![Irctc कराने जा रहा है वैष्णो देवी के दर्शन, लॉन्च किया यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक और किराया 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/db6f3779-b639-4b2d-bfd3-784571c0b938/d4dc1e02-03dc-4d59-a15d-a98a9456f7db.jpg)
IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan Tour Package: पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए प्रति दिन आईआरसीटीसी द्वारा शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया जाता है. इस बीच IRCTC आपके लिए माता वैष्णो देवी के दर्शन करना के लिए स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं विस्तार से.
![Irctc कराने जा रहा है वैष्णो देवी के दर्शन, लॉन्च किया यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक और किराया 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/aca7ef76-7f90-4326-8708-35225c336e03/___1_.jpg)
अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं वह भी कम बजट में तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से इसी महीने 15 जनवरी से हो रही है.
Also Read: Kashmir Tour: पत्नी को कराना है स्पेशल फील तो बना लें कश्मीर घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा मौका, जानें खर्च![Irctc कराने जा रहा है वैष्णो देवी के दर्शन, लॉन्च किया यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक और किराया 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e1280102-6e22-42b1-ae2b-a643d61c29af/2c2385d3-1c87-4322-9d9c-7bc1a4af7f52.jpg)
अगर आप इस टूर पैकेज से वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आपको सरस्वती धाम, बाणगंगा, कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बागे बाहु उद्यान आदि जगहों पर घुमाया जाएगा.
![Irctc कराने जा रहा है वैष्णो देवी के दर्शन, लॉन्च किया यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक और किराया 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e6c2a622-53c5-43e9-84ab-b06240863586/57bd9df4-227d-45d4-b642-51f7a246614f.jpg)
इस टूर पैकेज से अगर आप वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आपको होटल में ठरहने, सुबह का नाश्ता, दोपहर का लॉन्च और रात का भोजन दिया जाएगा. इसके अलावा आपको बस से स्थानीय जगहों पर घुमाया जाएगा. यह टूर करीब 3 दिन और 4 रात का है.
Also Read: IRCTC Odisha Tour: फरवरी में फियांसे के साथ बनाएं ओडिशा घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है किफायती टूर पैकेज![Irctc कराने जा रहा है वैष्णो देवी के दर्शन, लॉन्च किया यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक और किराया 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/6099c3ce-7ae6-46d4-a18b-4ff1662e2985/money.jpg)
इस टूर पैकेज से अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अकेले जा रहे हैं तो 10,395 रुपए देना होगा. दो लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 7855 रुपए देना होगा. तीन लोग जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6795 रुपए देना होगा. अगर आप 5 से 11 साल के बच्चों के साथ जा रहे हैं तो उसके लिए बेड सहित आपको प्रति बच्चा 6160 रुपए देना होगा. और बिना बेड प्रति बच्चा 5145 रुपए देना होगा.
![Irctc कराने जा रहा है वैष्णो देवी के दर्शन, लॉन्च किया यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक और किराया 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/3a9a0a89-c41c-4506-82c5-a172d2271b13/irctc_245.jpg)
आपको बताते चलें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अगर आप आईआरसीटीसी से जाना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करना होगा.
Also Read: नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे