![Photos: आईआरसीटीसी लाया है दुबई के लिए स्पेशल टूर पैकेज, केवल इतने रुपये में करें फॉरेन टूर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b6391e8e-1a00-47d3-bfec-aeb510701014/1__1_.jpg)
IRCTC Dubai Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC )हर रोज घुमक्कड़ों के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. एक बार फिर आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको विदेश घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल.
![Photos: आईआरसीटीसी लाया है दुबई के लिए स्पेशल टूर पैकेज, केवल इतने रुपये में करें फॉरेन टूर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f843315d-f647-4987-866c-74a6f35b4ddc/2__1_.jpg)
IRCTC दुबई टूर पैकेज
दरअसल इस बार IRCTC दुबई के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें भारतीयों को कम दाम में दुबई की सैर कराई जाएगी. अगर आप भी दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है.
Also Read: PHOTOS: रूठी पत्नी को चाहते हैं मनाना, तो घुमा लाओ गोवा, IRCTC दे रहा स्पेशल टूर पैकेज![Photos: आईआरसीटीसी लाया है दुबई के लिए स्पेशल टूर पैकेज, केवल इतने रुपये में करें फॉरेन टूर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/90c2e67d-923e-42a0-be6b-61951ab87ef2/22__1_.jpg)
दुबई टूर पैकेज का नाम
गौरतलब है कि दुबई के इस पैकेज का नाम Dazzling Dubai International Tour Ex Mumbai है. आपको मुंबई से दुबई और आबू धाबी घूमने का मौका दिया जा रहा है. इस पैकेज में आपको मुंबई से अबू धाबी फ्लाइट से जाने और आने के टिकट दी जाएगी. दुबई में आपको 3 स्टार होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी.
![Photos: आईआरसीटीसी लाया है दुबई के लिए स्पेशल टूर पैकेज, केवल इतने रुपये में करें फॉरेन टूर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/258bfc15-a6b1-4b13-9f27-8742aefa0fd3/33__1_.jpg)
दुबई में इन जगहों पर घूमाया जाएगा
इस पैकेज में आपको दुबई और अबू धाबू की कई फेमस जगह जैसे बुर्ज खलीफा, होटल Jumeirah आदि जगहों पर घूमाया जाएगा.
Also Read: PHOTOS: परिवार के किचकिच से हो गए हैं परेशान, तो पत्नी के साथ घूम आएं अंडमान, IRCTC दे रहा है ये हॉलिडे पैकेज![Photos: आईआरसीटीसी लाया है दुबई के लिए स्पेशल टूर पैकेज, केवल इतने रुपये में करें फॉरेन टूर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/21e66848-b682-487e-aae9-db6d3f6c28d0/4__1_.jpg)
ये मिलेगी सुविधा
इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. दुबई में आपको 5 दिन और 4 रात की सैर कराया जाएगा.
![Photos: आईआरसीटीसी लाया है दुबई के लिए स्पेशल टूर पैकेज, केवल इतने रुपये में करें फॉरेन टूर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/82cf4db4-cab1-46dd-8bba-eb63b46526c3/55__1_.jpg)
दुबई टूर पैकेज किराया
दुबई के इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 11,900 रुपये, दो लोगों को 92,900 रुपये और तीन लोगों को 90,200 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा.
Also Read: PHOTOS: तमिलनाडु घूमने जाएं, तो इन फेमस Beaches पर भी जरूर बिताएं समय, वरना आपकी ट्रिप रह जाएगी अधूरी