24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:32 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: चक्रधरपुर में 36 बीड़ी कंपनियां हो गईं बंद, पलायन कर गए एक लाख मजदूर

Advertisement

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

चक्रधरपुर में 36 बीड़ी कंपनियां हो गई हैं बंद, एक लाख मजदूरों ने किया पलायन

चक्रधरपुर शहर में 36 बीड़ी कंपनियां बंद होने से एक लाख मजदूर पलायन कर गए हैं. तीन दशक पहले शहर में 40 बीड़ी कंपनियां संचालित हो रही थीं. अब घटकर मात्र चार रह गयी हैं. मात्र तीन हजार मजदूर काम करके अपना जीवन-यापन कर रहे हैं.

रांची के डोरंडा इलाके से दो चेन स्नेचर अरेस्ट

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र से चेन छिनतई कर भाग रहे दो चेन स्नेचरों को पीसीआर ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि छीनी हुई चेन को एक स्नेचर ने निगल लिया, जो गले में फंस गया है. पुलिस अस्पताल ले गयी है. अरगोड़ा चौक की ट्रैफिक पुलिस पुलिस का अहम रोल बताया जा रहा.

मौसा ने मिठाई खिलाने के बहाने जंगल ले जाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

रांची: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग से दरिंदगी की घटना सामने आई है. मौसा ने नाबालिग से मिठाई खिलाने के बहाने जंगल ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से पीड़िता का वस्त्र बरामद किया गया है.

हजारीबाग में एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के पांच एजेंटों ने किया डेढ़ करोड़ का गबन, चार गिरफ्तार 

हजारीबाग: एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के पांच एजेंटों ने मिलकर डेढ़ करोड़ का गबन किया है. इस मामले में कंपनी सेकुलर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के मैनेजर जमशेदपुर के कदमा निवासी विश्वास राव (पिता अप्पा राव) ने लिखित आवेदन देकर सदर थाना में कांड संख्या 221/23 दर्ज कराया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

खूंटी में सवारी गाड़ी पलटने से ग्राम प्रधान समेत चार लोगों की मौत, दर्जनभर लोग घायल

खूंटीः अड़की थाना क्षेत्र के रागनोय एवं लुपुंगडीह के बीच चातुगिड़ी जोला घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं. मृतकों में चाटोमहुटुब निवासी बिरसा तोपनो (35 वर्ष), मोती चुटिया पूर्ति (18 वर्ष), मदहातू मलोटा निवास गिदियोन भेंगरा (38 वर्ष) उनकी पत्नी सेतेंग भेंगरा (35 वर्ष) शामिल हैं. मृतक गिदियोन भेंगरा अपने गांव का ग्राम प्रधान था.

रांची के अरगोड़ा इलाके से भारी मात्रा में गांजा बरामद

रांची. अरगोड़ा थाना प्रभारी ने छापामारी करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. इस मामले में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई की है.

CM राहत कोष से लखींद्र प्रधान को 1 लाख की सहायता, विधायक के प्रयास से मिली मदद

सरायकेला खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश. बेटे के इलाज के लिये खरसावां प्रखंड के बागरायडीह निवासी लखींद्र प्रधान को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपए की सहायता राशि मिली. खरसावां विधायक दशरथ गागराई की पहल पर लखींद्र प्रधान को मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मिली है. शनिवार को विधायक दशरथ गागराई ने लखींद्र प्रधान को एक लाख का चेक सौंपा. मालूम हो कि लखींद्र प्रधान के 3 वर्षीय पुत्र रजत प्रधान का इलाज नियमित रूप से ओडिशा के कटट स्थित ऑर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल चल रहा है. रजत प्रधान बोन डिसऑर्डर से संबंधित एक बीमारी से ग्रसित है. लंबे समय से इलाज चलने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गयी थी. इस पर विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन कर चिकित्सा के लिए अनुदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद सीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री राहत से कोष लखींद्र प्रधान को बेटे के इलाज के लिये एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की.

पलामू से टीएसपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल से पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो सक्रिय सदस्य नकुल सिंह और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस ने कहा है कि दोनों उग्रवादी लेवी वसूली के लिए आये थे. इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये नकद, नक्सली पर्चा, मोबाइल फोन के अलावा एक बाइक भी बरामद की है.

देवघर में चार धाम की यात्रा से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, कई घायल

देवघर में चार धाम की यात्रा से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. यह घटना देवघर के बूढैई थाना क्षेत्र के सरपत्ता के पास की बताई जा रही है.

Jharkhand Breaking News Live: चक्रधरपुर में 36 बीड़ी कंपनियां हो गईं बंद, पलायन कर गए एक लाख मजदूर
Jharkhand breaking news live: चक्रधरपुर में 36 बीड़ी कंपनियां हो गईं बंद, पलायन कर गए एक लाख मजदूर 1

जामताड़ा के नारायणपुर में डकैती की घटना, बदमाशों ने गृहस्वामी के सीने पर किया वार

जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बगतरपा गांव में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने एक घर में डकैती की घटना का अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने भूदेव दत्ता के घर से सोने के जेवरात, नगदी समेत करीब 3 लाख रुपए की संपत्ति की डकैती की है. बदमाशों ने घर के मुखिया के सीने में वारकर उन्हें जख्मी भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि गृहस्वामी अपने घर में गल्ले की दुकान चलाता है. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है.

पोड़ाहाट एसडीओ ने बालू लदा 5 हाईवा किया जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप

पश्चिमी सिंहभूम की पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने ओडिशा के फर्जी चालान पर अवैध बालू खनन मामले में आ रही लगातार शिकायत पर एक्शन लिया है. शुक्रवार रात को हुई इस कार्रवाई में चक्रधरपुर में बालू का परिवहन करते 5 हाइवा को जब्त कर सोनुवा थाना में रखा गया है. चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

रांची में बीजेपी का आज त्राहिमाम यात्रा

रांची में पानी की भयंकर किल्लत, बईमान एवं बेवफा बिजली एवं जानबूझकर निगम चुनाव नहीं कराने की मंशा आदि राजधानी की विचित्र स्थिति की जिम्मेवार हेमंत सरकार के खिलाफ आज 27 मई 11.00 बजे जिला स्कूल मैदान से कचहरी चौक तक त्राहिमाम यात्रा निकाली जायेगी.

आदिवासी व्यापार मेला रेनेसां 3.0 शुरू, जुट रही लोगों की भीड़

रांची. आदिवासी व्यापार मेला रेनेसां 3.0 शुक्रवार को संत पॉल स्कूल के मैदान में शुरू हुआ. मेला में 35 स्टॉल लगाये गये हैं. फूड स्टॉल के साथ साथ गेम्स , आर्टिफिशियल ज्वेलरी, किचन अप्लायंसेंस, गारमेंट्स आदि के कई स्टॉल लगाये गये हैं. शुक्रवार को काफी लोगों ने मेले का आनंद लिया. फूड स्टॉल, गेम्स, केरला सिल्क, ओडिशा हैंडलूम और आदिवासी परिधानों के स्टॉल में अच्छी भीड़ नजर आयी.  आयोजक शीतल प्रतीक्षा टोप्पो, संजय नागदुआर, उत्तम पॉल व प्रवीण एक्का ने बताया कि म्यूजिकल कार्यक्रम में गायक दीपक तिर्की, बियांड द होराइजन व द हैंडपिक्ड बैंड अपने कार्यक्रम पेश करेंगे.

कोलकाता में जुटेंगे पांच लाख लाेग : मुर्मू

रांची. आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा है कि कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में 30 जून को होनेवाली विश्व सरना धर्म कोड जनसभा में लगभग पांच लाख लोग जुटेंगे. इससे पूर्व आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा 15 जूल को पांच मुद्दों को लेकर भारत बंद कराया जायेगा. वे करमटोली चौक स्थित धुमकुड़िया सभागार में पत्रकारों से रूबरू थे. भारत बंद के मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि 2011 की जनगणना में 50 लाख ने सरना धर्म लिखाया है. ये प्रकृति पूजक हैं और हिंदू, मूुस्लिम या ईसाई नहीं. उन्होंने मांग की कि आदिवासियाें को मारंग बुरु वापस किया जाये.

नीति आयोग की बैठक आज, दिल्ली गए सीएम हेमंत सोरेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को नीति आयोग के संचालन परिषद की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गये. बताया गया कि इस बैठक में मुख्य रूप से देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री शामिल होते हैं. बैठक में इस बार विपक्षी दलों के कई मुख्यमंत्री हिस्सा नहीं लेंगे. इनमें ममता बनर्जी, भूपेश बघेल, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान व अशोक गहलोत जैसे नेता शामिल हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें