![Photos: नोएडा में लेना है राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद तो चले आइए ‘चोखी हवेली’, जानें लोकेशन और थाली की कीमत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/02890880-6238-4442-ae1f-05579d072c4c/___1_.jpg)
Chokhi Haveli: अगर आप नोएडा में रहते हैं और राजस्थानी फ्लेवर का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे उन जगहों के बारे में जहां पर जाकर आप राजस्थान के खानों का स्वाद ले सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
![Photos: नोएडा में लेना है राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद तो चले आइए ‘चोखी हवेली’, जानें लोकेशन और थाली की कीमत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f3de5ea2-6184-45c0-9896-2091aca63dca/____1_.jpg)
चोखी हवेली
दरअसल नोएडा के सेक्टर 33 ए स्थित में ‘चोखी हवेली’ है. जहाँ कई तरह के भारतीय व्यंजन मिलते हैं. यहां पहुंचते ही आपको राजस्थान के किसी गांव जैसी फीलिंग आएगी. चोखी हवेली पूरी तरह से राजस्थानी थीम पर बनाया गया है. यहां आपको राजस्थानी चौपाल मिलेगी. जहां लोक गायक द्वारा गए जाने वाले गाने और संगीत आपका दिल जीत लेगा. शाम होती ही यहां लोगों की भीड़ लग जाती है.
Also Read: Darjeeling Famous Places: दार्जिलिंग में घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है, इन जगहों पर सैर करना न भूलें![Photos: नोएडा में लेना है राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद तो चले आइए ‘चोखी हवेली’, जानें लोकेशन और थाली की कीमत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/db78f584-f284-4457-8ec4-fa3264621af4/____1_.jpg)
चोखी हवेली में क्या-क्या है
नोएडा में मौजूद चोखी हवेली में आपको ज्योतिष मिल जाएंगे. जहां आप अपने भविष्य और वर्तमान के बारे में पूंछ सकते है. इसके अलावा यहां मेंहदी लगाने वाले और जादूगर, कटपुतली डांस कला, वाइस्कोप और राजस्थानी नृत्य भी देखने को मिल जाएगा.
![Photos: नोएडा में लेना है राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद तो चले आइए ‘चोखी हवेली’, जानें लोकेशन और थाली की कीमत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/188ce409-6188-4a37-b795-6262021dc180/chokhi_haveli_noida_photo_2__1_.jpg)
चोखी हेवली का मेन्यू
चोखी हवेली में आपको बड़ों की थाली 590 रुपए और बच्चो की थाली 425 रुपए की है. जिसमें 20 से भी ज्यादा व्यंजन खाने को मिलेंगे. इसमें से आपको राजस्थान का मशहूर दाल बाटी चूरमा समेत जलेवी, मोंठ-बाजरे की खिचड़ी, बाजरा और गेंहू की सादा रोटी, पनीर, बेसन का गट्टा, मिक्सबेज, कड़ी, पापड़, सलाद, अचार, लहसुन की चटनी आदि मिल जाएगा
Also Read: भारत में बर्फबारी के लिए मशहूर हैं ये जगहें, ठंड में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर जाएं घूमने, देखें List