28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

चतरा के इटखोरी में मौसम की मार से सब्जियों समेत दलहन-तेलहन की पैदावार प्रभावित, आपकी थाली पर पड़ेगा असर

Advertisement

मौसम की मार ने चतरा के किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इनदिनों खेतों में पानी भरे होने के कारण न तो आलू का बीज लग पाया और न ही रबी एवं दलहन-तेलहन की शुरुआत हो पायी. इससे सब्जियों समेत इन फसलों की पैदावार प्रभावित होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: अक्टूबर माह मानसून के जाने का समय होता है, लेकिन अब तक रोजाना बारिश होने से हरी सब्जियों समेत दलहन और तेलहन के पैदावार को नुकसान हो रहा है. खेतों में पानी भरे होने एवं मिट्टी गीले होने के कारण आलू समेत कई फसल की बुवाई नहीं हो सकी. इसको लेकर क्षेत्र के किसान राेजाना हो रही बारिश से परेशान हैं.

- Advertisement -
Undefined
चतरा के इटखोरी में मौसम की मार से सब्जियों समेत दलहन-तेलहन की पैदावार प्रभावित, आपकी थाली पर पड़ेगा असर 2

आलू, टमाटर समेत अन्य सब्जियों की पैदावार प्रभावित

इनदिनों किसान काफी परेशान हैं. नगवां निवासी किसान तुलसी दांगी ने कहा कि बरसात ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. खेतों में लगे टमाटर सड़ गये, तो अबतक आलू, गोभी और रबी फसल नहीं लगा सके हैं. अब तक आलू की पैदावार होने की स्थिति थी, लेकिन अब तक खेतों में बुवाई ही नहीं होने से किसानों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. आलू का बिया (बीज) घर में रखे-रखे अंकुरने लगा है. वहीं, छट्ठू यादव ने कहा कि बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. रबी, तेलहन अौर दलहन का समय खत्म होने को है. अभी तक आलू भी नहीं लगा सके हैं. खेतों में पानी भरा हुआ है. हर साल 30 क्विंटल आलू का उपज करते थे. उससे होने वाले आमदनी से घरेलू उपयोग की सामग्री खरीदते थे, लेकिन इस साल तो हालत खराब लग रहा है. घर खर्च कहां से लाएंगे इसी बात को लेकर चिंतित हैं.

Also Read: Deoghar Airport में विमानों की नाइट लैंडिंग की समस्या जल्द होगी खत्म, रडार लगाने की तैयारी शुरू

सब्जियों के पैदावार में दिखेगा असर

किसान धनुकी यादव ने कहा कि हमलोग हरी सब्जियां उपजाने पर विशेष ध्यान देते हैं. लेकिन, इन दिनों खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे अबतक आलू, गोभी, बैगन आदि नहीं लगा सके हैं. जबतक मिट्टी गीला रहेगा, तबतक खेत परती रहेगा. समय भी बीतता जा रहा है. इस समय में घरेलू आलू बाजार में उपलब्ध रहता था. लोग घरेलू सब्जियों का स्वाद चखते थे. लेकिन, इस बार ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, किसान सरजू यादव ने कहा कि हर साल 20 क्विंटल आलू की पैदावार होती थी, लेकिन इस साल अबतक खेत परती पड़ा हुआ है. आलू और टमाटर बेचकर घर का अन्य सामान खरीदते थे. लेकिन, रोजाना बारिश से हमलोग मायूस हैं. कोई आमदनी नहीं होने पर घरेलू आलू का चोखा और भात खाकर पेट भरते थे, लेकिन इस साल तो चोखा भी नसीब नहीं हो सकेगा.

रिपोर्ट : विजय शर्मा, इटखोरी, चतरा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें