खूंटी जिले में उत्पाद विभाग और पुलिस संयुक्त रूप से शराब के अवैध निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुरहू थाना क्षेत्र के इंदीपीड़ी पंचायत के साड़ी गांव में रविवार को अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं भारी मात्रा में जावा और महुआ शराब को नष्ट किया गया. इससे पहले शनिवार को रनिया के थाना क्षेत्र के डाहू, गरसीदम और बेलसियागढ़ में भी छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सात स्थानों पर शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया. वहीं 300 किलो महुआ जावा और 50 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. मौके पर से भीम साहू और लालू साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं सुनील राम, ननिता देवी, रामप्रसाद साहू, महावीर साहू और विनोद साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उत्पाद विभाग के कर्मियों ने बताया कि जिले में लगातार अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
खूंटी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा रविवार को स्थानीय उपकारा में जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि न्यायालय में कैदियों का विचारण तेजी से हो रहा है. कैदी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने-अपने वादों का जल्द निबटारा करायें. उन्होंने कहा कि सभी कैदियों को न्यायालय में चल रहे अपने मामलों की जानकारी रखने का हक है. कैदियों को न्याय दिलाना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कैदियों से अपना हक लेने के लिए आगे आने की अपील की.
Also Read: खूंटी : पुलिस ने तीन एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की