16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:41 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है राज्य सरकार ग्रामीणों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ

Advertisement

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें लोगों को लाभ दिया जा रहा है. अब तक 64 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं. जिसमें 12 हजार से अधिक आवेदन का निष्पादन किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी में जोहार कहकर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. कहा कि पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है. हम शिविर में जाकर वास्तविक स्थिति को जानने का प्रयास कर रहे हैं. सभी गांवों पंचायतों में त्योहार-सा माहौल है. चुनाव से पहले कहा था कि हमारी सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की तकलीफ दूर करेगी. राज्य के बने 23 साल हो गये, लेकिन पहले कभी नहीं सुना और न ही देखा कि कोई पदाधिकारी गांव में जाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया हो. हमारी सरकार आयी तो सबसे बड़ी चुनौती कोरोना महामारी ने ढक लिया. पूरी दुनिया रुक गयी. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में मजदूर फंस गये. उस समय सबसे पहले देश में मजदूरों को वापस लाने का निर्णय हमने लिया. अपने मजदूर भाइयों को हवाई जहाज से लाकर गांव तक पहुंचाया. कहा कि 2019 मेें सीएनटी-एसपीटी एक्ट को लेकर लोग सड़कों पर उतरे. पूर्व की सरकार का पुरजोर विरोध किया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी. हमारी सरकार ने उसके परिवार को सहारा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्ग को पेंशन देने का निर्णय लिया. चार साल से सरकार ने 36 लाख 20 हजार लोगों को पेंशन दे रही है. सावित्री बाई फूले योजना से आठ लाख बच्चियों को जोड़ा गया है. घर में जितनी बेटियां हैं, सभी को योजना का लाभ दिया जायेगा. 10वीं और 12वीं पास करने के बाद गुरुजी क्रेडिट कार्ड भी दिया जायेगा. क्रेडिट कार्ड में सरकार ही आपका गारंटर बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का झारखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां से आदिवासी गरीब बच्चे विदेश पढ़ने के लिए जाते हैं. राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय खोले गये हैं. आनेवाले वर्ष में 5000 स्कूल और खोले जायेंगे. जहां निजी स्कूलों की तरह पढ़ाई होगी. सभी सुविधाएं सुसज्जित रहेंगे. गरीब के बच्चे नि:शुल्क पढ़ेंगे. कहा कि गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना शुरू की. सभी गरीबों को हर-हाल में आवास दिया जायेगा.

- Advertisement -

60 हजार से अधिक आवेदन आये : उपायुक्त

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें लोगों को लाभ दिया जा रहा है. अब तक 64 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं. जिसमें 12 हजार से अधिक आवेदन का निष्पादन किया गया है. सिर्फ अबुआ आवास योजना के तहत 34 हजार से अधिक आवेदन आये हैं.

जनता से जुड़कर काम करती है सरकार : आलमगीर

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड राज्य बने 23 साल हो गये. कई सरकारें आयी और गयीं. लेकिन जनहित के मुद्दे पर काम नहीं हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में गठबंधन की सरकार बनी. मुख्यमंत्री ने दिखाया कि हम जनता से जुड़कर काम करते हैं. आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 2022 में 55 लाख आवेदन आये. मुख्यमंत्री ने विधवा महिला के पेंशन के लिए उम्र के बंधन को तोड़ा और पेंशन शुरू की.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में केंद्र सरकार व BJP पर साधा निशाना

सभी को लाभ देने के लिए काम कर रही सरकार

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पहले गरीब को 90 वर्ष तक पेंशन नहीं मिलता था. सक्षम लोगों का बीपीएल होता था, लेकिन गरीबों का बीपीएल नहीं होता था. गठबंधन की सरकार ने गरीब को अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना दे रही है. राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजनाओं की शुरुआत की. श्रम विभाग कई योजनाएं चला रही है. श्रम विभाग में अपना निबंधन करायें. श्रम विभाग से पेंशन, छात्रवृत्ति, साइकिल सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलता है. रोजगार मेला लगाकर हजारों लोगों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया गया. खूंटी में कई सांसद-विधायक हुए, लेकिन गांव जस के तस हैं.

सीएम से मिलने गढ़वा से पहुंचा दिव्यांग

गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के केशवनाथ साव सीएम हेमंत सोरेन से मिलने कार्यक्रम स्थल खूंटी पहुंचा. उसने बताया कि वह कांडी प्रखंड में मनरेगा में दैनिक मानदेय पर काम कर रहा था. वर्तमान में उसे काम से हटा दिया गया है. पुनः काम पर रखने को लेकर सीएम से गुहार लगायी. हालांकि वह सीएम से नहीं मिल पाया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनकी समस्या को जाना तथा सीएम तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण का किया शुभारंभ, कही ये बात

गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम में पहुंचे झामुमो कार्यकर्ता

खूंटी. मुख्यमंत्री के खूंटी आगमन के दौरान शुक्रवार को उत्सव सा माहौल था. झामुमो कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल पहुंचे. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने हेलीपैड के पास सीएम हेमंत सोरेन का बुके देकर स्वागत किया. सीएम के स्वागत के लिए सर्किट हाउस से लेकर सभा स्थल तक झामुमो के कार्यकर्ता सड़क किनारे कतारबद्ध खड़े थे. सभी हाथ में फूल माला लिये थे. स्वागत के लिए नृत्य दल भी था. सभी सीएम के स्वागत में नाच-गा रहे थे. सीएम ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस के पास जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, सुदीप गुड़िया, सुशील पाहन, मगन मंजीत तिरु, मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी, बिरजो कंडुलना, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, स्नेहलता तोपनो, उषा धान, सुभाष कोनगाड़ी, विजय सांगा, हेमंत तोपनो, डेविड हमसोय, शंकर मुंडा, मकसूद अंसारी आदि ने सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आमजनों से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनीं. विभिन्न संगठनों तथा आम लोगों ने सीएम को अपनी मांगों से संबंधी ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या का समाधान का आश्वासन दिया.

इधर, भाजपा बोली- केंद्रीय योजनाओं में विलंब कर रही राज्य सरकार

खूंटी में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री जनजातीय बहुल खूंटी के विकास की बात कर रहे हैं. वहीं केंद्र द्वारा राशि भेजे जाने के बाद भी राज्य सरकार योजनाओं में विलंब कर रही है. खूंटी में लगभग 7.5 करोड़ की लागत से बननेवाली कला एवं संस्कृति केंद्र और लगभग नौ करोड़ की लागत से बननेवाले बिरसा मुंडा केंद्रीय पुस्तकालय व बहुउद्देश्यीय अनुसंधान केंद्र की निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हो रहा है. कर्रा में दो वर्ष पूर्व ही एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन तैयार हो गया है, लेकिन अभी तक पठन-पाठन की शुरुआत नहीं की गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें