राज्य सरकार ने केवल एक रुपया में महिलाओं के नाम 50 लाख रुपये तक की अचल संपत्ति के रजिस्ट्रेशन की सुविधा वापस ले ली है. कोविड-19 के मद्देनजर उत्पन्न हुए आर्थिक कारणों के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. वहीं झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार बढ़ गयी है. खासकर एक मई के बाद से. एक मई के पहले राज्य में कुल 110 मरीज थे. 31 मार्च को रांची में पहला केस मिला था. हिंदपीढ़ी की एक मलेशियाई महिला पॉजिटिव मिली थी. एक और खबर आ रही है जिसमें लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के मुद्दे पर अब केंद्र और राज्य सरकार में तकरार शुरू हो गयी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल झारखंड सरकार पर ट्रेन को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं.आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार बढ़ गयी है. खासकर एक मई के बाद से. एक मई के पहले राज्य में कुल 110 मरीज थे. 31 मार्च को रांची में पहला केस मिला था. हिंदपीढ़ी की एक मलेशियाई महिला पॉजिटिव मिली थी.
Also Read: एक मई के बाद झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर हुई दोगुनी
राज्य सरकार ने केवल एक रुपया में महिलाओं के नाम 50 लाख रुपये तक की अचल संपत्ति के रजिस्ट्रेशन की सुविधा वापस ले ली है. कोविड-19 के मद्देनजर उत्पन्न हुए आर्थिक कारणों के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.
Also Read: एक रुपया में अब नहीं होगी महिलाओं के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री
लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के मुद्दे पर अब केंद्र और राज्य सरकार में तकरार शुरू हो गयी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल झारखंड सरकार पर ट्रेन को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं.
Also Read: रेल मंत्री को सीएम का जवाब : झारखंड ने ही सबसे पहले मांगी थी ट्रेन
गोड्डा से भाजपा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश से झारखंड आने के लिए प्रवासी मजदूर बेचैन हैं. हिमाचल सरकार प्रवासियों को झारखंड भेजने का उपाय भी करना चाहती है, लेकिन इसे लेकर झारखंड से अब तक सहमति नहीं मिली हैं.
Also Read: झारखंड आने को बेचैन हैं प्रवासी, हिमाचल के सीएम ने लिखा पत्र : निशिकांत
कोरोना से जंग में रांची के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीत जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार 15 मई को 11 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये. इन 11 मरीजों के ठीक होने से अब रांची जिले में कोरोना के सिर्फ 28 एक्टिव केस रह गये हैं.
Also Read: कोरोना संक्रमित मरीजों में 72 हुए स्वस्थ