेंगे.
Also Read: Gadar 3: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 3’ की कहानी हुई लीक! फिर से एक्शन मोड में दिखेंगे तारा सिंह, जानें यहां![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/c9bff983-996b-41a7-ad7f-89cdd12ba0b6/sunny_deol_bunglow__1_.jpg)
सनी देओल ने खुलासा किया कि गदर 2 की सफलता की पार्टी में कैसे आमिर खान ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी. सनी देओल ने खुलासा किया कि लाहौर 1947 के बारे में पहली चर्चा गदर 2 की सफलता पार्टी में हुई थी.
सनी ने कहा कि सक्सेस पार्टी में मौजूद आमिर ने उनसे संपर्क किया और फिल्म में अपनी रुचि बताईय सनी ने खुलासा किया कि कुछ दिनों के बाद उनकी मुलाकात आमिर से हुई और इस तरह लाहौर 1947 हुआ.
![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/bf2aaf2d-7d20-4359-9d54-bc19d9964c85/sunny4.jpg)
बीते कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही है कि सनी पाजी गदर 3 और बॉर्डर 2 में भी दिखाई देंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. सनी देओल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/db41f41a-6c6b-435c-9b72-99b131baf928/sunny3.jpg)
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि ‘गदर’ रिलीज होने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं. लोग हमेशा कहते हैं कि ‘इस फिल्म को पार्ट 2 मिल रहा है, उस फिल्म को पार्ट 12 मिल रहा है. ऐसी अफवाहों से तंग आ चुका हूं. जब ऐसा कुछ होगा, तो जरूर बताऊंगा.”
![Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू, दुश्मनों से भिड़ते दिखेंगे तारा सिंह 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f05b20d6-f7a3-4c6d-9c8a-acc6788044e1/sunny1__1_.jpg)
‘लाहौर 1947’ को लेकर सनी देओल ने कहा, टीम इस प्रोजेक्ट पर पिछले 15-17 साल से काम कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. ‘गदर’ की सफलता ने उन्हें अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद की. सनी ने इस बात पर जोर दिया कि राजकुमार एक प्रतिभाशाली निर्देशक हैं और वह हमेशा कई अच्छे विषयों के साथ आते हैं.
Also Read: Sunny Deol ने शाहरुख खान संग अपने झगड़े पर कही ऐसी बात… सुनकर आप कहेंगे ये दोनों कभी दोस्त…