13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:40 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान

Advertisement

लोहरदगा में पर्यटन के खूबसूरत स्थल है. वहीं, नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण है लोहरदगा के पिकनिक स्पॉट. लावापानी, केकरांग, निंदी, धरधरिया और चूल्हापानी जलप्रपात की अनोखी छटा सैलानियों का मनमोह लेती है. पहाड़ों को काटकर बनाए गए आवागमन की सुगम रास्ते के कारण सैलानियों का आने का सिलसिला जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 10
सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है लोहरदगा का पर्यटन स्थल

समुद्र तल से करीब 2200 फीट की ऊंचाई पर अवस्थित लोहरदगा जिला को प्रकृति ने अपने नैसर्गिक सौंदर्य से सजाया और संवारा है. ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों से परिपूर्ण होने के साथ-साथ यह जिला पुरातात्विक धरोहरों के कारण अपनी विशिष्ट पहचान रखता है. यहां की सुरम्य वादियां, वनाच्छादित पठारी झरना, खनिज पदार्थों से परिपूर्ण भूभाग, जनजातीय संस्कृति एवं लोक संगीत सदियों से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा है. यहां की शंख नदी और कोयल नदी कलकल करती अपनी मधुर आवाज से मन-मस्तिष्क को तनाव मुक्त कर देती है. केकरांग जलप्रपात, लावापानी जलप्रपात, निंदी जलप्रपात, धरधरिया जलप्रपात, चूल्हापानी जलप्रपात अपनी अनोखी छंटा से लोगों का मन मोह लेती है. जबकि बगडू, पाखर, सेरेंगदाग हिल, नंदिनी जलाशय अपनी सुंदरता के लिए पहचानी जाती है.

- Advertisement -
Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 11
ऑपरेशन डबल बूम ने नक्सलियों के उखाड़े पैर

पिछले एक डेढ़ दशक पूर्व तक नक्सली गतिविधियों के कारण यह पूरा इलाका अशांत एवं अति संवेदनशील के रूप में जाने जाना लगा था. जिसके परिणाम रूवरूप पर्यटक इन मनोरम स्थलों में छुट्टियों के अवसरों तथा नये साल के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए यहां जाने से कतराते लगे थे. लेकिन, लोहरदगा पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन डबल बूम अभियान ने कई उल्लेखनीय सफलता हासिल किए. इस दौरान कई हार्डकोर नक्सली अपने हथियार एवं समर्थकों के साथ आत्मसमर्पण किया. अब यह इलाका पूरी तरह शांत है. यही कारण है कि क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. लोग बैखोफ होकर यहां घंटों समय गुजार रहे हैं. वहीं, पहले की अपेक्षा अब आवागमन भी सुगम हुआ है. पहाड़ों को काटकर जोड़ी सड़क का निर्माण किया गया है.

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 12
लावापानी की मोती आंखों को कर देती है चकाचौंध

जिला मुख्यालय से 52 किमी दूर केकरांग-पेशरार होते हुए सड़क मार्ग से लावापानी पहुंचा जा सकता है. वन विभाग के इलाके  में अवस्थित लावापानी जलप्रपात जहां लगभग नौ सौ फीट की ऊंचाई से समतली क्षेत्र में गिरता पानी मोतियों की तरह चमकता है. और यह दृश्य सैलानियों की आंखों को चकाचौंध कर देती है. लावापनी झरना जिला के पर्यटन स्थलों में महत्वपूर्ण स्थान माना जाता हैं. यहां पानी पहाड़ के सात चरणों में कलकल करते प्रवाहित होती है. वहीं इसके आसपास पठारी क्षेत्र व वनों से आच्छादित वृक्ष व रंग-बिरंगी पक्षियों को विचरण करते देख पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 13
मनोरम दृश्य है चूल्हापानी जलप्रपात

किस्को, कुडू और चंदवा के सीमावर्ती इलाके में अवस्थित चूल्हापानी जलप्रपात काफी ऊंचाई से नीचे गिरती है. जो पर्यटकों के लिए काफी मनोरम दृष्य होता है. वहीं इसके कुछ दूरी पर मसूरियाखाड़ झरना भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचने को बाध्य कर देती है.

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 14
पिकनिक स्पॉट के लिए निंदी घाघ की अलग है पहचान

पेशरार प्रखंड के चापरोंग पंचायत में अवस्थित जोरी नदी का निंदी घाघ जलप्रपात लगभग साढ़े तीन सौ फीट की ऊंचाई से छलछल कर नीचे गिरता पानी पर्यटकों को खूब लुभाता है. यह स्थान आकर्षक व मनोरम पिकनिक स्पॉट के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है. यहां हर वर्ष नए साल के मौके पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 15
नैसर्गिक सौंदर्य की मिसाल है बगडू हिल

जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर किस्को प्रखंड में अवस्थित बगडृू हिल तथा 21 किलोमीटर दूर पाखर हिल बॉक्साइट माइंस इलाका जिले की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है. तथा अपने नसर्गिक सौंदर्य के कारण जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में पहचान स्थापित की है. माइंस से बॉक्साइट, चूना पत्थर, चाईन क्ले की प्रचूरता भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है.

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 16
रमणीक स्थल के रूप में स्थापित है सेरेंगदाग माइनिंग एरिया

जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर नेतरहाट पहाड़ी इलाके से सटा सेन्हा प्रखंड का सेरेंगदाग माइनिंग एरिया तथा वन संपदा से भरा भू-भाग एक रमणिक स्थल के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है. यहां की मनोरम वादियां सैलानियों को खूब भाता है.

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 17
खूबसूरत जलप्रपातों में से एक है धरधरिया जलप्रपात

शहर से 25 किमी दूर सेन्हा प्रखंड में अवस्थित धरधरिया जलप्रपात सूबे के सर्वाधिक खूबसूरत जलप्रपातों में से एक है. सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरता जलप्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. जलप्रपात के जंगली रास्ते एवं जीव-जंतुओं की प्रचूरता होने के बावजूद नववर्ष पर सैलानी यहां उमड़ते हैं. यहां सड़क मार्ग से अर्रू, हेसवे होते हुए जलप्रपात तक पहुंचने का रास्ता है.

Undefined
Jharkhand tourism: पर्यटकों को लुभा रहा लोहरदगा का पिकनिक स्पाॅट, यहां पहुंचना है आसान 18
बच्चों को खूब लुभाता है अजय उद्यान

शहर के बरवाटोली स्थित अजय उद्यान बच्चों के मनोरंजन का एक बेहतर विकल्प बन चुका है. नये साल के अलावा छुट्टियों के दिनों में अकसर बच्चे अजय उद्यान पहुंचकर घंटों समय गुजारते हैं. उद्यान में स्थापित विशाल दानव की प्रतिमा बच्चों को खूब लुभाता है. इसके अलावे अजगर, हाथी, झूला, मछली आकर्षण का केंद्र है.

रिपोर्ट : संजय कुमार, लोहरदगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें