Kanpur News: गोरखपुर में पुलिसिया बर्बरता का शिकार हुए कानपुर के युवक मनीष गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी दे दी गई है. मनीष की पत्नी मीनाक्षी को कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी पद पर नियुक्ति दी गई है. केडीए के अधिकारियों ने मनीष के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी भी मौजूद रहे.
![Kanpur News: मनीष गुप्ता की पत्नी को मिली केडीए में ओएसडी के पद पर नौकरी 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/9b1a15b5-34d2-444b-b850-c86d50a2a1c3/WhatsApp_Image_2021_10_10_at_16_28_53__1_.jpeg)
केडीए के अधिकारियों का कहना है कि मृतक मनीष की पत्नी अपनी सुविधा के मुताबिक केडीए में ज्वाइनिंग कर सकती हैं. उन्हें कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा गया है. वहीं बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सीएम योगी ने मृतक के परिजनों से जो भी वायदे किए थे, सभी पूरे कर दिए गए हैं. विपक्ष सीएम के सरकारी नौकरी के वायदे पर सवाल उठा रहे थे. अब मीनाक्षी को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया है.
Also Read: Manish Gupta Death Case: मृतक व्यवसायी मनीष गुप्ता की पत्नी बनेंगी ओएसडी, केडीए में नए पद का होगा गठन![Kanpur News: मनीष गुप्ता की पत्नी को मिली केडीए में ओएसडी के पद पर नौकरी 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/b50adddf-6cf8-40da-8329-2c03fba3a619/c004196e-d037-41a8-82a1-d6c9534759f3.jpeg)
मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि सोमवार को मनीष की तेरहवीं है, जिसके चलते वह सोमवार को ज्वाइनिंग नही करेंगी. वह मंगलवार को केडीए में ओएसडी का पद ज्वाइन करेंगी.
Also Read: प्रभात खबर की स्टोरी का असर, कानपुर शहर से मृतक मनीष गुप्ता की मदद से जुड़ी होर्डिंग हटी(रिपोर्ट-आयुष तिवारी, कानपुर)