![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/2d33a40e-ffcb-426c-8faf-34207fe05b0a/ind_vs_sl__1_.jpg)
पिछले चैंपियन भारत को एशिया कप (Asia Cup 2022) सुपर 4 चरण के बेहद महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने मंगलवार को छह विकेट से हराकर बाहर होने की कगार पर धकेल दिया. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/16907016-8bd3-462b-aab6-ec7fa24dce10/ind_vs_sl__5_.jpg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद में 72 रन की पारी बेकार गयी और श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच भारत की जद से बाहर ही कर दिया.
Also Read: IND vs PAK: अर्शदीप सिंह को ट्रोल करने से नाराज नहीं हैं उनके माता-पिता, कहा- इसे सकारात्मक रूप में लें![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/fbfb37a3-27d2-4d54-840c-0feec954bee4/ind_vs_sl__3_.jpg)
वे भुवनेश्वर कुमार ही थे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भी 19वें ओवर में 19 रन पिटवाये थे और भारत वह मुकाबला हार गया था. पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/d7e1d908-393d-4643-b9d5-740c76d115b2/ind_vs_sl__7_.jpg)
श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (37 गेंद में 57 रन) और पाथुम निसांका (37 गेंद में 52 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई और तेजी से 91 रन जोड़े. श्रीलंका के पचास रन छठे ओवर में ही बन गये जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बन गया.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/1d3e24ca-8848-4656-b6d9-c1d0bda16aa4/ind_vs_sl__2_.jpg)
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हालांकि 12वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की. रविचंद्रन अश्विन ने धनुष्का गुणतिलका (1) को पवेलियन भेजा. श्रीलंका का स्कोर 14वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/66f1eefc-21ba-402a-9b54-fafdcc0b47da/ins_vs_sl.jpg)
अगले ओवर में चहल ने मेंडिस को पगबाधा आउट किया. इसके बाद हालांकि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 33) और भानुका राजपक्षा (नाबाद 25) ने पांचवें विकेट के लिये 64 रन की अटूट साझेदारी करके मैच जिताया.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/93939e5b-d16b-42d8-9c9b-e15cf122a2ab/ind_vs_sl__11_.jpg)
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 41 गेंद पर 72 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया. शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और पांच चौके तथा चार छक्के जड़े.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/a91cd69f-7e99-494b-a051-d31db3f2a4b1/ind_vs_sl__9_.jpg)
सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 34 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े. रोहित के आउट होने के बाद हालांकि भारतीय बल्लेबाज 63 रन ही बना पाये. एक समय भारत का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था जब रोहित आउट हुए.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 9 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/1ecc2f20-1bde-4a1a-9c6c-085fed59088d/ind_vs_sl__8_.jpg)
श्रीलंका की शुरुआत बहुत अच्छी रही जिसने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (6) और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली (0) को सस्ते में आउट किया. भारत का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 13 रन था.
![Ind Vs Sl Highlights: एशिया कप सुपर 4 में भारत की लगातार दूसरी हार, फाइनल में पहुंचने की टूटी उम्मीद 10 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/e0be14a3-ae78-4bf0-9403-b21dc6df67de/ind_vs_sl__10_.jpg)
दूसरे ओवर में एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ने के बाद राहुल ऑफ स्पिनर महीष तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हो गये. राहुल ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा. उसके बाद आये स्टार बल्लेबाज कोहली चार गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके और बायें हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.