![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/fac329c1-9aef-41bc-9347-e415671f2993/jio_5g.jpg)
Jio Reepublic Day Offer: अगर आप जियो ग्राहक हैं और इस समय अपने लिए बेस्ट बजट प्लान की खोज में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको Republic Day के मौके पर जियो के रिपब्लिक डे ऑफर प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/37da248d-0b7c-4d28-a0e0-2354ecd09014/Jio_Republic_Day_Offer.jpg)
जियो Republic Day ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह के फायदे रिचार्ज प्लान के साथ दे रही है. इस ऑफर के तहत जियो के 2999 रुपये के रिचार्ज प्लन पर यूजर्स को 3000 रुपये से ज्यादा का बेनिफिट फ्री में मिल रहा है.
Also Read: Jio और Airtel को टेंशन देने के लिए इस कंपनी ने बढ़ा दी Rs 151 वाले प्लान की Validity![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/c0bed173-a286-41fd-b7ab-ff9193c70a8f/MoHUA_Swiggy_MoU_order_street_food_online.jpg)
हालांकि इस प्लान के साथ आपको जियो सिनेमा प्राइम नहीं मिलेगा. रिपब्लिक डे ऑफर की बात करें, तो कंपनी इसके साथ 2 Swiggy कूपन दे रही है. इनका इस्तेमाल करने पर आपको 299 रुपये के बिल पर 125 रुपये की छूट मिलेगी.
![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/73c50d97-4686-45df-9346-d7db98e5be83/New_Project.jpg)
Tira से 999 रुपये या इससे ऊपर की शॉपिंग पर 30 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी मैक्सिमम 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/prabhatkhabar/import/2019/1/2019_1$largeimg25_Jan_2019_195857055.jpg)
इसके अलावा Reliance Digital से 5000 रुपये की शॉपिंग पर 10 परसेंट की छूट मिलेगी. ध्यान रहे कि आप 10 हजार तक ही मैक्सिमम डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
Also Read: Jio और Oneplus मिलकर करेंगे 5G इनोवेशन लैब की स्थापना, यूजर्स को होगा यह फायदा![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/baa01c7d-2e41-468c-be1b-9a1d45139267/Jio_Offers.jpg)
जियो के इस रिचार्ज का फायदा मौजूदा और नए ग्राहक दोनों को मिलेगा. आपको बता दें कि ये ऑफर 31 जनवरी तक मिलेगा.
![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/32e77379-cfd3-4877-b8c5-8ce6cf1d464d/jio_recharge.jpg)
2999 रुपये के इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा और डेली 100 का बेनिफिट दिया जा रहा है.
![Photos: रिपब्लिक डे पर जियो की सौगात, इस प्लान में मिल रहे एक से बढ़कर एक बेनिफिट्स 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/8289fac2-318a-4d4e-913b-4c96a513aa1d/jio.jpg)
इसके अलावा कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी दे रही है. इसके अवाला Ixigo से फ्लाइट बुक करने पर 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी. Ajio से शॉपिंग पर 500 रुपये तक की छूट 2499 रुपये की खरीद पर मिलेगी.
Also Read: 599 रुपये में पूरी फैमिली को होगा फायदा, रीचार्ज से छुटकारा! Jio और Airtel यूजर्स का बचेगा पैसा