25.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 05:28 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में लाभुकों की गुहार, हुजूर ! हमलोग जिंदा हैं, पेंशन बंद नहीं कीजिए, जांच के आदेश

Advertisement

Jharkhand News : धनबाद में सरकारी पेंशन के 1606 लाभुकों का नाम सूची से हटा दिया गया है. उन्हें मृत या बताये गये पता से अनुपस्थित बता कर सब की पेंशन रोक दी गयी है. जब लाभुकों को राशि मिलनी बंद हुई तो उनलोगों ने इंसाफ की गुहार लगायी. 953 का फिर से पेंशन चालू करने का आदेश दिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News : धनबाद (संजीव झा) : झारखंड के धनबाद जिले में सरकारी पेंशन के 1606 लाभुकों का नाम सूची से हटा दिया गया है. उन्हें मृत या बताये गये पता से अनुपस्थित बता कर सब की पेंशन रोक दी गयी है. जब लाभुकों को राशि मिलनी बंद हुई तो उनलोगों ने जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी. जिला स्तर से जांच हुई तो पता चला कि अधिकतर लोग जिंदा हैं. इन 1606 लोगों में से 953 का फिर से पेंशन चालू करने का आदेश दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार झरिया अंचल में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 1606 लोगों की सूची जिला मुख्यालय भेज कर पेंशन बंद करने की अनुशंसा की गयी. सभी का अलग-अलग कारण दर्शाया गया. अधिकांश को मृत बताया गया, जबकि कुछ के बारे में लिखा गया कि अब वर्तमान पता स्थल पर नहीं रहते हैं. झरिया अंचल के तत्कालीन सीओ राजेश कुमार की अनुशंसा पर जिला स्तर से सभी की पेंशन बंद कर दी गयी. इन लोगों को सामाजिक सुरक्षा विभाग से इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राज्य विधवा पेंशन, स्वामी विवेकानंद नि:शक्तता पेंशन योजना के तहत दिव्यांगों की मिलने वाली पेंशन शामिल है, जबकि कुछ माह तक इन लोगों को पेंशन नहीं मिली तो सभी परेशान हो गये. उस वक्त कोरोना के सक्रिय रहने के कारण लोगों को सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही थी. पहले कहा गया कि आवंटन का अभाव है, तो कभी कहा जाता था कि केवाइसी अपडेट नहीं होने के कारण नहीं मिल रहा होगा.

Also Read: Ratan Tata के बाद Tata Sons के चेयरमैन रहे Cyrus Mistry ने London से की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

उच्च स्तरीय जांच में हुआ खुलासा

इस मामले की जांच उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला स्तर पर एक टीम गठित कर की. जांच टीम ने पाया कि झरिया अंचल से गलत तरीके से पेंशन बंद करने की अनुशंसा की गयी थी. लोगों के आवेदन के आधार पर एक-एक व्यक्ति के संबंध में जांच चल रही है. 31 अगस्त तक जांच के बाद सौंपी गयी रिपोर्ट में बताया गया कि 1606 लोगों में से 953 व्यक्ति जिंदा हैं. झरिया अंचल कार्यालय से भी ऐसे लाभुकों को फिर से पेंशन देने की अनुशंसा की गयी है. इन सभी लाभुकों को एक लंबे समय से पेंशन मिल रहा था. पेंशन के रूप में सभी को एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलता है. गरीबों के लिए यह बड़ी रकम है. इसके बंद होने से ऐसे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. अभी भी जांच जारी है. झरिया में इतने बड़े पैमाने पर हुए खेल की वजहों की भी जांच हो रही है. कुछ दूसरे अंचलों से भी आ रही शिकायतपेंशन बंद होने की शिकायत झरिया के अलावा जिले के दूसरे अंचलों से भी आ रही है. सामाजिक सुरक्षा विभाग को ऐसी शिकायतों की जांच कराने को कहा गया है. ऐसे अंचलों से भी ब्योरा तलब किया गया है. झरिया के बाद सबसे ज्यादा शिकायतें गोविंदपुर से आ रही है.

Also Read: Jharkhand News: IIT ISM Dhanbad में 14 बीटेक प्रोग्राम के लिए 1125 सीटें, 10% सीटें विदेशी छात्रों के लिए

बिचौलिये खेल रहे खेल

जानकारी के अनुसार पेंशन बंद करवाने या स्वीकृत करवाने के लिए पूरे जिले में एक गिरोह काम कर रहा है. इसमें हर अंचल में बिचौलिया शामिल हैं. बिचौलिया लाभुकों से कुछ राशि की मांग करते हैं. जो मांग पूरी नहीं करते उसके बारे में गलत फीडबैक दिलवा कर पेंशन को होल्ड करवा दिया जाता है. बहुतों का कटवा भी दिया है. ऐसे गैंग की सेटिंग अंचल एवं जिला स्तर पर भी संबंधित कार्यालयों में रहती है. पहले भी इस तरह की शिकायतें आती रही हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें