15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:48 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: जमीन घोटाले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को पूछताछ के बाद किया अरेस्ट

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

आईएएस अधिकारी छवि रंजन गिरफ्तार

रांची : ईडी ने सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने छवि रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इससे पहले ईडी ने 24 अप्रैल को भी छवि रंजन से पूछताछ की गयी थी.

- Advertisement -

ईडी ऑफिस में बढ़ी हलचल, आईएएस अधिकारी छवि रंजन से आज हुई पूछताछ

रांची : सेना के कब्जे वाली जमीन समेत चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन से गुरुवार को दूसरी बार पूछताछ हुई. पूछताछ में छवि रंजन ने सभी आरोपों को गलत बता कर सारा दोष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर मढ़ते रहे. वहीं, देर शाम ईडी ऑफिस में हलचल तेज हो गयी. छविरंजन के अधिवक्ता अभिषेक रंजन भी ईडी कार्यालय पहुंचे हैं. अधिवक्ता ने कहा कि अपने क्लाइंट से मिलने आये हैं.

रांची के नामकुम क्षेत्र में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 2 बच्चियों की मौत

नामकुम (रांची) : खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत गडखटंगा गांव के तालाब में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से प्रिंसी बड़ाइक (13 वर्ष) एवं साक्षी कुमारी (10 वर्ष) की मौत हो गई. प्रिंसी गडखटंगा निवासी राजकुमार बड़ाइक एवं साक्षी जगरनाथपुर निवासी महेश्वर बड़ाइक की बेटी थीं. दोनों बच्चियां रिश्तेदार हैं. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले गडखटंगा में शादी समारोह में शामिल होने साक्षी पहुंची थी. गुरुवार की शाम दोनों बच्चियां अन्य लोगों के साथ तालाब गई थी, जहां नहाने के क्रम में दोनों डूब गई. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को बाहर निकाला, तब तक दोनों की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जिला जूनियर एवं सब जूनियर पुरुष हॉकी चयन ट्रायल में 147 खिलाड़ी हुए शामिल

सिमडेगा : आठ से 12 मई, 2023 तक जमेशदपुर में आयोजित हॉकी झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर पुरुष और जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसको लेकर जिला जूनियर पुरुष हॉकी टीम के गठन के लिए गुरुवार को हॉकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल प्रतियोगिता एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया. चयन ट्रायल में जिले के विभिन्न प्रखंड से कुल 147 खिलाड़ियों ने भाग लिया. 127 खिलाड़ियों के सभी कागजात सही पाये गए. टीम बनाकर मैच कराया गया. उनमें से बेहतर सब जूनियर से 22 तथा जूनियर से 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया. खिलाड़ियो का तीन दिन विशेष प्रशिक्षण लेने के बाद दोनों वर्ग से 18-18 खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियो को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जायेगा. चयन ट्रायल में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखीसियुस टोप्पो, वेद प्रकाश, सुजीत एक्का, अनु राहुल मिंज, मनसुख सुरीन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हादसा, रॉड गिरने से एक मजदूर की मौत

बोकारो : वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हादसा हुआ है. इस हादसे में 24 वर्षीय मजदूर पप्पू कुमार महतो की मौत हो गयी है. बताया गया कि कोकोवेन डिपार्टमेंट में काम रहे पप्पू के ऊपर रॉड गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर अन्य मजदूरों में काफी आक्रोश है. मृतक सियालगजरा का रहने वाल बताया गया है.

लातेहार के बिदिर गांव में पूर्व नक्सली के बेटे की हत्या कर कुएं में फेंका

हेरहंज (लातेहार) : पूर्व नक्सली सह प्रखंड के बिदिर गांव निवासी बासुदेव गंझू उर्फ गोपाल जी के पुत्र सकलदीप गंझू (25 वर्ष) की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव को घर के बगल कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है. मृतक के पिता बासुदेव गंझू ने बताया कि सकलदीप घर के बगल में शादी समारोह में भाग लेने गया था. रात करीब एक बजे तक शादी समारोह में ही मौजूद था. इसके बाद गुरुवार की सुबह जब घर नहीं आया, तो खोजबीन परिजनों द्वारा किया गया. तब तक कहीं पता नहीं चला. इसके बाद गुरुवार की शाम पांच बजे ग्रामीणों द्वारा शव को कुएं में देखा. इसके बाद परिवार वालों ने हेरहंज थाने की इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस सदलबल बिदिर गांव पहुंचे. शव को कुएं से निकाला. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

रामगढ़ में डीजे लोड वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भालसुमर मोड़ के समीप बुधवार की देर रात डीजे गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार अठारह वर्षीय हराधन राय की मृत्यु हो गई. जबकि पचीस वर्षीय सुरेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया.

15 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कहा- जमीन विवाद ने बनाया था माओवादी

15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझु ने सरेंडर कर दिया है. इस दौरान कहा कि जमीन विवाद ने माओवादी बनाया था.

कोडरमा में डीजे वाहन और टेंपो में टक्कर, बच्ची की मौत

कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां के आगे तूफान चौक पर गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे एक टेंपो व डीजे वाहन के बीच हुई टक्कर हो गई. जिसमें बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए़. मृतका की पहचान लक्ष्मी कुमारी पिता नरेश राणा 16 वर्ष निवासी झरपो टाटीझरिया जिला हजारीबाग के रूप में हुई है.

आईएएस छवि रंजन पहुंचे ईडी कार्यालय

रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन ईडी कार्यालय पहुंच गए है. इडी द्वारा जारी समन के अनुसार चार मई को छविरंजन से पूछताछ के लिए ईडी ने दुबारा बुलाया था. अब ऐसे में ईडी के अधिकारी उनसे सेना से जुड़ी जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करेंगे.

रांची जोनल आईजी कार्यालय में भाकपा माओवादी करेगा सरेंडर

गुरुवार को रांची जोनल आईजी कार्यालय में भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी मेंबर इंदल गंझु झारखंड पुलिस और CRPF के पदाधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करेंगे. दोपहर करीब 12.30 बजे झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इंदल सरेन्डर करेंगे.

बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए कैंप आज से

रांची. बिजली उपभोक्ताओं के बकाये बिल पर डिले पेमेंट सरचार्ज (डीपीएस) माफ करने के लिए शुरू हुई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के लिए रांची के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाये जायेंगे. रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बकाया है, वे एकमुश्त भुगतान कर डीपीएस माफी योजना का लाभ ले सकते हैं. कैंप में बिल का भुगतान भी किया जा सकता है.

राज्य हज कमेटी के सदस्यों की बैठक आज

रांची. राज्य हज कमेटी के सदस्यों की बैठक गुरुवार को दिन के 11.30 बजे से हज कार्यालय परिसर कडरू में होगी. बैठक में हज यात्रा पर चर्चा की जायेगी. मालूम हो कि इसी माह की 21 तारीख से हज यात्रा शुरू होनी है. बैठक में हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी के अलावा अन्य सदस्य व विधायक उपस्थित रहेंगे.

आईएएस छवि रंजन रांची स्थित ED कार्यालय में आज होंगे पेश

रांची के पूर्व उपायुक्त छविरंजन ने 150 पुलिस जवानों को तैनात कर जिस हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी करवायी, उसके दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय से गायब पाये गये हैं. इडी को जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली है. इस जमीन का म्यूटेशन और घेराबंदी तत्कालीन उपायुक्त छविरंजन के आदेश पर आनन-फानन में किया गया था. इस बीच इडी द्वारा जारी समन के आलोक में चार मई को छविरंजन से पूछताछ की तिथि निर्धारित है. जमीन की हेराफेरी के मामले में आठ मई को विष्णु अग्रवाल और 10 मई को जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष से पूछताछ होगी.

Story Link

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें