![फिल्में नहीं देखेंगे तो...एंटरटेनमेंट कैसे होगा, बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर करीना कपूर का आया रिएक्शन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-08/e5b2ced4-e6b9-428f-89f2-7fff0c74acea/kapor.jpg)
करीना कपूर अपने अच्छे लुक्स और जबरदस्त एक्टिंग के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.
![फिल्में नहीं देखेंगे तो...एंटरटेनमेंट कैसे होगा, बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर करीना कपूर का आया रिएक्शन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/534f729e-dd25-4b1d-b4f7-7e82cf763619/kareena_kapoor.jpg)
हाल ही में, करीना कपूर खान ने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर फिल्में नहीं होंगी तो लोगों का मनोरंजन कैसे होगा. पिछले साल लाल सिंह चड्ढा, लाइगर, ब्रह्मास्त्र और रक्षा बंधन जैसी कई फिल्मों की रिलीज से पहले ही ‘#बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड शुरू हो गया था.
![फिल्में नहीं देखेंगे तो...एंटरटेनमेंट कैसे होगा, बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर करीना कपूर का आया रिएक्शन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/e8c60221-ce41-4cc6-ab17-b35943367d3b/kareena_photo.jpg)
इस बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, ‘मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. अगर ऐसा होता है, तो हम मनोरंजन कैसे करेंगे, आपके जीवन में आनंद और खुशी कैसे होगी, जो मुझे लगता है कि हर किसी को चाहिए. अगर फिल्म्स नहीं होगी तो एंटरटेनमेंट कैसा होगा.’
बता दें कि करीना कपूर खान और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के दौरान, ट्विटर यूजर्स ने हैशटैग #BoycottLaalSingh Chaddha ट्रेंड करना शुरू कर दिया, लोगों से फिल्म न देखने के लिए कहा. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है.
![फिल्में नहीं देखेंगे तो...एंटरटेनमेंट कैसे होगा, बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर करीना कपूर का आया रिएक्शन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/361abec8-46de-4811-a6b0-385829aaf7c8/kareena_photoshoot.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना के पास कई प्रोजेक्ट हैं. वह अगली बार सुजॉय घोष की थ्रिलर में दिखाई देंगी, जो द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है. फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं. इसके अलावा उनके पास निर्देशक हंसल मेहता की अगली अनटाइटल्ड फिल्म भी है.