21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:22 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लोहरदगा में 30 जुलाई से रुकेगी राजधानी एक्सप्रेस, जानें क्या है टाइम टेबल

Advertisement

ट्रेन नंबर 20408 रांची से नयी दिल्ली जाने के लिए शाम 6 बजकर 53 मिनट पर लोहरदगा पहुचेगी और यहां दो मिनट रुकने के बाद 6 बजकर 55 मिनट पर नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लोहरदगा जिला व उसके आसपास के जिला के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं होगी. लोहरदगा में रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव 30 जुलाई से होगी. रांची से नयी दिल्ली की ट्रेन सप्ताह में दो दिन लोहरदगा होकर चलेगी. ट्रेन नंबर 20407 नयी दिल्ली से सुबह 7:30 बजे लोहरदगा पहुंचेगी. यहां दो मिनट ट्रेन रुकेगी और 7:32 मे रांची के लिए रवाना होगी.

- Advertisement -

ट्रेन नंबर 20408 रांची से नयी दिल्ली जाने के लिए शाम 6:53 बजे लोहरदगा पहुचेगी और यहां दो मिनट रुकने के बाद 6:55 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 12453 रांची से नयी दिल्ली के लिए शाम 6:10 बजे लोहरदगा पहुचेगी और 6:12 बजे रवाना होगी. ट्रेन नंबर 12454 नयी दिल्ली से लोहरदगा सुबह 8:20 मे पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 8:22 मे रांची के लिए रवाना होगी.राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए लोहरदगा स्टेशन को डेवलप करते हुए दो प्लेटफार्म बनाये गये हैंं.

एक फुट ओवर ब्रिज भी बना है. एक प्लेटफार्म होने से राजधानी ट्रेन के स्टॉपेज और ट्रेन ऑपरेशन में समस्या आ रही थी. अब यह समस्या दूर हो गयी. इस रूट से नयी दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए लोहरदगा लातेहार गुमला एवं सिमडेगा के लोग लोहरदगा आयेंगे. इस काम में सांसद सुदर्शन भगत एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने आगे बढ़कर रेल मंत्रालय से बात कर यहां राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का मार्ग प्रशस्त किया और अब लोहरदगा रेलवे स्टेशन पूरी तरह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए तैयार है.

प्रभात खबर ने चलायी थी मुहिम :

लोहरदगा मे रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर प्रभात खबर ने भी मुहिम चलायी थी. प्रभात खबर के पाठक मंच मे लोगों ने कहा था कि लोहरदगा वासियों की सुविधा के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का लोहरदगा मे ठहराव आवश्यक है. ये प्रयास रंग लाया और 30 जुलाई से यहां राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की घोषणा कर दी गयी.

लोहरदगा से चलेगी और भी कई ट्रेनें

लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने के बाद इस मार्ग से अन्य कई ट्रेनें भी चलेगी. जिनमें रांची बनारस इंटरसिटी, रांची एलटीटी, रांची से जयपुर के लिए भी ट्रेन चलेगी. इसकी प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है.

प्रबुद्ध लोगों ने दी प्रतिक्रिया

लोहरदगा रेलवे स्टेशन में रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा से लोगों में खुशी देखी जा रही है. लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अभय अग्रवाल ने बताया कि लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होना निश्चित रूप से हर्ष का विषय है. यहां के व्यापारिक स्तर को ऊंचा उठायेगा और इसके लिए प्रभात खबर बधाई का पात्र है, जिसने लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए एक मुहिम शुरू की थी और यह प्रयास रंग लाया.

यहां के व्यापारियों को काफी सुविधा होगी. मौके पर पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि लोहरदगा में रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ट्रेन का ठहराव होना निश्चित रूप से एक सुखद संकेत है. इससे लोहरदगा लातेहार गुमला सिमडेगा के लोगों को भी सुविधा होगी. उनके लिए दिल्ली जाना अब आसान होगा. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से लोहरदगा का विकास भी होगा, और सबसे बड़ी बात है कि यहां के लोग सीधे दिल्ली जा सकते हैं. उन्हें समय के साथ-साथ आर्थिक बचत भी होगी.

इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि प्रभात खबर रांची नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए एक मुहिम चलायी थी और प्रभात खबर का यह प्रयास रंग लाया. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संजय वर्मन ने बताया कि रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का लोहरदगा में ठहराव होना काफी खुशी की बात है और इसके लिए प्रभात खबर का धन्यवाद. सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब लोहरदगा वासियों को दिल्ली जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा में ही मिलेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह भाजपा ओबीसी गढ़वा जिला प्रभारी अजय पंकज ने कहा कि लोहरदगा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होना काफी खुशी की बात है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें