24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:45 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दक्षिण पूर्व रेलवे की 75 ट्रेनें 12 व 13 अगस्त को रहेंगी रद्द

Advertisement

खड़गपुर रेल मंडल के संतरागाछी स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की 75 ट्रेनें 12 और 13 अगस्त को रद्द रहेंगी. इसमें 27 एक्सप्रेस ट्रेनें और 48 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, पांच एक्सप्रेस ट्रेनें विलंब से चलेंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

  चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें 12 अगस्त को रद्द रहेंगी

- Advertisement -

Indian Railways News: मौसम में होने वाले बदलाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर रेल मंडल के संतरागाछी स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज-एक का कार्य शुरू कर दिया है. संतरागाछी रेलवे स्टेशन में शनिवार को फुट ओवर ब्रिज में छठवां गार्डर लॉच किया जायेगा. संतरागाछी में विकास कार्य के मद्देनजर 12 और 13 अगस्त, 2023 को विभिन्न रेल मार्गों में चलने वाली 27 एक्सप्रेस ट्रेनें व 48 लोकल ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं, पांच एक्सप्रेस ट्रेनें विलंब से चलेंगी.

ट्रेन संख्या : ट्रेनों का नाम

  • 12704 : सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस

  • 18616 : हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18006 : जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18014/18012 : बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 20971 : उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  13 अगस्त को 21 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या : ट्रेनों का नाम

  • 12703 : हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस

  • 12821/12822 : शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

  • 18615 : हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस

  • 18033/18034 : हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू

  • 18005 : हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस

  • 20972 : शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस

  • 02897/02898 : संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल

  • 12950 : संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस

  • 18627/18628 : हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12827/12828 : हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12277/12278 : हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

  • 22897 : हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस

  • 12858 : दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस

  • 12814/12813 : टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस

  14 अगस्त को रद्द रहेंगी हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या : ट्रेनों का नाम

  • 18011: हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

  • 18013 : बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

  13 अगस्त को 48 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन संख्या : ट्रेनों का नाम

  • 08061 : हावड़ा-जलेश्वर मेमू स्पेशल

  • 08062 : जलेश्वर-हावड़ा मेमू स्पेशल

  • 38053 : हावड़ा-हल्दिया

  • 38813 एवं 38821 : हावड़ा-मिदनापुर

  • 38433, 38419, 38425, 38423, 38431, 38413, 38411 व 38429 : हावड़ा-पंसकुड़ा

  • 38721 व 38711 : हावड़ा-खड़गपुर

  • 38305 : शालीमार-मेचेदा

  • 38321, 38311 व 38315 : हावड़ा-मेचेदा

  • 38309 : संतरागाछी-मेचेदा

  • 38415 संतरागाछी-पांसकुरा

  • 38907 व 38913 : हावड़ा-अमता

  • 38055 : पंसकुरा-हल्दिया

  • 38501 : हावड़ा-बालीचक

  • 38806 व 38828 : मिदनापुर-हावड़ा

  • 38056 हल्दिया-हावड़ा

  • 38202 व 38204 : बगनान-हावड़ा

  • 38716 व 38714 : खड़गपुर-हावड़ा

  • 38420 : पंसकुरा-संतरागाछी

  • 38314 ङ मेचेदा-हावड़ा

  • 38438, 38432, 38408, 38442, 38444, 38430, 38422 व 38428 : पंसकुरा-हावड़ा

  • 38316 : मेचेदा-संतरागाछी

  • 38034 : संतरागाछी-शालीमार

  • 38054 : हल्दिया-पांसकुड़ा

  • 38310 : मेचेदा-शालीमार

  • 38912 व 38910 : अमता-हावड़ा

  • 38502 : बालीचक-हावड़ा

13 अगस्त को देर से चलेगी पांच एक्सप्रेस ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से दोपहर 2.05 बजे की बजाय शाम 6.35 बजे खुलेगी

  • ट्रेन संख्या (18045) शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस शालीमार से सुबह 11.25 बजे की बजाय शाम 4.15 बजे खुलेगी

  • ट्रेन संख्या (22855) संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस को संतरागाछी से दोपहर 2. 55 बजे की बजाय शाम संध्या 4.55 बजे खुलेगी

  • ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल हावड़ा से रात 7.50 बजे की बजाय रात एक बजे खुलेगी

  • ट्रेन संख्या (12245) हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 10.50 बजे की बजाय शाम 5.50 बजे खुलेगी. जिससे यह ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर देर से पहुंचेगी.

  13 अगस्त को खड़गपुर में यात्रा समाप्त व आरंभ करेगी ये ट्रेनें

ट्रेन संख्या : ट्रेनों का नाम

18003/18004 : हावड़ा-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस

18043/18044 : हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

12073/12074 : हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

  12 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या (12504) अगरतला-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस आसनसोल-मिदनापुर परिवर्तित मार्ग पर चलेगी और

  • ट्रेन संख्या (22512) कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस आसनसोल-पुरुलिया-टाटानगर परिवर्तित रेल मार्ग पर चलेगी.

  13 अगस्त को अंदुल में समाप्त करेंगी ये लोकल ट्रेनें

ट्रेन संख्या : ट्रेनों का नाम

  • 38802,38804, 38808, 38810, 38812, 38814 व 38816 : मिदनापुर-हावड़ा

  • 38706 : खड़गपुर-हावड़ा

13 अगस्त को अंदुल से खुलेंगी ये लोकल ट्रेनें

ट्रेन संख्या : ट्रेनों का नाम

  • 38807, 38809, 38811,38815, 38817 व 38819 : हावड़ा-मिदनापुर

  • 38707 व 38719 : हावड़ा-खड़गपुर

  12 अगस्त को रद्द रहेगी भंजपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन

ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर के खुर्दा रोड रेल मंडल में ट्रैक पर काम हो रहा है. इससे 12 अगस्त, 2023 को भंजपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. विकास कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन संख्या (08008) भंजपुर-शालीमार स्पेशल और ट्रेन संख्या (08007) शालीमार-भंजपुर स्पेशल को रद्द कर दिया है.

  मध्य रेलवे में विकास कार्य, 13 व 14 को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

13 अगस्त को ट्रेन संख्या (12130) हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस जलगांव-वसई रोड-लोनावाला परिवर्तित मार्ग पर चलेगी. वहीं, 14 अगस्त को ट्रेन संख्या (12129) पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस लोनावाला-पनवेल-वसई रोड-उधना-जलगांव परिवर्तित मार्ग पर चलेगी. 14 अगस्त को ट्रेन संख्या (12221) पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस लोनावाला-पनवेल-वसई रोड- उधना-जलगांव परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

  राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी का विस्तार टाटानगर तक किया जाये

चक्रधरपुर रेल मंडल के सम्मेलन कक्ष में डीआरएम के आह्वान पर डीआरयूसीसी सदस्यों को लेकर मंडल स्तरीय बैठक हुई. डीआरएम की अनुपस्थिति में एडीआरएम विनय कुजूर ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली द्वारा नियुक्त डीआरयूसीसी सदस्य प्रो डॉ सुभाषचंद्र लेंका ने हाल ही में टीम के साथ राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन के दौरे में मिली तमाम असुविधा व कमियों से अवगत कराया. साथ ही दोनों स्टेशनों के विकास को लेकर अपने सुझाव भी रखे. जिसमें राउरकेला स्टेशन में नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज को चालू करने, दिव्यांग व बीमार यात्रियों के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट सदैव चालू रखने, प्लेटफार्म नंबर छह को तुरंत कार्यकारी करने, व्हीलचेयर की व्यवस्था, स्टेशन के दोनों ओर स्थित स्टैंड में वाहन किराया कम करने, राउरकेला से भद्रक के बीच इंटरसिटी चलाने, राउरकेला- भुवनेश्वर इंटरसिटी का विस्तार टाटानगर तक करने का सुझाव शामिल है. इसके अलावा झारसुगुड़ा स्टेशन में स्टॉलों पर एक्सपायर्ड सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने समेत अन्य सुझाव शामिल हैं. इस बैठक में वरिष्ठ डीपीओ, सीनियर डीसीएम, विद्युत अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें