21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:47 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, यात्री को सौंपा बैग

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

यात्री को बैग लौटाकर आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

बेंक्टेश शर्मा. गोमो आरपीएफ ने रेलयात्री को बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की. बैग में सोना तथा चांदी की एक-एक मूर्ति थी. संतोष कुमार पांडेय शनिवार को अजमेर सियालदह एक्सप्रेस से गया से कोडरमा के लिए एस-7 कोच में सफर कर रहे थे. कोडरमा उतरने के क्रम में उनका एक बैग कोच में ही छूट गया. रेल मदद पर शिकायत करने पर धनबाद रेल कंट्रोल से सूचना पाते ही गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर ने तुरंत पारसनाथ स्टेशन पर डयूटी पर तैनात प्रधान आरक्षी एसएन भक्ता को सूचना दी. इसके बाद श्री पांडेय को बैग दिया गया.

- Advertisement -

अवैध खनन मामले में गिरफ्तार पशुपति यादव की जमानत पर फैसला 26 मई को

रांची : अवैध खनन मामले में गिरफ्तार पशुपति यादव की जमानत पर शनिवार को सुनवाई हुई. पीएलएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने मामले में फैसले की तिथि 26 मई निर्धारित की है. इस मामले में पशुपति यादव के बेटे दाहू यादव व सुनील यादव भी आरोपी हैं.

दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बने मनोज जायसवाल

रांची: झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया है. वर्ष 2010 बैच के आईएएस मनोज जायसवाल को दक्षिणी छोटानागपुर का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. शशि प्रकाश झा को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. मनमोहन प्रसाद को उद्योग विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है.

पलामू में महिला की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका, एफआईआर दर्ज

विश्रामपुर (पलामू) : रेहला थाना क्षेत्र के दीक्षित टोले में शुक्रवार की रात एक 25 वर्षीया महिला का शव उसके घर के आंगन से संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ससुरालवालों की मानें तो महिला ने आत्महत्या की है, जबकि मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.

माओवादियों ने जेसीबी में लगायी आग

धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के गणेशपुर से बेलमी सड़क निर्माण के दौरान माओवादियों ने जेसीबी में आग लगायी.

तीन अफीम तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने अफीम के साथ तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी अजय कुमार ने यह जानकारी दी है. डीएसपी ने बताया कि राजधानी रांची के बुंडू स्थित दशम फॉल थाना की पुलिस ने अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अफीम भी बरामद हुआ है.

कल्लू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

जमीन कारोबारी अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. कल्लू यादव हत्याकांड के आरोपी सुनील यादव ने शनिवार को नाटकीय अंदाज में रांची स्थित कोर्ट में सरेंडर किया.

आजसू का मिलन समारोह शुरू, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो कर रहे शिरकत

Jharkhand Breaking News Live: आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, यात्री को सौंपा बैग
Jharkhand breaking news live: आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, यात्री को सौंपा बैग 1

रांची : आजसू पार्टी का मिलन समारोह पार्टी मुख्यालय में आयोजित हो रहा है. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो शिरकत कर रहे हैं. इस मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

गंगा-दामोदर महोत्सव के आयोजन को लेकर लोहरदगा पहुंचे विधायक सरयू राय

Jharkhand Breaking News Live: आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, यात्री को सौंपा बैग
Jharkhand breaking news live: आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, यात्री को सौंपा बैग 2

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह गंगा दशहरा महोत्सव के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय शनिवार को कुड़ू पहुंचे. कुड़ू प्रखंड के बड़की चांपी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए. बैठक में आगामी 30 मई को आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में खम्हार से लेकर कटात तथा कटात से लेकर चुल्हापानी तक सड़क की मरम्मति से लेकर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि दामोदर नद के उद्गम स्थल से लेकर दामोदर नदी के बहने वाली सभी स्थानों पर गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. दामोदर नद के उद्गम स्थल पर पूजन के साथ-साथ गंगा आरती से लेकर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान कराया जायेगा. साथ ही गंगा-दामोदर को शुद्ध रखने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से धीरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, राजकिशोर महतो, बिरेंद्र सिंह, आनंद कुमार, आशीष शीतल, राजू सिंह, अजय पंकज, यदुनंदन तिवारी, दुबराज वर्मा, बालकृष्ण सिंह, भृगुनदंन तिवारी, रामस्वारथ साहू, सुभाष यादव, जयनारायण महतो, भूषण प्रसाद समेत अन्य शामिल थे.

जोहार हाट के पांचवें संस्करण का समापन आज

जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से लगाये गये जोहार हाट के पांचवें संस्करण का समापन शनिवार को होगा. जमशेदपुर के कदमा स्थित प्रकृति विहार में आयोजित हाट में झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम सहित अन्य राज्यों के आदिवासी समुदाय की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है. चार जनजातियों सबर, संथाल, मुंडा और बोड़ो की कलाकृतियों विशेष आकर्षण का केंद्र हैं. आठ अलग-अलग स्टॉल लगाये गये हैं.

नावाडीह सबस्टेशन में आज लगेगा ऊर्जा मेला, ऑनस्पॉट होगा मामलों का निबटारा

धनबाद. नावाडीह स्थित जेबीवीएनएल सबस्टेशन परिसर में शनिवार को ऊर्जा मेला दिन के 10 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक लगाया जायेगा. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार ने दी. बताया कि मेले में बिजली संबंधित विभिन्न कार्य का ऑनस्पॉट निबटारा किया जायेगा.

गोविंदपुर में इमरजेंसी मेडिसिन पर सम्मेलन आज

गोविंदपुर. सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया (सेमी) की ओर से शनिवार को पार्कलेन रिसोर्ट कौआबांध, गोविंदपुर में इमरजेंसी मेडिसिन पर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें चेन्नई , हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ व रांची के नामचीन चिकित्सक के अलावा सेमी के तेलंगाना राज्य सचिव विधायक डॉ सुधाकर रेड्डी, डॉ एम राजदुराई, डॉ इमरोन, डॉ श्रीनाथ टीएस, डॉ सुदीप, डॉ रामयाजीत, डॉ अपराजिता प्रियदर्शनी आदि भाग लेंगे. शुक्रवार को यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ अपराजिता प्रियदर्शिनी व धनबाद के न्यूरो विशेषज्ञ डॉ एमआर महापात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दी. कहा कि मुख्य अतिथि आइएमए के झारखंड अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह होंगे. सम्मेलन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा . इधर, सम्मेलन के पूर्व सेमी के जीवन रक्षक प्रशिक्षकों ने आइआइटी आइएसएम परिसर में संकाय व छात्रों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण का आयोजन किया. डॉ अपराजिता प्रियदर्शनी, डॉ इमरोन सुभान, डॉ तेजस्वी व डॉ सुधाकर द्वारा दिखाया गया कि कार्डियक अरेस्ट में पीड़ित को कैसे पुनर्जीवित किया जाए.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कर्नाटक जाएंगे हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को कर्नाटक जाएंगे. यहां आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जाएंगे. बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां बड़ी जीत दर्ज की और शनिवार को कांग्रेस नेता सिद्दारमैया सीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान दूसरे राज्यों के विपक्ष के कई नेता और मंत्री शामिल रहेंगे.

रिमांड पर गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, आज से पूछताछ करेगी ATS

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की छह दिनों की रिमांड एटीएस को शुक्रवार को रांची स्थित अदालत से मिली है. एटीएस अब अमन श्रीवास्तव से उसके गैंग की गतिविधियों, पैसे की अवैध तरीके से उगाही और पैसों के निवेश के बारे में पूछताछ करेगी. उससे यह भी पूछा जायेगा कि उसके गैंग के लोगों ने कौन-कौन से आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. शनिवार से एटीएस गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से पूछताछ करेगी.

NEWS LINK

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें