17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal: छठ की तैयारियों में जुटा कोलकाता नगर निगम, 29 अक्तूबर तक घाटों को तैयार करने का निर्देश

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कालीपूजा और दीपावली के समाप्त होते ही कोलकाता नगर निगम (केएमसी) अब छठ पूजा की तैयारियों में जुट गया है. छठ पूजा के दौरान कोलकाता में मिनी बिहार जैसा नजारा दिखता है. इस वर्ष भी रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ करने पर रोक है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पश्चिम बंगाल में कालीपूजा और दीपावली के समाप्त होते ही कोलकाता नगर निगम (केएमसी) अब छठ पूजा की तैयारियों में जुट गया है. छठ पूजा के दौरान कोलकाता में मिनी बिहार जैसा नजारा दिखता है. इस वर्ष भी रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर में छठ करने पर रोक है, इसलिए कलकत्ता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) और केएमसी की ओर से महानगर में स्थायी और अस्थायी छठ घाट तैयार किये गये हैं. इस बार छठ पूजा के लिए कुल 89 घाट तैयार किये गये हैं. इनमें निगम के 42 और केएमडीएम के 47 घाट शामिल हैं. इनमें गंगा घाट भी शामिल हैं. गंगा घाटों को गुरुवार से छठ पूजा के लिए तैयार किया जायेगा, क्योंकि काली पूजा के लिए प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार तक होगा.

- Advertisement -

Also Read: दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग में जतरा पार्टी से भरा वाहन पलटा, एक दर्जन कलाकार घायल, दो की हालत गंभीर
कालीपूजा के विसर्जन  के बाद गंगा घाटों की सफाई शुरू

कालीपूजा के विसर्जन के बाद गंगा घाटों की सफाई शुरू की जायेगी. वहीं, शुक्रवार या शनिवार को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम गंगा घाटों का निरीक्षण करने जा सकते हैं.गौरतलब है कि दीपावली, काली पूजा और भैया दूज के लिए गुरुवार तक सरकारी छुट्टी है. ऐसे में निगम के खुलने के बाद ही मेयर घाटों का निरीक्षण करेंगे. इधर, सरकारी छुट्टी के दौरान ही निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग को युद्धस्तर पर सभी गंगा घाटों की सफाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा निगम के लाइटिंग और इलेक्ट्रिसिटी विभाग शुक्रवार से सभी स्थायी और अस्थायी छठ घाटों पर लाइटिंग व साज-सज्जा में जुट जायेगा.

केएमडीए की ओर से तैयार किये गये छठ घाटों के ना

इएम बाइपास स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास केएमडीए जलाशय में तीन घाट बनाये गये हैं. इस अस्पताल के विपरीत स्थित जलाशय में तीन घाट, वैष्णवघाटा पाटुली स्थित केएमडीए जलाशय में एक, गोल्फ गार्डेन, रामधन पार्क में पांच , गोल्फ गार्डेन के गोविंदन कुट्टी पार्क में दो, टॉलीगंज के मादारतल्ला झील में तीन, ढाकुरिया के जोधपुर पार्क लेक में पांच, रिजेंट इस्टेट के लायलका तालाब में एक, रिजेंट इस्टेट के नववृंदावन तालाब में चार, रिजेंट इस्टेट के तालाब नं 10 में तीन, विक्रमगढ़ के काटजू नगर तालाब में तीन, कसबा में डीपीएस के पास मीठातला स्थित तालाब में तीन, कसबा में गार्डेन हाइस्कूल के धानमाठ जलाशय में चार, कसबा स्थित इंदु पार्क में दो और रूबी अस्पताल के पास स्थित आरआर कॉलोनी के केएमडीए तालाब में पांच घाट तैयार किये गये हैं. केएमडीए की ओर से छठ के लिए कुल 47 स्थायी और अस्थायी घाट तैयार किये गये हैं. केएमडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दिलीप बराल ने बताया कि 22 अक्तूबर से घाट बनाने का कार्य शुरू हो चुका है.

निगम के छठ घाट

निगम की ओर से इस वर्ष में गंगा घाटों के साथ तालाबों में छठ घाट तैयार किये गये हैं. दही घाट, बाजे कदमतला घाट, ग्वालियर घाट, जगन्नाथ घाट, निमतला घाट, बाबू घाट, छोटे लाल घाट, अहिरी टोला घाट, बागबाजार घाट, शोभाबाजार घाट, बिचाली घाट, कुमारटोली घाट, पीके टैगोर घाट, मायेर घाट, धरपारा पाड़ा तालाब (हरीदेवपुर) , हुगली जूट मिल घाट, भूत घाट, कंचनतला आदि श्मशान काली मंदिर घाट (नदियाल) , जेलियापाड़ा रोड (नदियाल), मिस्त्री घाट रोड (नदियाल), सरसुना झील (सरसुना टाउनशिप), रानी देवेंद्रबाला घाट, रतन बाबू घाट, नाथेरबागान घाट, विवेकानंद शिशु उद्यन घाट (नदियाल) , जोड़ा मंदिर घाट (नदियाल), ब्रह्मस्थान घाट (राजाबागान), पर्णश्री तालाब, रवींद्र नगर तालाब (पर्णश्री), नवापल्ली खाल (पर्णश्री), जोड़ापुकुर (पर्णश्री), सेनाहती झील (बेहला), जयश्री तालाब (बेहला) , इतखोला तालाब (हरीदेवपुर) , सजनेबेरी तालाब (हरीदेवपुर) , सोसाइटी माठ तालाब (हरीदेवपुर) , बीएनआर घाट, सूरीनाम जेटी घाट, ब्रिक फिल्ड घाट (नदियाल), रिवर साइड रोड (नदियाल) , कचारीबारी घाट (नदियाल) व राम तेघरी घाट. निगम की ओर से 29 अक्तूबर तक इन घाटों को तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इन घाटों से सटी सड़कों की भी मरम्मत कराये जाने का निर्देश निगम की ओर से दिया गया है.

घाटों पर रहेंगी ये सुविधाएं

निगम और केएमडीए के सभी छठ घाटों पर लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम के साथ-साथ पेयजल की भी व्यवस्था रहेगी. गंगा घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. इसके अलावा रिवर पुलिस की 25 बोट और 77 गोताखोर भी गंगा घाटों पर तैनात रहेंगे. निगम के कचरा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी और श्रमिकों के साथ कोलकाता पुलिस के जवान भी विभिन्न घाटों पर रहेंगे. इसके अलावा छठव्रतियों के लिए पूजा समाग्री की भी व्यवस्था रहेगी.

Also Read: अदालत ने माणिक भट्टाचार्य की जमानत याचिका की खारिज, 28 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत का निर्देश
छठ पूजा 2022 कैलेंडर

28 अक्तूबर, शुक्रवार : नहाय खाय से छठ पूजा का प्रारंभ.

29 अक्तूबर, शनिवार : खरना

30 अक्तूबर, रविवार : छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य

31 अक्तूबर, सोमवार : उगते हुए सूर्य को अर्घ्य, छठ पूजा का समापन, पारण का दिन

रिपोर्ट : शिव कुमार राउत

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें