21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:37 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CSJMU: पत्रकारिता विभाग में प्रवेश पाने के लिए 20 अगस्त अंतिम तारीख, जानें रिक्त सीटों पर कैसे करें अप्लाई

Advertisement

मास मीडिया और मीडिया चैनलों की बढ़ती संख्या ने युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है. वर्तमान में पत्रकारों की भारी मांग है. इसलिए जर्नलिज्म अच्छा करियर विकल्प है. मुख्य रूप से रिपोर्टर, सब एडिटर, रेडियो जॉकी, टीवी एंकर, कंटेंट राइटर, प्रूफ रीडर, प्रोग्राम प्रोड्यूसर समेत कई पदों को लेकर काफी मांग है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur: अगर आप इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण है और किसी वजह से आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं ले सके हैं तो ऐसे छात्रों के लिए कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रवेश पाने का सुनहरा मौका है.

- Advertisement -

छात्र इसमें प्रवेश लेकर जहां आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं. पत्रकारिता जैसे लोकप्रिय कॅरियर ऑप्शन में अपना भविष्य भी संवार सकते हैं. पत्रकारिता विभाग में उपलब्ध पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक सीधे प्रवेश प्राप्त करने का अंतिम तिथि विस्तारित की गई है.

गौरतलब है कि पत्रकारिता छात्रों के बीच एक लोकप्रिय करियर ऑप्शन बनता जा रहा है. छात्र खबरों की दुनिया से खुद को जोड़े रखना चाहते हैं और पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते हैं. पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.

Also Read: मथुरा: सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास अतिक्रमण हटाने पर लगाई रोक, रेलवे को नोटिस जारी
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑफर

  • बीए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (बीएजेएमसी) 03 वर्ष

  • एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (एमएजेएमसी) 02 वर्ष

  • एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (लैटरल एंट्री) 01 वर्ष

  • एमए इन फिल्म मेकिंग (एमएएफएम) 02 वर्ष

  • पीजी डिप्लोमा जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (पीजीडीजेएमसी) 01 वर्ष

ऐसे छात्र पा सकते हैं प्रवेश

बीएजेएमसी में प्रवेश पाने के लिए किसी भी स्ट्रीम से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एमएजेएमसी, एमएएफएम, पीजीडीजेएमसी में प्रवेश पाने के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण छात्र प्रवेश पा सकते हैं. एमएजेएमसी (लैटरल एंट्री) पत्रकारिता विभाग द्वारा विशेष पाठ्यक्रम ऑफर किया गया है. जिसमें वे छात्र जो स्नातक के बाद एक वर्षीय पत्रकारिता का पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके हैं और मास्टर्स की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें एमएजेएमसी के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश दिया जाता है.

पत्रकारिता विभाग में उपलब्ध सुविधाएं

सीएसजेएमयू में मीडिया हाउसेज की आवश्यकताओं को देखते हुए बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा की व्यवस्था की गई है.वाई-फाई कैम्पस है.अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टूडियो है. मल्टीमीडिया लैब और उन्नत किस्म के कम्प्यूटर लैब है. पर्यावरण फ्रेडली क्लासरूम के साथ इंटरएक्टिव पैनल से लेक्चर लेने की सुविधाएं है. इंडस्ट्रीयल टूअर और सामाजिक समरसता वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की कार्ययोजना रहती है. निरंतर मीडिया क्षेत्र के विशेषज्ञों के विशेष व्याख्यान आयोजित किये जाते रहते हैं.

पत्रकारिता पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मिडिया, कॉरपोरेट हाउसेज, विज्ञापन एजेंसियों, जनसंपर्क एजेंसियों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के साथ खुद का स्टार्टअप स्थापित करके अपना कॅरियर बनाया जा सकता हैं. जर्नलिज्म एक सफल करियर विकल्प है, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस रोल में कितनी अच्छी तरह से फिट बैठते हैं.

इन पदों को लेकर भारी मांग

मास मीडिया और मीडिया चैनलों में बढ़ती संख्या ने कई युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है. वर्तमान में पत्रकारों की भारी मांग है.इसलिए जर्नलिज्म एक अच्छा करियर विकल्प है. इसमें मुख्य रूप से रिपोर्टर, सब एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर, रिसर्च ऑफिसर, मीडिया सलाहकार, रेडियो जॉकी, टीवी एंकर, कंटेंट राइटर, प्रूफ रीडर, प्रोग्राम प्रोड्यूसर, पीसीआर मैनेजर, स्वीचर, फोटो जर्नलिस्ट, वीडियो जर्नलिस्ट, इंवेंट मैनेजर, कॉपी राइटर, यूट्यूबर, स्क्रिप्ट राइटर, वीडियो एडिटर, एडवर्टाइजर, मार्केटिंग प्रोफेशनल, एनाउंसर, न्यूज रूम मैनेजर समेत बहुत से पदों पर काफी डिमांड है.

क्या है प्रवेश प्रक्रिया

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें प्रवेश लेकर छात्र अपने गांव, शहर से लेकर देश और दुनिया में जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकता है.

पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. इच्छुक छात्र अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में दिनांक 20 अगस्त 2023 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर https://admission.csjmu.ac.in/WRNRegistration रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उसके बाद अपने शैक्षिक दस्तावेजो के साथ विभाग में आकर काउंसलिंग कराकर प्रवेश पाया जा सकता है. इस प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या आने पर विभाग की हेल्पलाइन नम्बर 9026760033 पर कार्यालय टाइम में संपर्क किया जा सकता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें