16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: चक्रधरपुर में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

चक्रधरपुर में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : चक्रधरपुर थाना रोड में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती निवासी भोदो दास थाना रोड के एक दुकान से दूध का पैकेट खरीद कर साइकिल से घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक में सवार तीन युवा गणेश कच्छप, सोमे हांसदा और करीना खलखो गोइलकेरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान साइकिल सवार को बाइक ने धक्का मार दिया, जिससे साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में उसका पैर टूट गया. आनन-फानन में साइकिल सवार घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल साइकिल सवार के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

- Advertisement -

देवघर में सब्जी खरीदने गई बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन की छिनतई

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग इलाके में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. घटना के बाबत सत्संगनगर परिसदन के समीप रहने वाली अंजली दास पति हरिनारायण दास ने नगर थाना में आवेदन देकर घटना की शिकायत की है. आवेदन में जिक्र है कि वह अपने घर से सब्जी खरीदने निकली थीं. जब वह सब्जी खरीद कर घर की ओर वापस लौट रही थी. उसी क्रम में सत्संगनगर स्थित तपोवन स्कूल के समीप बाइक सवार दो बदमाश पीछे से उनके करीब आये और बाइक रोककर उसके गले से चेन छीनतई कर फरार हो गये. शिकायत में उन्होंने अपने चेन की कीमत करीब 54,000 रुपये बतायी है. शिकायत मिलने के बाद नगर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

देवघर में बैंक लूटकांड का आरोपी हुआ रिहा

देवघर : न्यायिक दंडाधिकारी मनीष मणिकांत प्रधान की अदालत द्वारा बैंक लूट मामले के मामले में संतोष कुमार सिंह उर्फ दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह को पर्याप्त सबूत के अभाव में रिहा कर दिया गया. बैंक लूटकांड में नगर थाना में 10 मई, 2002 को बैंक अधिकारी शुकदेव प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले में तीन अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में संतोष का नाम आया था. इसके अलावा अन्य दो युवकों के नाम भी उजागर किये, जिनका ट्रायल अलग चल रहा है. दर्ज मुकदमा के अनुसार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. आरोप है कि तीनों युवक बैंक परिसर आये और 8. 50 लाख रुपयों की लूट कर ली. अपराधियों ने बैंक अधिकारियों व कर्मियों को जान से मारने की धमकी देकर रुपयों की लूट की थी. मामले के ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष से पांच लोगों ने गवाही दी, लेकिन घटना का समर्थन किसी ने नहीं किया. अदालत ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष की बहस सुनी एवं संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया.

पीएम प्रसाद कोल इंडिया के नये चेयरमैन होंगे

बेरमो : सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद कोल इंडिया के नये चेयरमैन होंगे. सबसे बड़ी कोल कंपनी कोल इंडिया के नये चेयरमैन का बुधवार का चयन हुआ. शार्टलिस्ट किये गये कुल सात उम्मीदवारों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया. बता दें कि कोल इंडिया के वर्तमान 28वें चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल (आईएएस) आगामी 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ में जमीन विवाद को लेकर भाई और चाचा की हत्या

चक्रधरपुर : सोनुआ थानांतर्गत लोंजो पंचायत के पाताहातु गांव में जमीन विवाद में सगे चाचा और बड़े भाई की डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दिया. जानकारी के अनुसार, पाताहातू गांव निवासी गुरा गागराई का पुत्र बुधराम गागराई का अपने बड़े भाई मांगता एवं चाचा मोइका गागराई से घर बनाने को लेकर विवाद था. जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. इस बात से नाराज बुधराम ने अपने बड़े भाई और चाचा को डंडे से पिटकर हत्या कर दिया. जानकारी मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस की टीम गांव पहुचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं आरोपी बुधराम को गिरफ्तार कर लिया है.

विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग में सड़क दुर्घटना, 2 की मौत, 8 घायल

विष्णुगढ़ (विनय पाठक) : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग स्थित कर्बला चौक नवादा के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से लोग घायल हो गये. मृतकों में आरती कुमारी (12 वर्ष) पिता छोटेलाल मरांडी ग्राम चंदन कुड़वा थाना निमिया घाट जिला गिरिडीह एवं हुलास महतो (80 वर्ष) पिता स्वर्गीय बुधन महतो ग्राम मुंडो टोला बखरीडीह थाना बगोदर जिला गिरिडीह का नाम शामिल है. घायलों में लिलो महतो, रोहित महतो, उमेश कुमार, परशुराम महतो, संदीप कुमार, मूरत महतो और चमेली देवी सभी माकन गांव निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, उक्त लोग बोकारो जिला के थाना गोमिया अंतर्गत माकन गांव से एक गाड़ी पर सवार होकर शादी समारोह में विष्णुगढ़  थाना क्षेत्र के गोलगो जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में आरती कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि हुलास महतो की मौत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विष्णुगढ़ में हुआ. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया. वहीं, विष्णुगढ़ थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया. 

पलामू में धू-धू कर जली स्कूल वैन, बाल-बाल बचे बच्चे और ड्राइवर

पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पहाड़ी के पास एक स्कूल वैन धू-धू कर जल गयी. हालांकि, इस हादसे में स्कूली बच्चे और ड्राइवर बाल-बाल बचे. बताया गया कि एमएफ पब्लिक स्कूल की बस से जब बच्चे घर जा रहे थे तब यह घटना घटी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना जतायी जा रही है. ड्राइवर की सूझबूझ से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, पर स्कूल वैन पूरी तरह से जल गयी. इस घटना के बाद फिर से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि स्कूल संचालक अपने स्तर पर जिन बसों का परिचालन करते हैं उनमें तय किये गये सुरक्षा या तकनीकी मानकों का पालन नहीं किया जाता है.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय को भेजा मानहानि का नोटिस

जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कथित वीडियो वायरल और प्रतिबंधित पिस्टल रखने के विधायक सरयू राय के आरोप को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह नोटिस अपने अधिवक्ता प्रकाश झा के माध्यम से विधायक सरयू राय को भेजा है. मंत्री ने 10 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बंशीधर नगर में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बंशीधर नगर (नगर उंटारी), गढ़वा आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से गया गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Jharkhand Breaking News Live: चक्रधरपुर में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
Jharkhand breaking news live: चक्रधरपुर में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल 1

एमपी एमएलए के विशेष न्यायालय में हाजिर हुए विश्रामपुर के पूर्व विधायक

एमपी एमएलए के विशेष न्यायालय सतीश कुमार मुंडा की अदालत में विश्रामपुर के पूर्व विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे हाजिर हुए. लंबित मुकदमे में 313 का उनका बयान दर्ज किया गया. विदित है की मामले को लेकर 2 जुलाई 2015 को सहायक अवर निरीक्षक, काशीनाथ तिवारी, गोपनीय प्रबंधक, पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, गढ़वा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.

पलामू के मेदिनीनगर में सड़क हादसे में दो की मौत

पलामू के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखांड में सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर की सूचना है.

गुमला में मासूम बच्ची की गला काट कर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बंबियारी गांव में रंजीत सिंह की पांच वर्षीय मासूम बच्ची रीतिका कुमारी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार अहले सुबह की है. रीतिका आंगनबाड़ी जा रही थी. तभी गांव के ही 25 वर्षीय रवि सिंह ने धारदार हथियार से गला काट दिया.

गुमला सड़क हादसा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

सीएम हेमंत सोरेन ने गुमला सड़क हादसा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

लातेहार के चंदवा में डायन बिसाही का मामला, वृद्ध दंपति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

लातेहार के चंदवा में डायन बिसाही के आरोप में वृद्ध दंपति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

सीएम आवास के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, सांसद संजय सेठ करेंगे संबोधित

आज मुख्यमंत्री आवास के सामने दिन के 1:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रांची के सांसद संजय सेठ जी संबोधित करेंगे. ज्ञात हो की रांची के सांसद संजय सेठ द्वारा भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन पांच, छह, सात मई को आयोजित की गई है. जिसमें देश के नामी कलाकार सहित भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा.

जमशेदपुर में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आज

सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन की ओर से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर शहर के पत्रकारों के लिए अग्रसेन भवन साकची में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. सुबह दस बजे शिविर का उद्घाटन होगा. फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य जांच करेंगे. जो उचित परामर्श भी देंगे. जिसमें आंख, प्रसूति, हृदय रोग, ऑर्थो, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, फिजियोथेरेपी, दांत, ईएनटी समेत सामान्य चिकित्सक स्वास्थ्य जांच करेंगे. फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं. वे अपने स्वास्थ्य की परवाह न कर समाजहित में कार्य करते हैं. उनकी दिनचर्या तनावपूर्ण रहती है. जिस कारण वे अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करा पाते. इस बात को ध्यान में रखकर ही यह शिविर लगाया गया है.

शादी समारोह में बवाल, दो पक्षों के बीच मारपीट, एक युवक हिरासत में

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के पतरोडीह - सेंट्रलपीठ में बीती रात कुछ युवकों ने शादी समारोह में शामिल होकर जमकर उत्पात मचाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान पथराव और उसतुराबाजी भी की गई जिसमें तीन-चार युवकों को चोट आई है. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गए. वहीं, सुबह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में मिला है.

झारखंड में अप्रेंटिसशिप कॉन्क्लेव का आयोजन, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप क्षेत्रीय स्तर पर युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप की संभावनाओं को बढ़ावा देने हेतु, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के तत्वावधान में और भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची (आईआईएम-आर) के सहयोग से कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्रीय निदेशालय (आरडीएसडीई), 3 मई 2023 को आईआईएम रांची में "अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के माध्यम से झारखंड की क्षमता को अनलॉक करना" विषय पर एक दिवसीय संवाद की मेजबानी कर रहा है. झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि होंगे.

पूर्व सीएम रघुवर दास का जन्मदिन आज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का जन्मदिन आज है. ऐसे में रांची में उनके समर्थकों के द्वारा पहाड़ी मंदिर में उनका जन्मदिन मनाया जाना है और गरीबों के बीच सामग्री का वितरण किया जाना है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें