18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News :छत्तीसगढ़ से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक झारखंड की चंपा घाटी में पलटा, 2 मजदूरों की मौत, ड्राइवर घायल

Advertisement

सड़क निर्माण में गलत डिजाइन और दोषपूर्ण एलाइनमेंट की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई मोड़ 90 डिग्री के कोण पर बने हैं. इस कारण भारी वाहनों का ब्रेक नहीं लग पाता और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. ग्रामीणों ने इसमें सुधार कर सड़क निर्माण कराने की मांग की है, ताकि लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (वसीम अख्तर) : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़-कुसुमी अम्वाटोली भाया चंपा मार्ग होते हुए छत्तीसगढ़ से झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ आ रहा सीमेंट लदा ट्रक शुक्रवार तड़के सुबह लगभग 3 बजे मेराम घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ट्रक नंबर (सीजी 15 डीसी 1984) के क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक पर सवार चार मजदूरो में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग सुरक्षित बच गये. इसमें ट्रक का ड्राइवर भी घायल हुआ है.

- Advertisement -

इस हादसे में मजदूर तिलासाय बरगाई (पिता जगमोहन बरगाई और एड़ी बरगाई (पिता चन्द बरगाई) ग्राम जमडी, थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर निवासी की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव, सहायक अवर निरीक्षक सुन्दर उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी द्वारा ट्रक के नीचे दबे दो मजदूरों के शवों एवं ड्राइवर को केबिन से गैस कट्टर से काट कर बाहर निकलवाया. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया, जबकि ट्रक ड्राइवर अंजर अहमद (पिता इंतेजारुल हक़) को पुलिस के सहयोग से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर डीपी केशरी के द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

Also Read: धनबाद जज केस : झारखंड हाईकोर्ट की फटकार, सचिवालय के बाबुओं की तरह काम कर रही CBI

दुर्घटना में सुरक्षित बचे दो मजदूर रामब्रिज कोरवा एवं कहरू कोरवा ने बताया ट्रक छत्तीसगढ़ का है. सीमेंट लादकर चारों मजदूर ट्रक में ड्राइवर के साथ बगल में बैठकर आ रहे थे. तभी अचानक घाटी में ब्रेक काम नहीं करने लगा और गाड़ी पेड़ों से टकराते हुए खाई में जा गिरा. गौरतलब है कि मेराम घाटी में कुछ महीने पूर्व एक और ऐलवेस्टर लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उसी जगह पर यह दुर्घटना हुई. महुआडांड़ से अम्वाटोली, मेराम होते चम्पा गांव तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सात किमी कुछ पहाड़ काटकर 2020 में नयी सड़क का निर्माण किया गया है, लेकिन महुआडांड़ के वाहन चालक कहते हैं कि हम इस रोड पर नहीं चलते है. 10 किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर कुरूद होते हुए महुआडांड़ आते हैं.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : अब जंगल सफारी से पलामू टाइगर रिजर्व के बीहड़ों का कर सकेंगे दीदार, ये है तैयारी

मेराम घाटी को सही तकनीक से नहीं बनाने के कारण दुर्घटना हो रही है. चंपा के पास कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. चंपा गांव के ग्रामीण सेबेसियन लकड़ा, दुबराज कवर आदि ने बताया कि सड़क निर्माण में गलत डिजाइन और दोषपूर्ण एलाइनमेंट की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई मोड़ 90 डिग्री के कोण पर बने हैं. इसके कारण भारी वाहनों का यकायक ब्रेक नहीं लगता है और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. ग्रामीणों ने इसमें सुधार कर सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग की है, ताकि लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : ठंड की दस्तक के साथ झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, कब से बढ़ेगी सर्दी

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें