![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c732b92c-e9d5-486d-9846-9678e5f47b9e/______1_.jpg)
IRCTC Goa Tour Package: आप अगर कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. आईआरसीटीसी घुमक्कड़ों के लिए गोवा का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. गोवा अपनी सुंदर समुद्र तटों, पारंपरिक संस्कृति और बीच के लिए प्रसिद्ध है. हर साल लाखों विदेशी पर्यटक गोवा आते हैं. गोवा में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर है. अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 3 रात और 4 दिन गोवा में एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/747741fa-8508-4371-ab04-fa8f808d431b/_________1_.jpg)
IRCTC गोवा टूर पैकेज
दरअसल आईआरसीटीसी, गोवा टूर पैकेज लेकर आया है. जी हां, इस पैकेज में आप अपने पार्टनर के साथ सस्ते समुद्र की लहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. गोवा टूर पैकेज की शुरुआत इसी महीने अक्टूबर 2023 में शुरू हो रही है.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6401b7c7-b56a-426d-b914-7130994f6c38/______1_.jpg)
गोवा टूर पैकेज कब से शुरू
बता दें आईआरसीटीसी गोवा टूर पैकेज 6-9 अक्टूबर है. इस टूर पैकेज में 3 रात और 4 दिन है. टूर पैकेज की शुरुआत यूपी की राजधानी लखनऊ से फ्लाइट है.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/17c74e1f-8545-4b25-97f9-8260321a6a37/____1_.jpg)
गोवा टूर पैकेज में सुविधा
बता दें इस टूर पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था है.. गोवा में घुमने के लिए एक गाड़ी भी दी जाएगी. इस टूर पैकेज में आपको गोवा में मंगूशी मंदिर से लेकर अंजुना बीच, अगुआडा किला, बेंज सेलिब्रिटी मोम म्यूजियम, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैंडोलिम बीच और स्नो पार्क घूमने का मौका दिया जा रहा है.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/044fea8f-ee73-4ac3-b784-1af398a0b68f/_____1_.jpg)
क्या है गोवा टूर पैकेज का खर्च
बताते चलें अगर आप गोवा में घूमने का प्लान बना रहे है तो आईआरसीटीसी टूर पैकेज आपको सस्ता और अच्छा मौका दे रहा है. इसमें अगर आप तीन के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति को 30,800 रुपए देना होगा. दो लोग एक साथ ट्रिप पर जाते हैं तो 31,200 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा. जबकि अकेले ट्रिप पर जाने का प्लान है तो पैकेज 37,700 रुपए देना होगा.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/de276971-19b2-4610-9002-53f15fd69789/___1_.jpg)
गोवा टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें
IRCTC गोवा टूर पैकेज की बुकिंग आप लखनऊ के गोमती नगर में पर्यटन भवन से कर सकते हैं. इसके अलावा कानपुर के IRCTC कार्यालय से कर सकते हैं. अगर ऑनलाइन करना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल बेवसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4ff6c84a-b8c2-405b-8415-ba7159a8bd4b/____1_.jpg)
गोवा घूमने किस महीने में जाना चाहिए
बता दें गोवा घूमने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा महीना सितंबर और अक्टूबर माना गया है. इस समय देश-विदेशों के पर्यटकों की भारी भीड़ गोवा में उमड़ती है.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/c9b67024-f3c7-4bfa-a947-42f3f7381be1/miramar_beach_goa.jpg)
गोवा में सबसे सस्ती चीज क्या है
बताते चलें कि गोवा में कई चीजें सस्ती हैं, जिनमें बीयर, कापू, एंटीक चीजें शामिल हैं. लेकिन गोवा में बीयर सस्ती है क्योंकि राज्य की टैक्स नीति के तहत शराब पर कर कम है गोवा में शराब पर सबसे कम टैक्स लगाया जाता है.
![Indian Railways: गोवा घूमने का यही है बेस्ट टाइम, शुरू हो गया है Irctc का टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e4fa407-cfe8-4954-b69f-4e360005437a/____1_.jpg)
गोवा में सैर करने के लिए प्लेस
आम भारतीय पर्यटक उत्तरी गोवा के रौनक भरे कलंगुट, बागा, अंजुना, केंडोलिम, मीरामार जैसे समुद्र तटों को पसंद करते हैं, तो वहीं हाई क्लास, विदेशी और शांति की तलाश में गोवा जाने वाले सैलानियों को दक्षिणी गोवा के बेंबोलिम, पालोलेम, अगोंडा, कोल्वा, बेतुल, माजोरदा जैसे बीच अच्छे लगते हैं. यहां के लगभग हर बीच पर किस्म-किस्म के वॉटर स्पोर्ट मौजूद हैं. गोवा कई खूबसूरत झरनों और झीलों के लिए भी जाना जाता है. यहां के बैक वॉटर चैनल भी अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.
Also Read: वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली में खोज रहे हैं बेस्ट लोकेशन, तो ये रहा लिस्ट