![नवंबर में लेना है बर्फबारी का आनंद तो भारत की इन जगहों पर पहुंचें, विदेशी भी आते हैं इस जन्नत का लुत्फ उठाने 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/60ac4fb1-909b-4d83-a99c-707c51e23711/___1_.jpg)
Snowfall Places In India: अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं तो आपको हम इस आर्टिकल में उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप इस साल सर्दियों में जा सकते हैं. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे स्नोफॉल यानी बर्फबारी पसंद नहीं होगा. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोग स्नोफॉल का आनंद लेने आते हैं. आइए जानते हैं नवंबर के महीने में बर्फबारी के लिए कौन सा जगह बेस्ट है.
![नवंबर में लेना है बर्फबारी का आनंद तो भारत की इन जगहों पर पहुंचें, विदेशी भी आते हैं इस जन्नत का लुत्फ उठाने 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/faf7a10b-8b6b-4a92-aef8-bca924ec17a4/___1_.jpg)
कुल्लू-मनाली-शिमला
नवंबर का महीना शुरू हो गया है और भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां बर्फबारी शुरू होने लगी है. अगर आप भी स्नोफॉल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुल्लू-मनाली, शिमला या डलहौजी जैसी जगहों पर जा सकते हैं. ये जगहें ठंड में जन्नत से कम नहीं है. सर्दियों के मौसम इन जगहों पर जाना बेस्ट होता है.
![नवंबर में लेना है बर्फबारी का आनंद तो भारत की इन जगहों पर पहुंचें, विदेशी भी आते हैं इस जन्नत का लुत्फ उठाने 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/df64d15d-5fdf-4669-a985-475f93f0dc97/___1_.jpg)
उत्तराखंड, मसूरी, नैनीताल
स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए नवंबर का महीना सबसे बेस्ट माना गया है. अगर आप इस इस साल बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो उत्तराखंड, नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा या मुनस्यारी जा सके हैं. इन जगहों पर बर्फबारी का आनंद लेने विदेश से भी लोग आते हैं.
Also Read: PHOTOS: भारत नहीं ये हैं दुनिया के पांच सबसे पुराने मेट्रो स्टेशन, जहां हर रोज लाखों लोग करते हैं सफर![नवंबर में लेना है बर्फबारी का आनंद तो भारत की इन जगहों पर पहुंचें, विदेशी भी आते हैं इस जन्नत का लुत्फ उठाने 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/38b9ad4d-2e65-4f67-8244-92a0d955cc79/____1_.jpg)
रोहतांग दर्रा
अगर आप स्नोफॉल का आनंद लेने के लिए जगह खोज रहे हैं तो रोहतांग दर्रा जा सकते हैं. यह जगह नवंबर से ही बर्फ से ढक जाता है. भारत के सबसे ऊंची जगहों में शामिल रोहतांग दर्रा है. अगर आपको अपने लाइफ में जन्नत देखना है तो यहां जा सकते हैं.
![नवंबर में लेना है बर्फबारी का आनंद तो भारत की इन जगहों पर पहुंचें, विदेशी भी आते हैं इस जन्नत का लुत्फ उठाने 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ce894550-eee6-4e2a-a5ef-7e51fa507219/____1_.jpg)
लाचुंग
सिक्किम में स्थित लाचुंग नवंबर के महीने में बेहद खूबसूरत दिखता है. यह जगह इन दिनों बर्फ की चादरों से ढक जाती है. यह हिल स्टेशन सर्दियों के मौके में किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. न केवल भारत के बल्कि विदेश से भी लोग यहां घूमने आते हैं.
Also Read: PHOTOS: भारत के इस शहर में मिलती है सबसे सस्ती वाइन, दूर-दूर से आते हैं लोग पीने के लिए