
IRCTC Tour Package: वेलेंटाइन डे नजदीक है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. 14 फरवरी के दिन बड़े ही धूमधाम से वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. जिसमें आपको 3 रात और 4 दिन थाईलैंड में सैर करना का मौका दिया जाएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.
थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. इस जिसका नाम Treasures Of Thailand, Valentine’s Day Special Ex Hyderabad (SHO12) है. बात करें डेस्टिनेशन की तो इस पैकेज में फ्लाइट द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और फिर पटाया घुमाया जाएगा.

इस टूर पैकेज में 4 दिन और 3 रात थाईलैंड की सैर कराया जाएगा. इसमें आपको मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधाएं दी गई है साथ ही यहां ठहरने के लिए होटल भी दिया जाएगा.

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपको 56,845 रुपए देना होगा. दो लोग एक साथ जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 48,470 रुपए किराया देना होगा. इसके अलावा तीन लोग के साथ जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 48,470 रुपए देना होगा. जबकि बच्चों के लिए अलग से किराया देना होगा.
The Treasures of Thailand, Valentine’s Day Special Ex Hyderabad (SHO12) will take you to some of the most exciting spots of Thailand. The tour starts on 14-02-2024.
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 22, 2024
Book now on https://t.co/d6q4GLJMha#Thailand #ThailandTour #BOOKINGS #Travel pic.twitter.com/QFvKXmppqc