![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 1 Jhalak Dikhhla Jaa 11 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Jhalak-Dikhhla-Jaa-11-1-1-1024x640.jpg)
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: झलक दिखला जा 11 दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. डांस रियलिटी शो में मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी जज की कुर्सी संभाल रहे हैं.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 2 Dhanashree Verma New Dance Video 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/dhanashree-verma-new-dance-video-2-1024x696.jpg)
झलक दिखला जा 11 पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था और अब ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. टॉप 5 में मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अद्रिजा सिना और शोएब इब्राहिम है.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 3 Shoaib 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/shoaib-2-1024x640.jpg)
झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च को रात 8 बजे होने वाला है. 2 मार्च को विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 4 Shoaib1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/shoaib1-1024x640.jpg)
सेमीफाइनल में शोएब इब्राहिम ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. बीमार होने के बावजूद शोएब ने अपने डांस से सबको इम्प्रेस कर दिया. उनके डांस की सबने तारीफ की.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 5 Shoaib2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/shoaib2-1024x640.jpg)
वहीं, शोएब की परफॉर्मेंस और जजों के कमेंट्स के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि वो शो जीतने वाले हैं. एक्स पर यूजर्स उन्हें वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. साथ ही उनके लिए खूब सारे पोस्ट कर रहे हैं.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 6 Shoaib3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/shoaib3-1024x640.jpg)
पिंकविला से बात करते हुए शोएब ने फाइनल में पहुंचने पर कहा कि, “यह यात्रा दीपिका के सपने को पूरा करने के रूप में शुरू हुई, लेकिन रास्ते में, यह मेरी अपनी यादगार यात्रा बन गई. यह यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी, भावनाओं की एक रोलरकोस्टर सवारी रही है.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 7 Manisha Rani News](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/manisha-rani-news-1024x640.jpg)
दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि झलक दिखला जा 11 में मनीषा रानी सबसे मजूबत कंटेस्टेंट है. उनके शो जीतने के भी चांस ज्यादा है. मनीषा ने शो में शानदार वाइल्डकार्ड एंट्री की और तुरंत दर्शकों का दिल जीत लिया.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 8 Manisha Rani 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/manisha-rani-1-1024x683.jpg)
मनीषा को अपने फैंस और सेलिब्रिटीज का खूब सपोर्ट मिल रहा है. कुछ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर मनीषा का समर्थन करते हुए एक लंबा नोट लिखा था.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 9 Manisha1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/manisha1-1-1024x640.jpg)
पिंकविला से बात करते हुए मनीषा ने कहा, “फिनाले में रहना सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, बल्कि शो में अब तक की मेरी यात्रा का जश्न है. फिनाले अब करीब है, और मैं एक प्रदर्शन को यादगार बनाने के लि सबकुछ ला दूंगी’.’
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: शोएब इब्राहिम होंगे झलक दिखला जा 11 के विनर! जानें कौन है टॉप 5 में? 10 Shiv Thakare](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/shiv-thakare-1024x683.jpg)
झलक दिखला जा 11 में शोएब, शिव ठाकरे, अद्रिजा सिन्हा, करुणा पांडे, श्रीराम चंद्रा, संगीता फोगाट, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, विवेक दहिया, आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया और राजीव ठाकुर शामिल है. बाद मेंमनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख और निखिता गांधी ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली.