![Irctc लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, करा रहा इन 6 देशों की सैर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/3be1c21a-b180-4490-9dbb-e55e054468b4/UNGA.jpg)
IRCTC International Tour Packages : अगर आप विदेश का सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. जी हां आपने सही सुना, IRCTC कम दाम में आपको विदेश का दौरा कराएगा. आईआरसीटीसी 6 देशों का अलग-अलग पैकेज लेकर आया है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से
![Irctc लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, करा रहा इन 6 देशों की सैर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/097f89fb-ace5-4a1a-90fe-4f5ac0cb51df/ee5f5012-c830-4337-a2d5-4e7afa20f17d.jpg)
आईआरसीटीसी कम बजट में श्रीलंका घूमने के लिए तैयार है. इस पैकेड में आपको, नेगोम्बो, कैंडी, कोलंबो जैसी जगहों पर पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में अलग-अलग तारीख में आपको दिल्ली से ले जाया जाएगा.
![Irctc लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, करा रहा इन 6 देशों की सैर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/eddd1cec-3c4a-4579-9086-95aac35a7a4c/d6f5f4c2_25d1_4713_813d_46c0428a0a01.jpg)
आईआरसीटीसी ने सिंगापुर के लिए सस्ता में पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन दिया जा रहा है. इसमें आपको सनटेक सिटी, नाइट सफारी, लिटिल इंडिया, सेंटोसा आइलैंड घुमाया जाएगा. साथ ही रहने के लिए होटल की भी सुविधा दी गई है.
![Irctc लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, करा रहा इन 6 देशों की सैर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ead7c464-17d8-4842-bef1-451a7afb5b4b/e604077f-7f8a-419b-b685-9358a0e1bcab.jpg)
रूस के लिए आईआरसीटीसी सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको ठहरने के लिए 4 स्टार होटल, दोनों तरफ का फ्लाइट का किराया, वीजा फीस, खाना, ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है. मॉस्को और सेंट पीटरस्बर्ग का सैर कराएगा.
![Irctc लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, करा रहा इन 6 देशों की सैर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/09c9665f-190f-4379-9901-5bed9789c541/3de9c26d-1798-4be8-a299-30911389afc1.jpg)
अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार टूर पैकेज. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन नेपाल घूमने का मौका दिया जा रहा है.
![Irctc लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, करा रहा इन 6 देशों की सैर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/3a732602-d763-41f1-bb0c-d557da90d755/041d90f7-7678-48cd-ae04-4bdcc64e4bd7.jpg)
आईआरसीटीसी सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज का नाम ही ‘’सिंगापुर-मलेशिया एक्स पटना’’ है, जो आठ दिन और सात रात के लिए है. ये टूर पटना से शुरू होगा. पटना से फ्लाइट मिलेगी जो मलेशिया के कुआला लम्पुर छोड़ेगी.
![Irctc लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज, करा रहा इन 6 देशों की सैर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/204ecd77-84af-4d29-8b78-7d0a779d3a1c/3a8c9902-bd99-48c1-b492-ca67abf9769b.jpg)
आईआरसीटीसी लेकर आया है दुबई टूर पैकेज. इसमें आपको दिया जा रहा 5 रात और 6 दिन. इस पैकेज में आपको दुबई सिटी टूर, बुर्ज खलीफा, डेज़र्ट सफारी, धो क्रूज़, शेख ज़ायद ग्रैंड मस्जिद, फरारी वर्ल्ड घूमने का मौका दिया जाएगा.