Jharkhand News (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में पुलिस की पिटाई से एक वृद्ध महिला की मौत का मामला सामने आया है. वृद्ध महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. साथ ही माहौल तनावपूर्ण हो गया है. घटना बुधवार की देर रात की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक ममता देवी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय समेत अन्य नेता गांव पहुंच कर इस घटना की निंदा की. साथ इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की है.
![झारखंड पुलिस पर लगा वृद्ध महिला के साथ मारपीट का आरोप,मौत से गुस्से में ग्रामीण, राजनेता पहुंचे बड़कीपोना गांव 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/b1058791-2bd9-419f-9440-2c3ae0307d03/CP_Choudhary_in_rajrappa.jpg)
ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस रात के करीब 12 बजे गांव पहुंची और कई लोगों के दरवाजे खुलवा रही थी. इसी बीच पुलिस चानू महतो के घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया. अंदर से इसकी वृद्ध पत्नी उमानो देवी (75 वर्ष) दरवाजा खोलने के लिए आ रही थी. लेकिन, विलंब होने पर पुलिस ने दरवाजा को तोड़ दिया, जिससे वह गिर गयी. इस बीच उमानो के साथ मारपीट करने का आरोपी है. जिससे इसकी मौत हो गयी.
![झारखंड पुलिस पर लगा वृद्ध महिला के साथ मारपीट का आरोप,मौत से गुस्से में ग्रामीण, राजनेता पहुंचे बड़कीपोना गांव 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/f9fca2ab-de27-4b7d-ba57-039b0e84bbe1/Yadunath_pandey.jpg)
इस संबंध में मृतक उमानो देवी के पति चानू महतो ने बताया कि पुलिस घर पहुंची और मेरी पत्नी के साथ मारपीट की. जिससे इसकी मौत हो गयी. उमानो की पोती प्रभा कुमारी ने भी कहा कि दादा- दादी के साथ सोये हुए थे. दादी दरवाजा खोलने के लिए गयी. लेकिन, दरवाजा को जोर से धक्का दे दिया. जिससे दरवाजा के साथ मेरी दादी भी गिर गयी. पुलिस ने मेरी दादी के साथ मारपीट की और घर के सामान को इधर-उधर फेंक दिया. जब कुछ लोगों को सूचना दिये, तो लोगों के आने से पहले मेरी दादी की मौत हो चुकी थी.
Also Read: Jharkhand News: रावण दहन रोकने पर पुलिस व ग्रामीण में झड़प, छावनी में तब्दील हुआ रामगढ़ का बड़कीपोना क्षेत्र![झारखंड पुलिस पर लगा वृद्ध महिला के साथ मारपीट का आरोप,मौत से गुस्से में ग्रामीण, राजनेता पहुंचे बड़कीपोना गांव 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/b80f0065-8c46-4872-baf9-68171deace97/Police_camp__rajrappa.jpg)
इधर, घटना के बाद गुरुवार सुबह काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों को गांव में तैनात किया गया है. ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने व जेल भेजे गये निर्दोष को छोड़ने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से पुलिस गांव में तांडव मचा रही थी और कई लोगों के दरवाजा को तोड़ दिया गया है.
![झारखंड पुलिस पर लगा वृद्ध महिला के साथ मारपीट का आरोप,मौत से गुस्से में ग्रामीण, राजनेता पहुंचे बड़कीपोना गांव 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/800917ac-1c8c-4539-b608-e6f94d065fe1/Mla_Mamta_devi.jpg)
बता दें कि बड़कीपोना के कतारी टोला में गत 16 अक्तूबर को रावण दहन के दौरान पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हुई थी. जिसमें पथराव में मुख्यालय डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर व दो जवान घायल हो गये थे. इसके बाद पुलिस रजरप्पा थाना में 71 नामजद व 200 अज्ञात महिला-पुरुष पर मामला दर्ज कर 26 लोगों को जेल भेज चुकी है. बीती रात्रि भी पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चला रही थी.
Posted By : Samir Ranjan.