![Irctc लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए सस्ता टूर पैकेज, अब बिना वीजा के विदेश घूमने का सपना होगा पूरा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/dfb40686-9e28-4a38-853c-fd43b9698cb6/z__1_.jpg)
IRCTC Thailand Tour: यह सभी का सपना होता है कि वह एक बार जरूर विदेश की सैर करें, लेकिन कम बजट के कारण सपना पूरा नहीं हो पाता है. यदि आप भी विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस बार आप कम बजट में थाईलैंड की सैर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
![Irctc लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए सस्ता टूर पैकेज, अब बिना वीजा के विदेश घूमने का सपना होगा पूरा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6c60ca3a-4f00-4a2d-b794-8a745a46d611/tr__1_.jpg)
थाईलैंड के लिए कितने रुपये लगेगा
आईआरसीटीसी आपके लिए थाईलैंड टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको फ्लाइट से थाईलैंड का सफर कराया जाएगा. यह टूर पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए है.
![Irctc लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए सस्ता टूर पैकेज, अब बिना वीजा के विदेश घूमने का सपना होगा पूरा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/847a0527-521e-4d51-af9f-6f9ef4fbd147/____1_.jpg)
थाईलैंड में कहां घूमाया जाएगा
दरअसल भारतीयों के लिए थाईलैंड छह महीना वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दिया है. अगर आप चाहे तो बिना वीजा थाईलैंड घूमने जा सकते हैं. आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में आपको लखनऊ से सीधा थाईलैंड की राजधानी बैंकॅाक लाया जाएगा. यहां आपके रुकने के लिए थ्री स्टार होटल की सुविधा दी गई है. आपके साथ एक अंग्रेजी बोलने वाला गाइड भी दिया जाएगा. थाईलैंड में होटल में ठहरने की सुविधा के साथ-साथ ब्रेकफास्ट, लंच डीनर सब कुछ मिलेगा.
![Irctc लाया है लखनऊ से थाईलैंड के लिए सस्ता टूर पैकेज, अब बिना वीजा के विदेश घूमने का सपना होगा पूरा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f2806a24-5b22-4b7d-b5b0-7b160db04777/___1_.jpg)
थाईलैंड टूर पैकेज का किराया
आईआरसीटीसी आपको थाईलैंड में कुल 6 दिन और 5 रात घुमाएगा. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 60,300 रुपये किराया लगेगा और तीन लोगों के साथ 55,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.