![Irctc इतने रुपए में करा रहा काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक का दर्शन, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की पूरी डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c366d0ec-2723-4012-8cad-030326edd3a3/___1_.jpg)
IRCTC: आईआरसीटीसी सैलानियों के लिए आए दिन शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. जिसमें कम बजट में यात्रियों को सैर के साथ-साथ सभी सुविधा मुहैया कराई जाती है. इस बार भोलेनाथ के भक्तों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
![Irctc इतने रुपए में करा रहा काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक का दर्शन, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की पूरी डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4dd596de-416d-4ba0-b080-7c2921f8b24a/Nepal2__1_.jpg)
दरअसल लखनऊ के आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को नेपाल हवाई टूर पैकज लॉन्च किया गया है. इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा काशी विश्वनाथ धाम (वाराणसी) से पशुपतिनाथ (नेपाल) के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया गया है..
![Irctc इतने रुपए में करा रहा काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक का दर्शन, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की पूरी डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/98e9b531-dbff-4cf6-b915-75e246f9b8cf/abfecfc3-faee-4d24-9b38-3676085b255c.jpg)
गौरतलब है कि इस हवाई टूर पैकज की शुरूआत 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक है. इस टूर पैकेज में आपको 04 रात्रि और 05 दिन यात्रा कराया जाएगा. इसमें आपको वाराणसी से काठमांडू और फिर वाराणसी फ्लाइट से वापसी की व्यवस्था दी गई है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं पश्चिम बंगाल की बेस्ट जगहें, जानिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय और इसका इतिहास![Irctc इतने रुपए में करा रहा काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक का दर्शन, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की पूरी डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/17f072c7-d739-456b-b4da-efb525097378/e9f0f135-6d0f-4eae-b2ad-f9fcee9c5709.jpg)
बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन ऑफ ड्रीम्स, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा आदि जगहों पर घुमाया जाएगा.
![Irctc इतने रुपए में करा रहा काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक का दर्शन, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की पूरी डिटेल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3c31bbac-6b85-440b-bdca-7f96a50c9126/image_processing__1_.jpg)
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट से जाने और आने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा तीन स्टारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट, लन्च और डिनर की सुविधा दी जाएगी.
Also Read: Tourist Places In India:ये हैं भारत में घूमने लायक बेस्ट पर्यटन स्थल, साल 2023 खत्म होने से पहले जरूर घूम आएं![Irctc इतने रुपए में करा रहा काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक का दर्शन, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की पूरी डिटेल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e9274a65-87a9-422a-b565-25f701a6d6f6/irctc_rail_connect__1_.jpg)
बताते चलें कि अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ साथ जाने पर प्रति व्यक्ति 36800 रुपए देने होंगे. दो व्यक्तियों के अनुसार प्रति व्यक्ति 37600 रुपए देने होंगे. एक व्यक्ति अगर जाता है तो उसे 46000 रुपए देने होंगे.
![Irctc इतने रुपए में करा रहा काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक का दर्शन, जानिए इस शानदार टूर पैकेज की पूरी डिटेल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-09/ea8f2378-1cc9-4c19-bc7d-ce9cf5286b65/IRCTC_news.jpg)
आपको बताते चलें कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए आपको पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और वाराणसी स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.
Also Read: Christmas 2023: क्रिसमस के लिए बेस्ट है मनाली, यहां आपको मिलेगा पार्टी का डबल डोज, जल्द बना लें घूमने का प्लान