21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ायी चिंता, तीन गुनी हुई कोरोना की जांच तो छह गुना तक बढ़े संक्रमित

Advertisement

जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पहले मुकाबले अभी तीन गुना अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. वहीं, पहले के मुकाबले संक्रमित भी छह गुना मिलने लगे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुनील चौधरी, रांची : जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पहले मुकाबले अभी तीन गुना अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. वहीं, पहले के मुकाबले संक्रमित भी छह गुना मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 16 जून तक राज्य में प्रतिदिन 2000 से लेकर 2100 टेस्ट होते थे. तब पॉजिटिव केस भी औसतन 30 से 50 मिल रहे थे.

- Advertisement -

अब टेस्ट की संख्या एक दिन में 7000 तक हो गयी है, तो पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या पांच से छह गुना तक बढ़ी है. 16 जून को 34 नये मरीज मिले थे और राज्य में कुल 1839 संक्रमित मिल चुके थे. अब इसके ठीक एक माह बाद जहां टेस्ट क्षमता बढ़ी है, वहीं 16 जुलाई को 229 मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या भी 4805 हो गयी है. यानी छह गुना अधिक मरीज मिले.

24 जिलों में होने लगी जांच : 16 जून तक राज्य में रिम्स, इटकी, पीएमसीएच धनबाद, एमजीएम जमशेदपुर के अलावा निजी क्षेत्र में टीएमएच जमशेदपुर और कुछ निजी लैब में कोरोना की जांच हो रही थी. इसके बाद सभी 24 जिलों में ट्रूनेट मशीन लगायी गयी, जिससे टेस्ट की क्षमता बढ़ती गयी. निजी लैब में भी इस दौरान कोरोना टेस्ट की दर 4500 से घटाकर 2400 रुपये कर दी गयी. इससे कई लोग अब निजी लैब में भी जांच कराने लगे हैं.

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू : पहले हजारीबाग के कोरोना सैंपल की जांच रिम्स या पीएमसीएच धनबाद में होती थी. अब 16 जुलाई से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में ही जांच शुरू हो गयी है. पहले दिन यहां 350 सैंपल की जांच हुई. इसके साथ ही राज्य में अब एक दिन में 7000 तक टेस्ट होने लगे हैं. गुरुवार को ही 6942 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 229 केस पॉजिटिव मिले.

दो लाख सैंपल की हो चुकी है जांच : राज्य में अबतक दो लाख 33 हजार 55 सैंपल की जांच हो चुकी है. हालांकि, यह राज्य की कुल आबादी का एक फीसदी से भी कम है. पर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सैंपल कलेक्शन में तेजी लायी जा रही है तथा जांच की गति भी बढ़ रही है.

21 जुलाई तक 10 हजार सैंपल की होगी जांच : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने बताया कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू हो गयी है. इस समय सात से 8000 से अधिक सैंपल की जांच एक दिन में हो रही है. 21 जुलाई तक पलामू मेडिकल कॉलेज और दुमका मेडिकल कॉलेज में भी जांच होने लगेगी. तब राज्य में एक दिन में 10 हजार सैंपल की जांच की जा सकेगी. प्रधान सचिव ने बताया कि अभी संक्रमितों की कांटैक्ट ट्रैसिंग कर उनके संपर्क में आनेवालों की जांच हो रही है. सचिव का अनुमान है कि 21 जुलाई के बाद मरीज मिलने की संख्या में कमी आ सकती है.

राज्य में जांच केंद्र व उनकी जांच क्षमता/प्रतिदिन

रिम्स, रांची 1500 सैंपल

एमजीएम, जमशेदपुर 800 से 1000 सैंपल

पीएमसीएच, धनबाद 500 से 700 सैंपल

आरोग्यशाला, इटकी 500 से 700 सैंपल

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज 350 से 700 सैंपल

सभी 24 जिलों की ट्रूनेट मशीन 1200 से 1500 सैैंपल

निजी लैब करीब 1000 सैंपल

जांच और संक्रमितों की संख्या

तिथि जांच मरीज

16 जून 2182 34

20 जून 2172 62

25 जून 2431 46

30 जून 3051 35

04 जुलाई 2783 51

10 जुलाई 3899 156

15 जुलाई 6439 330

16 जुलाई 6942 229

16 जून तक राज्य में प्रतिदिन होती थी 2100 तक सैंपलों की जांच

अब 7,000 तक हो रही

16 जून को मिले थे 34 पॉजिटिव

तब तक कुल संक्रमित थे 1839

आज कुल 4,805 हुए

कोरोना से फिर पांच मौत 312 नये पॉजिटिव मिले : झारखंड में शुक्रवार को भी पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 47 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, शुक्रवार को राज्य में 312 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 5117 संक्रमित मिल चुके हैं. शुक्रवार को 64 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक कुल 2577 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 2494 हो गये हैं.

शुक्रवार को पू सिंहभूम, गोड्डा, हजारीबाग, रांची और रामगढ़ के एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी है. जमशेदपुर में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह एएसआइ है. वहीं, रांची के पारस अस्पताल में बेड़ो के 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. वह टीबी का मरीज था. शुक्रवार को रांची से 60, चतरा से 57, लातेहार से 42, गढ़वा से 23, प सिंहभूम से 23, साहिबगंज से 22, पू सिंहभूम से 17, बोकारो से 15, गिरिडीह से 10, धनबाद से छह, रामगढ़ से पांच, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला व दुमका से चार-चार, पाकुड़ से तीन, हजारीबाग से दो, देवघर, जामताड़ा व कोडरमा से एक-एक मरीज मिले हैं.

साहिबगंज में मिले 18 मरीजों में रेलवे कर्मी से लेकर रेल पुलिस तक शामिल हैं : 64 मरीज स्वस्थ हुए : शुक्रवार को 64 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. इनमें चतरा से 11, लातेहार से 11, देवघर से सात, कोडरमा से छह, दुमका से छह, पू सिंहभूम से छह, हजारीबाग से चार, पलामू से चार, प सिंहभूम से चार, रामगढ़ से दो व सरायकेला से तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं.

5137 सैंपल की हुई जांच : झारखंड में शुक्रवार को 4878 सैंपल लिये गये और 5137 सैंपलों की जांच हुई. राज्य में अब तक दो लाख 21 हजार 154 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से दो लाख आठ हजार 492 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 12662 सैंपल बैकलॉग में हैं.

5000 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या : शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार से शहर की नौ सेनेटरी वेयर दुकानें अगली सूचना तक बंद रहेंगी. रांची सेनेटरी वेयर मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है.

Post by : Pritish Sahay

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें