![Irctc: मुंबई वालों के लिए खुशखबरी, बजट में करें नेपाल की टूर, जानें किराया 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/3c31bbac-6b85-440b-bdca-7f96a50c9126/image_processing__1_.jpg)
IRCTC: नेपाल एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. अगर आप भी नेपाल घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
![Irctc: मुंबई वालों के लिए खुशखबरी, बजट में करें नेपाल की टूर, जानें किराया 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7071317f-acb7-420b-979b-129e1b70a57a/Hindi_Nepal_1280x720__1_.jpg)
आईआरसीटीसी के इस टूर नाम MYSTICAL NEPAL EX MUMBAI है. जिसका कोड WMO018 है. इसमें आईआरसीटीसी आपको कुल 5 रात और 6 दिन तक नेपाल की सैर कराएगा.
Also Read: ठंड, बर्फ और घूमने का आनंद लेना है तो यहां के लिए बना सकते हैं प्लान, जानें कौन सी जगह सबसे अच्छी![Irctc: मुंबई वालों के लिए खुशखबरी, बजट में करें नेपाल की टूर, जानें किराया 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/62403b1d-7815-46fa-8e57-6475955d18c3/Mumbai_International_Airport_.jpg)
नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत 12 फरवरी 2024 को मुबंई से हो रही है जो एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसमें आपको यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधाएं दी जा रही है. इसके साथ ही नेपाल में ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी है.
Also Read: Mumbai Tourist Places: मुंबई में घूमने के लिए ये हैं टॉप 6 जगहें![Irctc: मुंबई वालों के लिए खुशखबरी, बजट में करें नेपाल की टूर, जानें किराया 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3711359f-49d3-4003-9928-874621195408/akasa_airlines.jpg)
बात करें किराए कि तो अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 52,300 रुपए देना होगा. जबकि दो लोग एक साथ इस टूर पैकेज से जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 44,800 रुपए किराया देना होगा. वहीं तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 44,100 रुपए किराया देना होगा.
Also Read: IRCTC मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स