![बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के झारखंड, बंगाल, बिहार समेत कई ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की रेड 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/85d1c2fd-371a-4b40-a6c6-59e2b02794b8/it_raid_in_giridih_jharkhand_balmukund_sponge_iron_factory_news_today.jpg)
झारखंड के गिरिडीह जिला में स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के मालिक के घर और दफ्तर समेत तीन राज्यों में कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी है. कंपनी के झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल स्थित ठिकानों पर एक साथ रेड की गयी है. कार्रवाई करने पहुंची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम में बंगाल और अन्य राज्यों के पदाधिकारी भी शामिल हैं. आईटी की टीम सारे कागजात खंगालने में जुटी है.
![बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के झारखंड, बंगाल, बिहार समेत कई ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की रेड 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/746bcb00-fd57-4180-91c9-47f1f91242c5/it_raid_in_giridih_jharkhand_balmukund_sponge_iron_factory_news.jpg)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरिडीह जिले के औद्योगिक क्षेत्र के मंझलाडीह चतरो स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के झारखंड, बिहार, बंगाल समेत कई ठिकानों पर बुधवार (30 नवंबर 2022) की सुबह से ही आईटी टीम छापेमारी कर रही है. इस टीम में बंगाल और अन्य राज्यों के पदाधिकारी व कर्मी भी शामिल हैं.
![बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के झारखंड, बंगाल, बिहार समेत कई ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की रेड 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/7018b593-d828-4c92-b0ab-8585fce0ddc7/it_raid_in_giridih_jharkhand_balmukund_sponge_iron_factory.jpg)
बताया गया कि सुबह करीब 6 बजे अचानक आईटी की टीम बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री, फैक्ट्री के मालिक के घर, दफ्तर समेत अलग-अलग कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने पहुंची. फिलहाल अभी जहां-जहां छापेमारी चल रही है, उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. न तो किसी भी व्यक्ति को परिसर के अंदर जाने की अनुमति है, न ही अंदर से किसी को बाहर निकलने का परमिशन.
![बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के झारखंड, बंगाल, बिहार समेत कई ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की रेड 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/1d49a4b5-4fc3-4edc-99b6-f73e6abd2965/it_raid_at_giridih_jharkhand_balmukund_sponge_iron_factory_news_today.jpg)
जानकारी के अनुसार, आईटी की टीम को सूचना मिली थी कि बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री ने बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है. इसी के बाद आईटी की टीम कार्रवाई करने गिरिडीह पहुंची है. सूत्रों की मानें, तो आईटी की टीम बालमुकुंद आयरन फैक्ट्री के बंगाल और बिहार के भी कुछ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है. फिलहाल आज सुबह से गिरिडीह में अलग-अलग ठिकानों पर कागजात खंगालने में जुटी हुई है.
गिरिडीह से मृणाल सिन्हा की रिपोर्ट