16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 03:06 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के राजेंद्र चौक से हाईकोर्ट तक के मार्ग में आवागमन हुआ सुलभ, देखें Video

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रांची के राजेंद्र चौक से हाईकोर्ट तक जाने वाले मार्ग में आवागमन हुआ सुलभ

Jharkhand Breaking News Live: रांची के राजेंद्र चौक से हाईकोर्ट तक के मार्ग में आवागमन हुआ सुलभ, देखें Video
Jharkhand breaking news live: रांची के राजेंद्र चौक से हाईकोर्ट तक के मार्ग में आवागमन हुआ सुलभ, देखें video 1

रांची, राजकुमार. राजधानी रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक से हाइकोर्ट जानेवाली मुख्य सड़क में पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. वहीं, ट्रैफिक सुगम करने के लिए कार्यस्थल से क्रेन को साइड कराया गया, ताकि आगे का काम हो सके. इस दौरान करीब 20 मिनट तक राजेंद्र चौक में यातायात को रोक दिया गया. वहीं, क्रेन से दुर्घटना न हो, इसको लेकर 11 केवी राजेंद्र चौक फीडर से बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए बंद कर दी गयी थी. इस कारण राजेंद्र चौक, रिसालदार नगर, अग्निशमन भवन ग्वालाटोली, जज कोठी सहित अन्य इलाके में बिजली नहीं मिली. इधर, पाइलिंग का काम पूरा हो जाने के बाद अब पियर तैयार होगा. फ्लाईओवर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की वजह से यहां रोज सड़क जाम हो रही है.

चौका के जंगल से पति-पत्नी का शव बरामद, आपसी विवाद में हुई हत्या

चौका : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती गांव मुटुदा के बिहड़ जंगल में पुलिस ने पति-पत्नी का सड़ा-गला शव बरामद किया है. रविवार को चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि मुटुदा के जंगल में दो शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचांन मुटुदा निवासी सोमा मुंडा एवं उसका पत्नी एतवारी देवी के रूप में किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में मृतक के पड़ोसी सनातन मुंडा ने दोनों की जनवारी में ही हत्या कर घर से लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया था. घटना के बाद से ही सनातन मुंडा फरार है.

रांची के धवन राम हत्याकांड के आरोपियों के घर कुर्की जब्ती

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र में धवन राम हत्याकांड में फरार चल रहे दो आराेपी के घरों में पुलिस ने कुर्की जब्ती की. एदलहातु के रहने वाले दोनों आरोपियों के घरों में पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है.

लातेहार में कुल्हाड़ी से मारकर बड़े भाई की हत्या, छोटा भाई गिरफ्तार

महुआडांड़ : लातेहार जिला अंतर्गत मेराम गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया गया. 38 वर्षीय बसंत सारस राजमिस्त्री का काम करता था. उसका 30 वर्षीय छोटा भाई जेम्स सारस ने कुल्हाड़ी से सिर और चहरे पर वार कर बड‍़े भाई की हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि दोपहर में पति को खाना खिला रही थी. उसी समय उसका देवर जेम्स सारस बैल चराकर लौटा. खाना देते वक्त मेरे साथ मारपीट की जिसके बाद जल सहिया का काम में जियो टैग करने के लिए बाहर गई हुई थी. कुछ ही देर में गांव के लोगों ने पति की हत्या की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जा में लिया, वहीं छोटा भाई हत्या करने के बाद जंगल की ओर भाग गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया गया कि अब तक शादी नहीं कराने से छोटा भाई नाराज चल रहा था. वहीं, घर और बाहर दोनों जगह काम कराने और सही तरीके से खाना नहीं देने से नाराज था.

रांची के कांके क्षेत्र में बोरे में बंद एक युवक का मिला शव

रांची : कांके थाना क्षेत्र के निरजा सहाय डीएवी के समीप बोरे में बंद एक युवक का शव मिला है. बताया गया कि सेमर टोली, कांके निवासी 33 वर्षीय अरविंद उरांव पिता प्रेम उरांव का शव पुलिस ने एक खेत से बरामद किया. 30 मार्च की रात से लापता था. मृतक के पिता ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.

पलामू में ईसाई समुदाय ने धूमधाम से बनाया पाम संडे, चर्च में हुई विशेष प्रार्थना

पलामू : ईसाई समुदाय ने रविवार को धूमधाम के साथ पाम संडे यानी खजूर पर्व मनाया. इस अवसर पर विभिन्न चर्चों में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. कई चर्चों ने शोभायात्रा भी निकाली. पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सबसे बड़ा चर्च में सुमार शनि की महारानी महागिरजा घर में कई कार्यक्रम किया गये. सबसे पुराना यूनियन चर्च में आराधना एवं पूजा किया गया.

लोहरदगा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता- पुत्र की मौत

लोहरदगा मुख्य पथ पर जीमा चौंक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकल सवार पिता- पुत्र की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि नाबालिग बच्चा कुड़ू कू एक निजी विधालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था . सुबह उसके पिताजी साइकल से बच्चे को लेने आए थे तथा रविवार दोपहर बाद साइकल से वापस लौट रहे थे इसी बीच लोहरदगा की तरफ जा रही अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया इससे पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि पुत्र का कुड़ू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस वाहन का पीछा कर रही है.

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची जमशेदपुर

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज जमशेदपुर पहुंची हैं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने कहा कि जमशेदपुर वाले हैं सुपर से ऊपर.

धनबाद जेल में गैंगवार, पगली घंटी बजी, भारी संख्या में पुलिस बल घुसी

धनबाद जेल में गैंगवार हो गया है. पगली घंटी बजी और भारी संख्या में पुलिस बल को जेल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि कम से कम 100 जवान स्थिति से निबटने के लिए जेल के अंदर दाखिल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि दर्जनों थाना की पुलिस को वहां भेजा गया है.

नियोजन नीति के विरोध में 10 अप्रैल को झारखंड बंद

झारखंड की नियोजन नीति के विरोध में 10 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. इस संबंध में आज यानी रविवार (2 अप्रैल 2023) को मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में बैठक बुलायी गयी है. दिन में 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगा. झारखंड यूथ एसोसिएशन के इमाम सफी ने यह जानकारी दी है.

गिट्टी और जीएसबी लोड सात हाईवा को एसडीओ ने किया जब्त

एनएच-75 (ई) चक्रधरपुर में रविवार की सुबह पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने 2 गिट्टी और 5 जीएसबी रोड़ निर्माण मटेरियल से लदा सात हाईवा को जब्त किया है। सभी हाईवा में ओवरलोड गिट्टी तथा रोड़ निर्माण मटेरियल लदा हुआ है। साथी हाईवा का चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया गया है।

श्री हनुमान मंडल का 45 वां वार्षिकोत्सव आज

रांची. श्री हनुमान मंडल का 45 वां वार्षिकोत्सव दो अप्रैल रविवार को मारवाड़ी भवन हरमू रोड में मनाया जायेगा. सुबह सात बजे गणेश पूजन के बाद महोत्सव शुरू होगा. सुबह सवा आठ बजे संस्था के सदस्यों द्वारा पांच भजनों की माला अर्पित की जायेगी. नौ बजे सुंदर कांड पाठ वाचक सुरेश बजाज के साथ 301 माताओं द्वारा सुंदर कांड पाठ किया जायेगा. दोपहर 12:30 बजे छप्पन भोग व पाठ करनेवाली महिलाओं के बीच लॉटरी द्वारा बाबा का खजाना वितरण होगा. दिन के एक बजे श्री श्याम मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. ढाई बजे श्री श्याम परिवार द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. शाम चार बजे रेखा सुरभि, पायल सरावगी, सुरेश पारीक व धरणिधर दधीच भजन पेश करेंगे. रात 10 बजे महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी है.

सागरिका का उत्कल दिवस पर समारोह आज

रांची. ओड़िया समाज की संस्था सागरिका के तत्वावधान में रविवार को मेकन कम्यूनिटी हॉल में शाम सात बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. इसमें संस्था के सलाहकार मानस रंजन पांडा और अध्यक्ष डॉ. जयंत रथ अपनी बातें रखेंगे. इस अवसर पर ओडिशी व संबलपुरी नृत्य पेश किया जायेगा. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम व स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. डॉ. रश्मिमाला साहू ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.इसके लिए कई दिनों से अभ्यास भी किया जा रहा था. उन्होंने समाज के सभी लोगों से इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया है.

सरहुल मिलन समारोह की समीक्षा बैठक आज

सिल्ली. कुसुमतिकरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा पिछले दिनों आयोजित सरहुल मिलन समारोह की समीक्षा बैठक रविवार को दिन के 12 वजे कुसुमतिकरा स्कूल मैदान में रखी गयी है. इसकी जानकारी धनेश्वर बेदिया ने दी. उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है.

जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ का धरना कल

रांची. झारखंड राज्य जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में तीन अप्रैल को राजभवन के समक्ष धरना देगा. यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार साहू ने दी. उन्होंने बताया कि धरना सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. धरना के माध्यम से जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की समस्या सरकार तक पहुंचायी जायेगी.

भ्रष्टाचार और नियोजन नीति को मुद्दा बनाकर झारखंड सरकार को घेरेगी BJP

प्रदेश भाजपा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी़ भ्रष्टाचार और नियोजन को मुद्दा बना कर राज्य सरकार को घेरेगी. 11 अप्रैल को राजधानी में सचिवालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ता हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसमें राज्य के सभी 32 हजार गांवों से पार्टी कार्यकर्ता-प्रतिनिधि को रांची पहुंचने का आह्वान किया गया है. शनिवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई़ प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें