![फैमिली के संग करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्दी बना लें प्लान, Irctc ने पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/c1722b12-654a-4105-847a-0f19a219975d/___2_.jpg)
IRCTC Jyotirlinga Yatra 2024: भारतीय रेलवे (IRCTC) हर रोज पर्यटकों के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इस बीच एक बार फिर आईआरसीटीसी द्वारा स्पेशल टूर पैकेज पेश किया गया है. जिसमें आपको भारत के 7 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कराए जाएंगे. आइए जानते हैं कब और कहां से होगी इसकी शुरुआत और किराया आदि के बारे में विस्तार से.
![फैमिली के संग करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्दी बना लें प्लान, Irctc ने पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/87afc7ba-3442-453e-b253-871b7fd7ffb2/a478cc63-314d-4052-8a07-84c5c2e27d01.jpg)
अगर आप अभी तक 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा की योजना नहीं बना पाएं हैं तो जल्दी बना लें. इसकी शुरुआत 9 जनवरी से योग नगरी ऋषिकेश से हो गई है. जिसका लॉस्ट डेट 18 जनवरी 2024 है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराया जाएगा.
Also Read: Kashmir Tour: पत्नी को कराना है स्पेशल फील तो बना लें कश्मीर घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा मौका, जानें खर्च![फैमिली के संग करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्दी बना लें प्लान, Irctc ने पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b1472783-66ad-4bd1-b489-64f97985bbc3/1_somnath_jyotirlinga.jpg)
IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको द्वारकाधीश मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा.
![फैमिली के संग करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्दी बना लें प्लान, Irctc ने पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/f452bd0d-8455-4a4a-a960-21c5428b63b3/Rs_500_note.jpg)
आईआरसीटीसी इस बार 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. जो करीब 10 दिन और 9 रात तक चलेगी. जिसका किराया 19,000 रुपए से शुरू होकर 43 हजार रुपए तक है. आप अगर इकॉनमी क्लास की स्लीपर से सफर करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति के अनुसार 19,000 रुपए देना होगा. जबकि स्टेंडर्ड की 3A के लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 31,900 रुपए देने होगा.
Also Read: Travel Tips: घूमने के लिए बजट है कम तो इन 5 स्मार्ट टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा मजा खराब![फैमिली के संग करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्दी बना लें प्लान, Irctc ने पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9d03061a-4b61-4aee-8869-c23eedd8e9fa/13_07_2022_bharat_gaurav_train_22887513_13259842.jpg)
इस टूर पैकेज में आपको आने और जाने से लेकर यहां पर ठहरने, खान और इंस्योरेंस आदि की सुविधाएं जाएंगी.
![फैमिली के संग करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जल्दी बना लें प्लान, Irctc ने पेश किया है ये शानदार टूर पैकेज 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/d10becbb-4edd-494a-9039-106b7edf2bbc/IRCTC_logo.jpeg)
इस पैकेज का अगर आप लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करना होगा. यहां फिर आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.
Also Read: Darjeeling Famous Places: जा रहे हैं दार्जिलिंग घूमने तो इन 6 जगहों पर विजिट जरूर करें