13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:12 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, पूर्व रेलवे की 68 लोकल, 12 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें 14 दिन के लिए रद्द

Advertisement

Indian Railways|IRCTC News: 68 लोकल ट्रेनें, 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन मेल/एक्सप्रेस और दो मेमू ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा. कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गये हैं. रद्द ट्रेनों में हावड़ा-जमालपुर के बीच चलने वाली कविगुरू एक्सप्रेस भी शामिल है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Railways|IRCTC News: हावड़ा डिविजन के बंडेल-शक्तिगढ़ डबल लाइन खंड में बंडेल और मगरा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन कार्य हेतु 14 दिनों के लिए नन-इंटरलॉकिंग कार्य की योजना बनायी गयी है. इस बाबत 68 लोकल ट्रेनें, 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. तीन मेल/एक्सप्रेस और दो मेमू ट्रेनों को डायवर्ट किया जायेगा. कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गये हैं. रद्द ट्रेनों में हावड़ा-जमालपुर के बीच चलने वाली कविगुरू एक्सप्रेस भी शामिल है. यह जानकारी पूर्व रेलवे ने दी है.

- Advertisement -

रद्द लोकल ट्रेनों की सूची

  • हावड़ा – बंडेल लोकल, 13 से 26 मई तक रद्द, ट्रेन नंबर- 37231, 37233, 37235, 37237, 37239, 37241, 37243, 37245, 37247, 37249, 37251.

  • 26 मई को अतिरिक्त रद्द- 37245, 37253, 37255, 37265, 37275, 37273 व 37279.

  • बंडेल – हावड़ा लोकल, 13 से 26 मई तक रद्द, ट्रेन नंबर- 37242, 37244, 37246, 37248, 37250, 37252, 37254, 37262, 37266, 37272

  • -26 मई को अतिरिक्त रद्द- 37256, 37260, 37274, 37276, 37284, 37286 व 37290

  • बंडेल – बाली लोकल- 37512 (26 को रद्द)

  • बाली – बंडेल लोकल- 37511 (26 को रद्द)

  • हावड़ा – मेमारी लोकल- 37655, (13 से 26 मई तक, 25 मई को सामान्य)

  • – 25 मई को अतिरिक्त रद्द- 37651 और 37655

  • मेमारी-हावड़ा लोकल- 37652, (13 से 26 मई तक, 25 मई को सामान्य)

  • 25 मई को अतिरिक्त रद्द- 37652 और 37656

  • हावड़ा – बर्दवान लोकल- 37825, 37827 और 37829 (13 से 26 मई तक)

  • बर्दवान – हावड़ा लोकल- 37832, 37834 और 37836 (13 से 26 मई तक)

  • 25 मई को अतिरिक्त रद्द- 37838 और 37840

  • हावड़ा-कटवा लोकल- 37915 और 37917 (13 से 26 मई तक)

  • कटवा-हावड़ा लोकल- 37922, (13 से 26 तक)

  • बंडेल – कटवा लोकल- 37749 और 37751 (13 से 26 मई तक)

  • कटवा-बंडेल लोकल- 37744 और 37746 (13 से 26 मई तक)

  • नैहाटी – बंडेल लोकल- 37533, 37535, 37537 और 37539 (18, 21, 23 और 26 मई को)

  • बंडेल – नैहाटी लोकल- 37534, 37536, 37538 और 37540, (18, 21, 23 और 26 मई को)

  • सियालदह – बर्दवान लोकल- 31151, (13 मई से 26 मई तक)

  • बर्दवान – सियालदह लोकल- 31152, (13 से 26 मई तक)

रद्द (मेल/एक्सप्रेस) ट्रेनों की सूची

  • 13015, हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस, 12 से 26 मई तक रद्द.

  • 13016, जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13 से 27 मई तक रद्द

  • 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, 16 और 23 मई को रद्द.

  • 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, 19 और 26 मई को रद्द

  • 13137, कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 16 और 23 मई को रद्द.

  • 13138, आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, 17 और 24 मई को रद्द.

  • 13027, हावड़ा-अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस, 12 से 26 मई तक रद्द.

  • 13028, अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13 से 27 मई तक रद्द.

  • 13466, मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13 से 26 मई तक रद्द.

  • 13465, हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13 से 26 मई तक रद्द.

  • 13031, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, 13 से 26 मई तक रद्द.

  • 13032, जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 14 से 27 मई तक रद्द.

रूट बदले

  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13 से 26 मई तक), 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (13, 15, 20 और 22 मई को) और 13166 सीतामढ़ी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (16 और 23 मई को) को बर्दवान से वाया डानकुनी डायवर्ट किया जायेगा. इन ट्रेनों का कामारकुंडु में स्टॉपेज होगा.

  • 03111 सियालदह-रामपुरहाट मेमू पैसेंजर (13 से 26 मई तक) दमदम से डानकुनी-बर्दवान होते हुए डायवर्ट की जायेगी. वहीं, 03112 रामपुरहाट-सियालदह मेमू पैसेंजर 25 मई को डानकुनी होकर जायेगी.

रिपोर्ट- जे कुंदन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें