24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 06:07 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Updates : झारखंड के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन, कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें.. झारखंड की टॉप 5 खबरें

Advertisement

झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. जिसके कारण मौसम विभाग ने 22 जून तक राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी दी है. विफाम ने लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है... तो वहीं, कोरोना के कुप्रभाव से राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों की रौनक अब तक नहीं लौट पायी है. सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब भी राज्य के पांच औद्योगिक क्षेत्रों की 80 प्रतिशत इकाइयां बंद ही हैं. इधर, कोयलांचल के दो जिले एक बार फिर कोरोना से मुक्त हो गये हैं. धनबाद में कोविड-19 से ग्रसित डेढ़ वर्ष के बालक ने बीमारी को मात दी. वहीं बोकारो में भी तीन कोविड मरीज स्वस्थ हुए. दोनों जिलों के कोविड अस्पताल में फिलहाल कोई मरीज नहीं हैं. इधर, बीसीसीएल की पूर्वी झरिया अंतर्गत भौंरा व गौरखूंटी मौजा के किसानों के आरएस खाता के खतियान में जमीन की भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2007 के सर्वे सेटलमेंट में किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन बीसीसीएल के खाते में दर्ज हो गयी है. तो वहीं, गिरिडिह में डिजिटल ट्रांजेक्शन से साइबर ठगों ने पांच करोड़ से भी ज्यादा रकम उड़ायी है. मामले का खपलासा पुलिस की गिरफ्त में आये 11 लोगों से पूछताछ के बाद हुआ... आज टॉप 5 झारखंड में इन्ही खबरों पर करेंगे चर्चा...

Audio Book

ऑडियो सुनें

झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिख रहा है. इसका असर अगले कुछ दिनों तक रह सकता है. मौसम विभाग ने 22 जून तक के लिए राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 65 से लेकर 115 मिमी तक बारिश हो सकती है.

23 से 25 जून तक बारिश और वज्रपात से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं 15 से लेकर 64 मिमी तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पलामू के हरिहरगंज, विश्रामपुर और हंटरगंज में करीब 40 मिमी के आसपास बारिश हुई है. इसके अतिरिक्त नीमडीह, चतरा आदि इलाकों में भी 20 से लेकर 30 मिमी तक बारिश हुई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

कोरोना के कुप्रभाव से राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों की रौनक अब तक नहीं लौट पायी है. सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब भी राज्य के पांच औद्योगिक क्षेत्रों की 80 प्रतिशत इकाइयां बंद ही हैं. अप्रैल और मई में इन औद्योगिक क्षेत्रों की 90 प्रतिशत इकाइयां बंद थीं. यानी औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधियों को लॉकडाउन से पूरी तरह मुक्त करने और टाटा में कामकाज शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद भी स्थिति में सामान्य सुधार हुआ है. इस कारण अब भी इन औद्योगिक क्षेत्रों में काम करनेवालों के लिए रोजी-रोटी की समस्या कायम है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य के पांच औद्योगिक क्षेत्रों में लघु और मध्यम दर्जे की कुल 3002 इकाइयां हैं. लॉकडाउन से पहले करीब-करीब सभी इकाइयां चल रही थीं. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में औद्योगिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश जारी किये जाने के बाद इन औद्योगिक क्षेत्रों की 90 प्रतिशत इकाइयां बंद हो गयीं. अप्रैल व मई तक इन औद्योगिक क्षेत्रों में सिर्फ 323 इकाइयां ही चल रही थीं. इनमें फूड प्रोसेसिंग की 44 इकाइयों के अलावा बाकी एसेंशियल सर्विस (आवश्यक सेवा) से जुड़ी थीं.

राज्य सरकार द्वारा 18 मई को औद्योगिक क्षेत्रों की इकाइयों में काम-काज करने की अनुमति दी गयी. हालांकि, इन क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां नहीं बढ़ीं. इसके बाद राजनीतिक स्तर पर यह मांग की जाती रही कि टाटा को खोलने की अनुमति नहीं दिये जाने की वजह से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयां नहीं खुल रही रहीं हैं, क्योंकि यहां की ज्यादातर इकाइयां टाटा पर निर्भर हैं.

कोयलांचल के दो जिले एक बार फिर कोरोना से मुक्त हो गये हैं. शुक्रवार को धनबाद में कोविड-19 से ग्रसित डेढ़ वर्ष के बालक ने बीमारी को मात दी. वहीं बोकारो में भी तीन कोविड मरीज स्वस्थ हुए. दोनों जिलों के कोविड अस्पताल में फिलहाल कोई मरीज नहीं हैं. शुक्रवार को कोविड अस्पताल से कोरोना से ग्रसित डेढ़ वर्ष के बालक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गयी. बच्चे को अस्पताल से ताली बजा कर डिस्चार्ज किया गया. इस बच्चे को 16 जून को कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. उसके अभिभावक रिम्स से लेकर बिना डॉक्टरों को बताये यहां अपने घर ले आये थे. गोमो से बच्चा तथा उसके अभिभावकों को धनबाद लाया गया था.

बोकारो के तीन कोरोना मरीज स्वस्थ होकर शुक्रवार को घर लौटे. इसमें बोकारो जेनरल कोविड अस्पताल में इलाजरत दो व रिम्स में एक इलाजरत थे. बोकारो में अंतिम कोरोना संक्रमित 10 जून को चंदनकियारी व गोमिया से मिले थे. बीजीएच से लौटने वालों को सीएस डॉ एके पाठक ने मेडिकल किट, फल व संक्रमण मुक्त प्रमाण पत्र दिया. सभी को 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने को कहा गया.

बीसीसीएल की पूर्वी झरिया अंतर्गत भौंरा व गौरखूंटी मौजा के किसानों के आरएस खाता के खतियान में जमीन की भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. गड़बड़ी सिर्फ पूर्वी झरिया क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में होने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि वर्ष 2007 के सर्वे सेटलमेंट में किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन बीसीसीएल के खाते में दर्ज हो गयी है. गौरखुंटी के रैयत फूलचंद महतो द्वारा आरटीआइ कानून के तहत झरिया के तत्कालीन सीओ से मांगी गयी जानकारी में जमीन में गड़बड़ी का सनसनीखेज़ खुलासा हुआ.

सूचना अधिकार कानून के तहत सीओ की ओर से बताया गया है कि जमाबंदी पंजी दो के अनुसार भौंरा मौजा 112 में सीएस खाता में बीसीसीएल के नाम पर 22 एकड़ साढ़े 37 डिसमिल व गौरखूंटी मौजा 113 में 22.53 एकड़ जमीन दर्ज है. उक्त कुल जमीन का 1980 से 1994-95 तक लगान वसूला गया. भौंरा मौजा 112 के आरएस खाता हाल सर्वे खाता संख्या 185 में कुल रकबा 611,61 एकड़ एवं गौरखूंटी मौजा 113 के हाल सर्वे खाता 185-58 में कुल रकबा 204,99 एकड़ जमीन बीसीसीएल के खतियान में दर्ज है. हालांकि सर्वे सेटलमेंट में बीसीसीएल की कुछ जमीन रैयतों के नाम पर भी चढ़ गयी है. सूचनाधिकार के तहत 21.01.2019 को मांगी गयी जानकारी का जवाब विभाग ने 27.02.2019 को दिया.

साइबर अपराध में गांडेय प्रखंड के मरगोडीह से जिन 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उन्होंने कई राज पुलिस के सामने उगले हैं. ये लाेग डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिये पांच करोड़ से भी ज्यादा की अवैध निकासी सैकड़ों लोगों के खाते से अब तक कर चुके हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि गांडेय के इलाके में साइबर अपराधी काफी दिनों से सक्रिय हैं.

पुलिस ने जाल बिछाकर बुधवार को 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. इस गिरोह के मास्टरमाइंड गोविंद मंडल व एक अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. यह जानकारी गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 26 मोबाइल, 33 सिमकार्ड, 19 एटीएम कार्ड व सात बैंक पासबुक बरामद किया गया है.

Posted by : Pritish Sahay

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें